Saturday 3 November 2018

आप जानते हैं हमारे देश में उपभोक्ता के अधिकार कौनसे हैं? – What is Consumer Rights in India आपको बता दें कि उपभोक्ता के अधिकार के तहत गुणवत्ता, क्षमता, मात्रा, शुद्धता, मूल्य और माल या सेवाओं के मानक के बारे में जानकारी रखने के अधिकार होते हैं। इसलिए अगर आप कोई वस्तु खरीद रहे हैं तो इन तत्वों को गहराई से देख लें और अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी आपको दिख रही है तो आप उपभोक्ता के अधिकार के लिए लड़ भी सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको उपभोक्ता के सभी अधिकारों की जानकारी होगी तो आप धोखाधड़ी से भी बच सकेंगे। इसलिए हर उपभोक्ता के लिए इन अधिकारों को जानना बेहद जरूरी है। हालांकि उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए भारत में मजबूत और स्पष्ट कानून हैं। भारत में उपभोक्ता अधिकारों – Consumer Rights in India की रक्षा के लिए लागू किए गए अलग-अलग कानूनों में से सबसे महत्वपूर्ण उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 है। इसके मुताबिक कोई व्यक्ति जो अपने इस्तेमाल के लिये सामान अथवा सेवाएं खरीदता है, वह उपभोक्ता है। विक्रेता की अनुमति में से ऐसे सामान/सेवाओं का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति भी उपभोक्ता है। इसिलए हम में से हर कोई किसी न किसी रूप में उपभोक्ता ही है।

No comments:

Post a Comment