Wednesday 5 December 2018

आज कैमरा हमारे जीवन का सबसे अहम हिस्सा है और हर छोटे से छोटे स्मार्टफ़ोन पर मौजूद रहता है और हमारे अच्छे पालो को कैप्चर करने के काम आता है ..लेकिन इसका कई जगहों पर दुरोपयोग भी होता है जहाँ कैमरे को छुपकर गलत फोटो व विडियो बनाकर लोगो के सामने लाया जाता है ..लेकिन ऐसा अब से नहीं हो पायेगा क्यूंकि आज आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताएँगे जो आसानी से डिटेक्ट कर लेता है कि जिस जगह पर आपको शक है वहां पर कोई कैमरा तो नहीं लगा …आप इस एप्प के जरिये आसानी से यह चीज़ पता कर सकते है यह एप्प कर लेता है हिडन कैमरे को डिटेक्ट :- जिस एप्प की हम बात कर रहे है उसका नाम है Hidden Camera detector है जो प्लेस्टोर पर भी मौजूद है इसे आपको डाउनलोड करना है और इनस्टॉल करना है इसके बाद आप इसे ओपन करे इसमें आपको दो ऑप्शन्स दिखाई देंगे उसमे से आपको डिटेक्ट इन्फ्रारेड कैमरा को सेलेक्ट करना है अब इसके बाद आटोमेटिक इसमें स्कैनिंग शुरू हो जायेगी और आपको पता चल जायेगा की उस जगह पर कोइ कैमरा है या नहीं .

No comments:

Post a Comment