Saturday 8 December 2018

What is Marksheet Loan मार्कशीट लोन (Marksheet Loan) को एजुकेशन लोन और छात्र लोन के नाम से भी जाना जाता है। मार्कशीट लोन एक खास योजना है जिसके तहत वित्तीय संगठन उच्च शिक्षा के लिए आवेदकों को लोन देकर सहायताकरती हैं। जिससे कि किसी भी छात्र को धन की कमी की वजह से अपने सपनों से समझौता नहीं करना पड़े। आपको बता दें कि मार्कशीट लोन, खासकर मेधावी छात्रों के लिए ही है। यानि कि जो छात्र पढ़ाई में अव्वल हैं या फिर अच्छे ग्रेड के साथ पास हुए हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से वे आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे छात्रों को मार्कशीट लोन उपलब्ध करवाया जाता है। इसके साथ ही इस खास योजना के तहत अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एडमिशन लेने के लिए भी लोन उपलब्ध करवाया जाता है। वहीं अगर दूसरे शब्दों में कहें तो किसी राष्ट्रीय या फिर भरोसेमंद बैंक से लिया गया मार्कशीट लोन, आपकी पढ़ाई में आने वाली वित्तीय बाधाओं के डर को दूर भगाता है और उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय मद्द कर, आपको एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ने के लिए सक्षम बनाता है। मार्कशीट लोन के लिए योग्यता छात्रों के पुराने एग्जाम की मार्कशीट , और पुराने क्लास के अंक के आधार पर तय होती है। आपको बता दें कि इसके तहत पिछले मार्कशीट इसलिए मायने रखती हैं। क्योंकि किसी भी छात्र के शिक्षा में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर ही ये आकलन किया जाता है कि ये लोन इसके लिए योग्य छात्रों के लिए ही मिल रहा है या नहीं। यही वजह है कि इस खास लोन को मार्कशीट लोन कहा जाता है । मार्कशीट लोन को लेकर कई लोग ये भी सोचते हैं कि, आवेदकों को इस लोन लेने के दौरान, अपनी मार्कशीट को सुरक्षा के तौर पर जमा करनी पड़ती है, लेकिन हम आपको बता दें कि मार्कशीट लोन लेने के लिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, कोई भी भारतीय बैंक इस लोन को आवेदकों को उपलब्ध करवाने के लिए मार्कशीट को सुरक्षा के तौर पर नहीं रखती है। वहीं जो छात्र ये लोन लेना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें अन्य जरूरी दस्तावेजों और जिस कॉलेज में वे एडमिशन ले रहे हैं, उसका प्रूफ और अपनी मार्कशीट की कॉपी जमा करनी होगी। हालांकि मार्कशीट लोन पूरी तरह से आवेदकों की उच्च शिक्षा के लिए उचित धन की व्यवस्था करने पर फोकस है। इसके तहत योग्य आवेदकों को कुछ जरूरी नियम और शर्तों के आधार पर उच्च शिक्षा के लिए लोन प्राप्त होता है

No comments:

Post a Comment