Saturday 31 December 2016

*आज है 2016 का आखिरी दिन* ☀धन्यवाद उन लोगों का जो मुझसे प्यार करते हैं क्योंकि उन्होंने मेरा दिल बड़ा कर दिया.. ☀धन्यवाद उन लोगों का जो मेरे लिए परेशान हुए..... और मुझे बताया कि दरअसल वो मेरा बहुत ख्याल रखते हैं.. ☀धन्यवाद उन लोगों का जिन्होंने मुझे अपना बना के छोड़ दिया और मुझे एहसास दिलाया कि दुनिया में हर चीज़ अंतिम नही होती.. ☀धन्यवाद् उन लोगों का जो मेरी ज़िन्दगी में शामिल हुए और बना दिया ऐसा जैसा मैंने सोचा भी नही था.. ☀धन्यवाद मेरे उन सभी दोस्तों का जो कल आज और कल सदा मेरे साथ थे, साथ हैं और हमेशा रहेंगे भी.. ☀धन्यवाद् Allah का जिन्होंने मुझे इन सभी हालातों का सामना करने की हिम्मत दी.. *अलविदा 2016* *स्वागत 2017*

Monday 26 December 2016

रोचक जानकारी # 1. विश्व का सबसे अमीर देश स्विटजरलैंड है। 2. सऊदी अरब मेँ एक भी नदी नही है। 3. विश्व का सबसे दानी आदमी अमेरिका का राकफेलर है जिसने अपने जीवन मेँ सार्वजनिक हित के लिए 75 अरब रुपए दान मेँ दे दिए। 4. सबसे महँगी वस्तु यूरेनियम है। 5. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया मेँ आयार्स नामक पहाडी प्रतिदिन अपना रंग बदलती है। 6. विश्व मेँ रविवार की छुट्टी 1843 से शुरु हुई थी। 7. सारे संसार मेँ कुल मिलाकर 2792 भाषाएँ हैं। 8. फ्रांस ऐसा देश है जहां मच्छर नहीं होते हैं। 9. दक्षिण अफ्रिक में कोबरा नामक वृक्ष के पास इंसान के जाते ही उसकी डालियाँ उसे जकड लेती है और तब तक नही छोड़ती जब तक वो प्राण ना त्याग दे । 10. नार्वे देश में सूरज आधी रात में चमकता हैं। .............. 🌍विश्व कासामान्य ज्ञान🌍 🌍 विश्व में भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतन्त्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है? 👍:- कोरिया में 🌍 विश्व का ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ? 👍:- नेपाल 🌍 yy पुराना समाचार पत्र कौन सा है? 👍:- स्वीडन आफिशियल जनरल (1645 में प्रकाशित) वि🌍 विश्व में कुल कितने देश हैं? 👍:- 353 🌍 विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता? 👍:- ग्रेट ब्रिटेन 🌍 विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है? 👍:- अलमल्विया (इराक) 🌍 विश्व का किस देश में कोई भी मंदिर-मस्जिद नहीं है? 👍:- सउदी अरब 🌍 विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है? 👍:- प्रशांत महासागर 🌍 विश्व में सबसे बड़ी झील कौन सी है? 👍:- केस्पो यनसी (रूस में) 🌍 विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है? 👍:- एशिया 🌍 विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन सी है? 👍:- ग्रेट वाल ऑफ़ चायना (चीन की दीवार) 🌍 विश्व में सबसे कठोर कानून वाला देश कौन सा है? 👍:- सउदी अरब 🌍 विश्व के किस देश में सफेद हाथी पाये जाते हैं? 👍:- थाईलैंड 🌍 विश्व में सबसे अधिक वेतन किसे मिलता है? 👍:- अमेरिका के राष्टपति को 🌍 विश्व में किस देश के राष्टपति का कार्यकाल एक साल का होता है? 👍:- स्विट्जरलैंड 🌍 विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन सी है? 👍:- नील नदी(6648 कि.मी.) 🌍 विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है? 👍:- सहारा (84,00,000 वर्ग कि.मी., अफ्रीका में) 🌍 विश्व की सबसे मँहगी वस्तु कौन सी है? 👍:- यूरेनियम 🌍 विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है? 👍:- संस्कृत 🌍 शाखाओं की संख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? 👍:- भारतीय स्टेट बैंक 🌍 विश्व का ऐसा कौन सा देश है जिसने कभी किसी युद्ध में भाग नहीं लिया? 👍:- स्विट्जरलैंड 🌍 विश्व का का कौन सा ऐसा देश है जिसके एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है? 👍:- रूस 🌍 विश्व का सबसे बड़ा एअरपोर्ट कौन सा है? 👍:- टेक्सास का फोर्थ बर्थ (अमेरिका में) 🌍 विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन सा है? 👍:- टोकियो 🌍 विश्व की लम्बी नहर कौन सी है? 👍:- स्वेज नहर (168 कि.मी. मिस्र में) 🌍 विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन सा है? 👍 :- महाभारत. Forwarded msg कुछ रोचक जानकारी क्या आपको पता है ? 1. 📚 चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है, दर्द तुरंत कम हो जाता है... 2. 📚 जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है... 3.📚 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात समझ नही आती... 4.📚 बतक अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैंजबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता.... 5.📚 कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता... 6.📚 स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादा तर अपने आप से बातें करते हैं... 7.📚 सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास ठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है... 8.📚 जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम बार जागते हैं या बिल्कुल नही जागते... 9.📚 फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई कालेज डिगरी नही है... 10.📚 आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप नही बना सकता आप जो भी चेहरे सपनों में देखते हैं वो जिदंगी में कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके होते हैं... 11.📚 अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो... 12.📚 दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है..... 13.📚 85% लोग सोने से पहले वो सब सोचते हैं जो वो अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं... 14.📚 खुश रहने वालों की बजाए परेशान रहने वाले लोग ज्यादा पैसे खर्च करते हैं... 15.📚 माँ अपने बच्चे के भार का तकरीबन सही अदांजा लगा सकती है जबकि बाप उसकी लम्बाई का... 16.📚 पढना और सपने लेना हमारे दिमाग के अलग-अलग भागों की क्रिया है इसी लिए हम सपने में पढ नही पाते... 17.📚 अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर हो तो वो कार से दुगुनी तेजी से दौडेगी... 18.📚 आप सोचना बंद नही कर सकते..... 19.📚 चींटीयाँ कभी नही सोती... 20.📚 हाथी ही एक एसा जानवर है जो कूद नही सकता... 21.📚 जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मासपेशी है... 22.📚 नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पाँव पहलेरखा था उस समय उसका दिल 1 मिनट में 156 बार धडक रहा था... 23.📚 पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण पर्वतों का 15,000मीटर से ऊँचा होना संभव नही है... 23.📚 शहद हजारों सालों तक खराब नही होता.. 24.📚 समुंद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है... 25.📚 कुछ कीडे भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते है.... 26.📚 छींकते वक्त दिल की धडकन 1 मिली सेकेंड के लिए रूक जाती है... 27.📚 लगातार 11 दिन से अधिक जागना असंभव है... 28.📚 हमारे शरीर में इतना लोहा होता है कि उससे 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है..... 29.📚 बिल गेट्स 1 सेकेंड में करीब 12,000 रूपए कमाते हैं... 30.📚 आप को कभी भी ये याद नही रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था... 31.📚 हर सेकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है... 32.📚 कंगारू उल्टा नही चल सकते... 33.📚 इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन से आती है... 34.📚 एक गिलहरी की उमर,, 9 साल होती है... 35.📚 हमारे हर रोज 200 बाल झडते हैं... 36.📚 हमारा बांया पांव हमारे दांये पांव से बडा होता हैं... 37.📚 गिलहरी का एक दांत हमेशा बढता रहता है.... 38.📚 दुनिया के 100 सबसे अमीर आदमी एक साल में इतना कमा लेते हैं जिससे दुनिया की गरीबी 4 बार खत्म की जा सकती है... 39.📚 एक शुतुरमुर्ग की आँखे उसके दिमाग से बडी होती है... 40.📚 चमगादड गुफा से निकलकर हमेशा बांई तरफ मुडती है... 41.📚 ऊँट के दूध की दही नही बन सकता... 42.📚 एक काॅकरोच सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जिवित रह सकता है... 43.📚 कोका कोला का असली रंग हरा था... 44.📚 लाइटर का अविष्कार माचिस से पहले हुआ था... 45.📚 रूपए कागज से नहीं बल्कि कपास से बनते है... 46.📚 मनुष्य के दिमाग में 80% पानी होता है. 47.📚 मनुष्य का खून 21 दिन तक स्टोर किया जा सकता है... 48.📚 फिंगर प्रिंट की तरह मनुष्य की जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं...

Sunday 25 December 2016

वही करता और वही करवाता है , क्यूँ बंदे तू इतराता है , इक सॉस भी नहीं है तेरे बस की वही सुलाता और जगाता है . दिल मे हो सच्चाई, चेहरे पर हो मुस्कान, करे जो औरों सम्मान, वही है अच्छा ईनसान ।

"भ्रष्ट राजनेताओं, लुच्चे, लफ़ंगों" से देश को छुटकारा कब मिलेगा?" जवाब "बहुत कठिन है.. क्योंकि प्रश्न राजनेताओं से छुटकारे का नही है, प्रश्न तो तुम्हारे अज्ञान के मिटने का है. तुम जब तक अज्ञानी हो, कोई न कोई तुम्हारा शोषण करता रहेगा. कोई न कोई तुम्हें चूसेगा. पंडित चूसेंगे, पुरोहित चूसेंगे, मौलाना चूसेंगे,राजनेता चूसेंगे. तुम जब तक जाग्रत नही होगे, तब तक लुटोगे ही. फिर किसने लूटा, क्या फर्क पड़ता है ? किस झण्डे की आड़ में लुटे, क्या फर्क पड़ता है.. समाजवादियों से लुटे कि साम्यवादियों से.. क्या फर्क पड़ता है. तुम लुटोगे ही.. बस, लुटेरों के नाम बदलते रहेंगे और तुम लुटते रहोगे. यह मत पूछो कि राजनीतिक लुच्चों-लफंगों से देश को छुटकारा कब मिलेगा. यह प्रश्न अर्थहीन है. यह पूछो कि मै कब इतना जाग सकूँगा कि झूठ को झूठ की तरह पहचान सकूँ और जब तक सारी मनुष्य जाति झूठ को झूठ की भाँति नही पहचानती, तब तक छुटकारे का कोई उपाय नही है.

Saturday 17 December 2016

*Where is the Ummah*? WHERE IS HUMANITY? A daughter hugs her parents lifeless bodies as her heart and soul break at the thought of being an orphan.. A mother begs her 2 year old baby to wake up from his intense slumber,she shakes his tiny body vigorously shouting out his name alas his soul has already departed. A sister begs the soldiers not to shoot her innocent brother as they drag him off to prison. A wife trembles in fear and covers the ears of her children as she hears the terrifying last screams of her husband being tortured by soldiers in their own home. A little girl covered in sorrow searches the streets alone and scared looking for her parents or just somebody to rescue her. A young woman screams for help as the soldiers drag her to their camps. She prays for death to overcome her as she knows the soul shattering fate that awaits her. A child kisses his mother's forehead for last time before she is buried. He begs her to come back and promises never to be naughty again. A granny helplessly gives the last piece of bread to her youngest orphan grandchild and promises the others a warm meal in the morning. She hides her tears as she knows she can not fulfil that promise. Where is the humanity,love and unity of the Ummah??? Sorry we are far too busy : Too busy being judgemental towards each other. Too busy being jealous over each others blessings. Too busy breaking family ties. Too busy gossiping and sowing enemity amongst ourselves. Too busy chasing after this material world. Too busy preparing gourmet meals. Too busy taking selfies and looking for pokemons. Too busy trying to out do and out match each other. Too busy colour co coordinating our face to match our clothes. Too busy living our lives to even lift our hands and make dua... for you. MAKE DU'A When we look at the on going conflict, one cannot help but feel like a helpless onlooker. We don't have financial or political power, but we do have one thing, the power of which we can NEVER underestimate - du'a. The last third part of the night, just before fajr, is du'a acceptance time - we therefore encourage you all to wake up for tahajjud *tonight*, even if you don't normally - just to pray two rakaat and make du'a in its sujood for the people suffering all over the world. Share this - how beautiful would it be if the whole ummah were awake tonight in their homes, calling upon Allah for their safety and save humanity.

Wednesday 14 December 2016

*मुस्लीमांसह / जैन / बौद्ध अल्पसंख्याकांना संरक्षण देणारा अॅट्रोसिटी कायदा संमत* नागपूर : राज्यातील मुस्लिमांसह इतर अल्पसंख्याकांच्या संरक्षणासाठी राज्य सरकारने विशेष कायदा मंजूर केला आहे. अल्पसंख्याकांना संरक्षण देणारा अॅट्रोसिटी कायद्याला मान्यता देण्यात आली आहे. या कायद्यातील काही तरतूदींमुळे हिंदुत्त्ववादी संघटनांच्या भुवया उंचवण्याची शक्यता आहे. अल्पसंख्याक व्यक्तीला घर नाकारलं किंवा नोकरीवर ठेवण्यास नकार दिला, तसंच अल्पसंख्याक समाजातील विद्यार्थ्यांना प्रवेश नाकारला तर दोषी व्यक्तीला सहा महिने ते पाच वर्षांचा तुरुंगवास भोगावा लागू शकतो. राज्यातील अल्पसंख्याकांवरील वाढत्या अत्याचाराच्या पार्श्वभुमीवर हा कायदा संमत करण्यात आला आहे. यापूर्वी हा कायदा फक्त अनुसूचित जातीतील व्यक्तींसाठी होता. मात्र आता यात अल्पसंख्याकांचाही समावेश करण्यात आला आहे. अल्पसंख्याक समाज अत्याचार प्रतिबंध अधिनियम २०१५ ६ महिने ते ५ वर्षांचे तुरुंगवास — १) अल्पसंख्याक समाजातील व्यक्तीला खाणे योग्य नसलेली वस्तू खाण्यास / पिण्यास बाध्य करणे…. २) त्यांच्या निवासात अपमान करण्याच्या उद्दिष्टाने केर कचरा टाकणे, विष्ठा किंवा पशुचे अंग टाकणे… ३) अंगावरील कपडे फाडणे, धिंड काढणे, जमीन बळकावणे, हक्काच्या जमीन किंवा पाणी साठ्याचा वापर न करू देणे… ४) अल्पसंख्याक समाजातील व्यक्तीला विशिष्ट व्यक्ती किंवा पक्षाला मतदान करण्यास भाग पाडणे… ५) अल्पसंख्याक समाजातील व्यक्तीच्या विरोधात खोटा दावा दाखल करणे, खोटी फौजदारी प्रक्रिया सुरु करणे… ६) अल्पसंख्याक समाजातील व्यक्तीविरोधात सरकारी अधिकाऱ्याला खोटी माहिती पुरवून कारवाई करण्यास भाग पाडणे… ७) अल्पसंख्याक समाजातील स्त्रीची अप्रतिष्ठा होईल असे कृत्य करणे… ८) अल्पसंख्याक आहे म्हणून घर भाड्यावर न देणे, नोकरीवर न ठेवणे, शिक्षण संस्थेत प्रवेश न देणे… ९) अल्पसंख्याक समाजातील शिक्षण संस्थेत अल्पसंख्याक नसलेल्या विद्यार्थ्याच्या प्रवेशासाठी दडपण आणणे… १०) गावातील असुरक्षित वातावरणामुळे अल्पसंख्याक व्यक्तीला घर किंवा गाव सोडण्यास बाध्य करणे… याच कायद्यात बहुसंख्याक समाजातील दोषी व्यक्तीला जन्मठेप आणि मृत्यूदंडाची ही तरतूद आहे… १) जन्मठेप – अल्पसंख्याक व्यक्तीच्या विरोधात तिला देहदंड होऊ शकेल अशी खोटी तक्रार किंवा साक्ष दिली आणि दिलेली तक्रार किंवा साक्ष खोटी असल्याचे सिद्ध झाल्यास खोटी तक्रार किंवा साक्ष देणारऱ्या व्यक्तीला जन्मठेपेची शिक्षा होईल… २) मृत्युदंड – अल्पसंख्याक व्यक्तीला मृत्युदंड झाले आणि त्यासाठी कारणीभूत असलेली तक्रार किंवा साक्ष खोटी असल्याचे सिद्ध झाल्यास खोटी तक्रार किंवा साक्ष देणारऱ्या व्यक्तीला मृत्युदंड दिले जाइल…. एवढेच नाही तर अल्पसंख्याक समाजातील व्यक्तीच्या मालमत्ता किंवा घरास खोडसाळपणाने आग लावल्यास ७ वर्ष तुरुंगवासाची तरतूद आहे,-.

Friday 9 December 2016

एक जवान बेटे ने घर में टीवी पर जब देश के बडे नेता का ये भाषण सुना कि 60 वर्षो से सत्ताधारी सरकारों ने कुछ नही किया उन्होंने देश को लूटने का ही काम किया तब उस बेटे ने अपने पिता से पूछा की पापा क्या ये सत्य हे? क्या देश की जनता मुर्ख थी ?जो मतदान पूर्वक ऐसी सरकारे चुनती रही अगर सत्ताधारी प्रमुख ऐसे भ्रष्ट थे तो उनको सजा क्यों नही मिली? क्यों आजतक हम इन्हें महापुरुषो में गिनते हे ? बेटे के ऐसे सवाल पर पिता ने कहा की बेटा इसकी हकीकत जाननी हे तो एक काम करते हे अपने पूरे परिवार के सदस्य कल बिजली, वाहन,मोबाइल ,गैस रहित मनाएंगे और इनसे सम्बन्धित किसी भी वस्तु का प्रयोग नही करेंगे अगले दिन प्रातः घर की महिलाएं कुए से पानी लाई ,थके हाल लकड़ी जलाकर चूल्हे से खाना बनाया , पैदल ही 1 किमी दूर दूकान पर धंधा करने गए ,बिना पंखे के गर्मी में बेहाल दूकान में व्यापार किया ,आवश्यक होने पर भी व्यापारी और ग्राहक से बात करने मोबाइल का प्रयोग नही कर पाए ,रात को पैदल ही थके थके घर आये ,घर की महिलाए दिनभर काम करके गर्मी में चूल्हे पर खाना बनाकर लतपथ हो गयी थी फिर लालटेन की रौशनी में सबने खाना खाया अंत में टीवी बन्द होने से जल्दी जब सोने गये लेकिन गर्मी में बिना पंखे की नींद नही आयी तब घर के सभी सदस्य बोले पापा जी ऐसी जिंदगी तो अब एक पल भी ओर नही जी सकते आगे कभी ऐसा प्रयोग नही करवाना तब पापा बोले -बेटा तुम एक दिन में ही इतने अधीर हो गए तो सोचो आज से 50-60 वर्ष पूर्व तुम्हारे बाप-दादा ऐसी ही जिंदगी जीते थे लेकिन ये आज की जो इतनी सुविधाओं की जिंदगी देख रहे हो वो हमारी चाहत,मेहनत और 60 वर्षो में देश की सत्ताधारी सरकारों के प्रयासो से प्राप्त हुई हे सड़के,बिजली,हॉस्पिटल,स्कुल,गैस चूल्हे,दूरसंचार फोन की सुविधाए सब विभिन्न सरकारी प्रयासों से सम्भव हुई है पिता की बाते सुनकर बेटा बोला -की पापा 60 वर्षो में हमारी जिंदगी इतनी बदली अपना देश इतना बदला तो ये ऐसा क्यों बोलते हे, पापा बोले- बेटा ये उनकी अज्ञानता और अहंकार हे मे जो बता रहा हु वो 60 वर्षो का अनुभव है जिसने इस भारत की विकास यात्रा को देखा हे जो की सत्य है

Tuesday 6 December 2016

*Supreme Court Judgement on Transfer of Flat to Nominee* Land Mark Judgement: Nominee of Deceased Member is absolutely entitled for the Ownership by transfer, Co-op. Soc can't challenge the right of Nominee a settled Law of the land. No legal heirship, court order or succession certificate is required. Please circulate, important for society members and office bearers. Reference: http://supremecourtofindia.nic.in/FileServer/2016-04-19_1461073219.pdf

उम्र भर यही गलती करते रहे...धूल थी चेहरे पे,और हम आइना साफ करते रहे… *कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी* *कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी।* *न पूर्ण विराम सुख में,* *न पूर्ण विराम दुःख में,* *बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।* *प्यार की डोर सजाये रखो,* *दिल को दिल से मिलाये रखो,* *क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,* *मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से* *रिश्तों को बनाए रखो* 🌹🙏🏻😊सुप्रभात😊🙏🏻 🌹

*_Life is too short to wake up with regrets._* *_Love the people who treat you right & forget those who dont._* *_Believe that everything happens for a reason._* *_If you get a chance, take it. if it changes your life, let it._* *_Nobody said life would be easy, they just promised it would be worth it!..._* *😊gud morning😊*

Sunday 4 December 2016

कुछ हँस के बोल दिया करो, कुछ हँस के टाल दिया करो, यूँ तो बहुत परेशानियां है तुमको भी मुझको भी, मगर कुछ फैंसले वक्त पे डाल दिया करो, न जाने कल कोई हंसाने वाला मिले न मिले.. इसलिये आज ही हसरत निकाल लिया करो !! समझौता करना सीखिए.. क्योंकि थोड़ा सा झुक जाना किसी रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़ देने से बहुत बेहतर है ।।। किसी के साथ हँसते-हँसते उतने ही हक से रूठना भी आना चाहिए ! अपनो की आँख का पानी धीरे से पोंछना आना चाहिए ! रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा मान अपमान ? बस अपनों के दिल मे रहना आना चाहिए...! 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐🎓 सभी दोस्तों को समर्पित .......🙏👑

🏻 डीआईजी नवनीत सिकेरा ने एक *बेहद मार्मिक स्टोरी* पोस्ट की। एक *जज अपनी पत्नी को क्यों दे रहे हैं तलाक???*। *""रोंगटे खड़े"" कर देने वाली स्टोरी* को जरूर पढ़े और लोगों को शेयर करें। ⚡कल रात एक ऐसा वाकया हुआ जिसने मेरी *ज़िन्दगी के कई पहलुओं को छू लिया*. करीब 7 बजे होंगे, शाम को मोबाइल बजा । उठाया तो *उधर से रोने की आवाज*... मैंने शांत कराया और पूछा कि *भाभीजी आखिर हुआ क्या*? उधर से आवाज़ आई.. *आप कहाँ हैं??? और कितनी देर में आ सकते हैं*? मैंने कहा:- *"आप परेशानी बताइये"*। और "भाई साहब कहाँ हैं...?माताजी किधर हैं..?" "आखिर हुआ क्या...?" लेकिन *उधर से केवल एक रट कि "आप आ जाइए"*, मैंने आश्वाशन दिया कि *कम से कम एक घंटा पहुंचने में लगेगा*. जैसे तैसे पूरी घबड़ाहट में पहुँचा; देखा तो भाई साहब [हमारे मित्र जो जज हैं] सामने बैठे हुए हैं; *भाभीजी रोना चीखना कर रही हैं* 12 साल का बेटा भी परेशान है; 9 साल की बेटी भी कुछ नहीं कह पा रही है। मैंने भाई साहब से पूछा कि *""आखिर क्या बात है""*??? *""भाई साहब कोई जवाब नहीं दे रहे थे ""*. फिर भाभी जी ने कहा ये देखिये *तलाक के पेपर, ये कोर्ट से तैयार करा के लाये हैं*, मुझे तलाक देना चाहते हैं, मैंने पूछा - *ये कैसे हो सकता है???. इतनी अच्छी फैमिली है. 2 बच्चे हैं. सब कुछ सेटल्ड है. ""प्रथम दृष्टि में मुझे लगा ये मजाक है""*. लेकिन मैंने बच्चों से पूछा *दादी किधर है*, बच्चों ने बताया पापा ने उन्हें 3 दिन पहले *नोएडा के वृद्धाश्रम में शिफ्ट* कर दिया है. मैंने घर के नौकर से कहा। मुझे और भाई साहब को चाय पिलाओ; कुछ देर में चाय आई. भाई साहब को *बहुत कोशिशें कीं चाय पिलाने की*. लेकिन उन्होंने नहीं पी और कुछ ही देर में वो एक *"मासूम बच्चे की तरह फूटफूट कर रोने लगे "*बोले मैंने 3 दिन से कुछ भी नहीं खाया है. मैं अपनी 61 साल की माँ को कुछ लोगों के हवाले करके आया हूँ. *पिछले साल से मेरे घर में उनके लिए इतनी मुसीबतें हो गईं कि पत्नी (भाभीजी) ने कसम खा ली*. कि *""मैं माँ जी का ध्यान नहीं रख सकती""*ना तो ये उनसे बात करती थी और ना ही मेरे बच्चे बात करते थे. *रोज़ मेरे कोर्ट से आने के बाद माँ खूब रोती थी*. नौकर तक भी *अपनी मनमानी से व्यवहार करते थे* माँ ने 10 दिन पहले बोल दिया.. बेटा तू मुझे *ओल्ड ऐज होम* में शिफ्ट कर दे. मैंने बहुत *कोशिशें कीं पूरी फैमिली को समझाने की*, लेकिन *किसी ने माँ से सीधे मुँह बात नहीं की*. *जब मैं 2 साल का था तब पापा की मृत्यु हो गई थी दूसरों के घरों में काम करके *""मुझे पढ़ाया. मुझे इस काबिल बनाया कि आज मैं जज हूँ""*. लोग बताते हैं माँ कभी दूसरों के घरों में काम करते वक़्त भी मुझे अकेला नहीं छोड़ती थीं. *उस माँ को मैं ओल्ड ऐज होम में शिफ्ट करके आया हूँ*. पिछले 3 दिनों से मैं *अपनी माँ के एक-एक दुःख को याद करके तड़प रहा हूँ,*जो उसने केवल मेरे लिए उठाये। मुझे आज भी याद है जब.. *""मैं 10th की परीक्षा में अपीयर होने वाला था. माँ मेरे साथ रात रात भर बैठी रहती""*. एक बार *माँ को बहुत फीवर हुआ मैं तभी स्कूल से आया था*. उसका *शरीर गर्म था, तप रहा था*. मैंने कहा *माँ तुझे फीवर है हँसते हुए बोली अभी खाना बना रही थी इसलिए गर्म है*. लोगों से *उधार माँग कर मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी तक पढ़ाया*. मुझे *ट्यूशन तक नहीं पढ़ाने देती थीं*कि कहीं मेरा टाइम ख़राब ना हो जाए. *कहते-कहते रोने लगे..और बोले--""जब ऐसी माँ के हम नहीं हो सके तो हम अपने बीबी और बच्चों के क्या होंगे""*. हम जिनके *शरीर के टुकड़े हैं*,आज हम उनको *ऐसे लोगों के हवाले कर आये, ""जो उनकी आदत, उनकी बीमारी, उनके बारे में कुछ भी नहीं जानते""*, जब मैं ऐसी माँ के लिए कुछ नहीं कर सकता तो *"मैं किसी और के लिए भला क्या कर सकता हूँ".* आज़ादी अगर इतनी प्यारी है और *माँ इतनी बोझ लग रही हैं, तो मैं पूरी आज़ादी देना चाहता हूँ* . जब *मैं बिना बाप के पल गया तो ये बच्चे भी पल जाएंगे*. इसीलिए मैं तलाक देना चाहता हूँ। *सारी प्रॉपर्टी इन लोगों के हवाले* करके उस *ओल्ड ऐज होम* में रहूँगा. कम से कम मैं माँ के साथ रह तो सकता हूँ। और अगर *इतना सब कुछ कर के ""माँ आश्रम में रहने के लिए मजबूर है"", तो एक दिन मुझे भी आखिर जाना ही पड़ेगा*. माँ के साथ रहते-रहते आदत भी हो जायेगी. *माँ की तरह तकलीफ* तो नहीं होगी. *जितना बोलते उससे भी ज्यादा रो रहे थे*. बातें करते करते रात के 12:30 हो गए। मैंने भाभीजी के चेहरे को देखा. उनके *भाव भी प्रायश्चित्त और ग्लानि* से भरे हुए थे; मैंने ड्राईवर से कहा अभी हम लोग नोएडा जाएंगे। भाभीजी और बच्चे हम सारे लोग नोएडा पहुँचे. *बहुत ज़्यादा रिक्वेस्ट करने पर गेट खुला*. भाई साहब ने उस *गेटकीपर के पैर पकड़ लिए*, बोले मेरी माँ है, मैं उसको लेने आया हूँ, चौकीदार ने कहा क्या करते हो साहब, भाई साहब ने कहा *मैं जज हूँ,* उस चौकीदार ने कहा:- *""जहाँ सारे सबूत सामने हैं तब तो आप अपनी माँ के साथ न्याय नहीं कर पाये, औरों के साथ क्या न्याय करते होंगे साहब"*। इतना कहकर हम लोगों को वहीं रोककर वह अन्दर चला गया. अन्दर से एक महिला आई जो *वार्डन* थी. उसने *बड़े कातर शब्दों में कहा*:- "2 बजे रात को आप लोग ले जाके कहीं मार दें, तो *मैं अपने ईश्वर को क्या जबाब दूंगी..*?" मैंने सिस्टर से कहा *आप विश्वास करिये*. ये लोग *बहुत बड़े पश्चाताप में जी रहे हैं*. अंत में किसी तरह उनके कमरे में ले गईं. *कमरे में जो दृश्य था, उसको कहने की स्थिति में मैं नहीं हूँ.* केवल एक फ़ोटो जिसमें *पूरी फैमिली* है और वो भी माँ जी के बगल में, जैसे किसी बच्चे को सुला रखा है. मुझे देखीं तो उनको लगा कि बात न खुल जाए लेकिन जब मैंने कहा *हम लोग आप को लेने आये हैं, तो पूरी फैमिली एक दूसरे को पकड़ कर रोने लगी* आसपास के कमरों में और भी बुजुर्ग थे सब लोग जाग कर बाहर तक ही आ गए. *उनकी भी आँखें नम थीं* कुछ समय के बाद चलने की तैयारी हुई. पूरे आश्रम के लोग बाहर तक आये. किसी तरह हम लोग आश्रम के लोगों को छोड़ पाये. सब लोग इस आशा से देख रहे थे कि *शायद उनको भी कोई लेने आए, रास्ते भर बच्चे और भाभी जी तो शान्त रहे*....... लेकिन भाई साहब और माताजी एक दूसरे की *भावनाओं को अपने पुराने रिश्ते पर बिठा रहे थे*.घर आते-आते करीब 3:45 हो गया. 👩 💐 *भाभीजी भी अपनी ख़ुशी की चाबी कहाँ है; ये समझ गई थी* 💐 मैं भी चल दिया. लेकिन *रास्ते भर वो सारी बातें और दृश्य घूमते रहे*.

Saturday 3 December 2016

*The next year is packed with 14 long weekends, including two nine-day bonanzas*—one in Aug and the other in Oct. Get prepping, folks! Thu, 26 Jan: Republic Day Fri, 27 Jan: Take leave Sat, 28 Jan Sun, 29 Jan Consider: Gulmarg or Auli for skiing; Jawai to spot leopards Fri, 24 Feb: Mahashivratri Sat, 25 Feb Sun, 26 Feb Consider: Agra for Taj Mahotsav (18–27 Feb); Andaman Islands for diving; Goa for Carnival (25–28 Feb) Sat, 11 Mar Sun, 12 Mar Mon, 13 Mar: Holi Consider: Mathura for Holi; Coorg to catch the white coffee flowers in bloom; Jaipur before summer kicks in Sat, 25 Mar Sun, 26 Mar Mon, 27 Mar: Take leave Tue, 28 Mar: Gudi Padva Consider: Rishikesh for white-water rafting Sat, 1 Apr Sun, 2 Apr Mon, 3 Apr: Take leave Tue, 4 Apr: Ram Navami Consider: Srinagar for tulips Thu, 13 Apr: Vaisakhi Fri, 14 Apr: Dr Ambedkar Jayanti, Good Friday Sat, 15 Apr Sun, 16 Apr: Easter Consider: Amritsar for Baisakhi (14 Apr) Mahabaleshwarfor the Mapro Strawberry Festival (Easter weekend) Sat, 29 Apr Sun, 30 Apr Mon, 1 May: May Day Consider: Shillong, Mashobra or Landour to beat the heat; Tadoba or Ranthambore to spot the big cat; Tawang for adventure Sat, 24 Jun Sun, 25 Jun Mon, 26 Jun: Ramzan Eid Consider: Hyderabad or Lucknow for Ramzan Eid; Munnar for the monsoon; Dharamshala for camping/trekking Sat, 12 Aug Sun, 13 Aug Mon, 14 Aug: Janmashtami or take leave Tue, 15 Aug: Independence Day Wed, 16 Aug: Take leave Thu, 17 Aug: Parsi New Year Fri, 18 Aug: Take leave Sat, 19 Aug Sun, 20 Aug Consider: Ladakh for adventure; Uttarakhand for trekking and Valley of Flowers Fri, 25 Aug: Ganesh Chaturthi Sat, 26 Aug Sun, 27 Aug Consider: Pune for Ganesh Chaturthi; Coonoor for cheese-making at Acres Wild; Agumbe, Karnataka for a monsoon drive; Bali for a beach break Sat, 30 Sep Sun, 1 Oct Mon, 2 Oct: Gandhi Jayanti Consider: Bhutan for the Thimphu Tshechu festival (30 Sep–2 Oct); Bandhavgarh for wildlife season; Ziro, Arunachal Pradesh for the pleasant weather Sat, 14 Oct Sun, 15 Oct Mon, 16 Oct: Dhanteras or take leave Tue, 17 Oct: Naraka Chaturdashi or take leave Wed, 18 Oct: Diwali Thu, 19 Oct: Balipratipada Fri, 20 Oct: Bhaiduj Sat, 21 Oct Sun, 22 Oct Consider: Gangtok for clear views of the Kanchenjunga; Rajasthan for Diwali; Birand Billing for paragliding Fri, 1 Dec: Eid-e-Milad Sat, 2 Dec Sun, 3 Dec Consider: Nagaland for Hornbill Festival; Periyar for wildlife; Bharatpur or Odisha for spotting migratory birds Sat, 23 Dec Sun, 24 Dec Mon, 25 Dec: Christmas @ Manali for the snow; Puducherry or Alappuzha for a winter break

Sweet memory: Distribution of house hold article to fire effected 510 families of Rajiv Nagar Goregaon East Mumbai by M.I.Patel as a local Municipal Corporator. Member of Parliament Shri Anoopchand Shah, MLA Dr.C.M.Sharma, President Patel Muslim Prograssive Society Shri Dawood Udat and other dignitaries are seen on dias.