Monday 3 December 2018

गूगल अपने 'फाइंड माई डिवाइस' एप में 'इंडोर मैप्स' फीचर लाया है जिससे इसके उपयोगकर्ताओं को उनके खोए हुए स्मार्टफोन की लोकेशन पता चल सकेगी। 'द वर्ज' की रिपोर्ट के अनुसार, सर्च इंजन ने यह विशेष रूप से सूचीबद्ध नहीं किया है कि नया फीचर किन इमारतों पर लागू होता है तो उपयोगकर्ताओं को अपनी किस्मत आजमानी होगी। 'गूगल प्ले स्टोर' पर एप के मौजूद विवरण के अनुसार, फाइंड माई डिवाइस आपको हवाईअड्डों, मॉल्स या अन्य बड़ी इमारतों में आपकी एंड्रोएड डिवाइस ढूंडने में मदद करता है और इसे तब तक लॉक रखता है जबतक आप खुद इसे नहीं ढूंड लेते। 'फाइंड माई डिवाइस' एप उपयोगकर्ताओं को उनकी डिवाइसेज को उनकी वर्तमान या अंतिम लोकेशन के आधार पर मैप पर देखने, गूगल मैप्स पर उनकी डिवाइसेज की निगरानी करने, साइलेंट मोड या लॉक होने के बावजूद पूरी आवाज में साउंड बढ़ाने और लॉक स्क्रीन पर कॉन्टेक्ट नंबर देखने की सुविधा देता है। यह एप पिछले साल मई में सर्च इंजन के एंड्रोएड में मालवेयर सुरक्षा 'गूगल प्ले प्रोटेक्ट' के लिए लांच किया गया था।

No comments:

Post a Comment