Friday 28 December 2018

समय भी क्या से क्या बना देता है। रंक को राजा बना देता है और राजा को रंक। सब कुदरत का एक खेल है। ये सिर्फ कहावत नहीं बल्कि सच है। आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे जिसके परिवार वालों ने पूरे भारत पर राज किया। कभी लाखों सेवादार इसके परिवार की सेवा में लगे रहते थे। इसके परिवार द्वारा बनाई गई चीजें भारत की पहचान हैं लेकिन आज वो खुद एक झुग्गी में रहती है और दो वक्त की रोटियों के लिए चाय बनाकर बेचती है। कभी पूरे भारत पर राज करने वाले मुगलों का परिवार आज बेहद गरीबी से जूझ रहा है। मुगल परिवार की सबसे छोटी बहू आज चाय बेचती है। मुगलों द्वारा बनवाए महल और स्मारक तो आज भी ज्यों के त्यों है बस चली गई है तो मुगलों की अमीरी। जिस महिला की बात हम आपको बता रहें हैं उसका नाम सुल्ताना बेगम है। सुल्ताना मुगल परिवार की सबसे छोटी बहू हैं। वे मुगलों के आखिरी शास बहादुर शाह जफ़र के परपोते की पत्नी हैं। सुल्ताना आज कोलकाता की झुग्गियों में रहने को मजबूर हैं और परिवार चलाने के लिए उन्हें चाय बेचनी पड़ती है। यह ताज्जुब की बात ही कही जा सकती है कि जिसके पूर्वजो की देन को देखने के लिए लोग विदेशों से भारत आते हैं। उनकी वंशज यह महिला आज झुग्गियों में रहने को मजबूर है। सुल्ताना बेगम के आर्थिक हालात बेहद खराब है। इनके पति प्रिंस मिर्जा मोहम्मद बेदार बख्त बहादुर को 1980 तक सरकार की ओर से 400 रुपये महीना की पेंशन मिलती थी जो कि 2010 में 6 हजार हो गई थी। आज की महंगाई के हिसाब से देखें तो इतने पैसे में एक पूरे परिवार को चलाना बेहद मुश्किल है। सुल्ताना बेगम सरकार को अपनी और से कई बार खत भी लिख चुकी हैं लेकिन उनको कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। कुछ लोगों का कहना है कि सरकार ने उनको एक घर तथा 50 हजार रुपये दिए लेकिन कुछ लोगों ने मिलकर उनके घर को कब्जा लिया। घर हाथ से निकल जाने के बाद वह सड़क पर आने को मजबूर हो गई। कुछ समय बाद उन्होंने एक चाय की दूकान खोली, जो बाद में बंद हो गई। इसके बाद वे अब एक चाल में 2 कमोरों के मकान में रहने को मजबूर हैं। सौजन्य ओपरा न्यूज

No comments:

Post a Comment