Saturday 1 December 2018

नाभी में गाय का शुध्द घी या तेल लगाने से बहुत सारी शारीरिक दुर्बलता का उपाय हो सकता है. आंखों का शुष्क हो जाना, नजर कमजोर हो जाना, चमकदार त्वचा और बालों के लिए उपाय. सोने से पहले 3 से 7 बूंदें शुध्द घी और नारियल के तेल नाभी में डालें और नाभी के आसपास डेढ ईंच गोलाई में फैला दें. घुटने के दर्द में उपाय सोने से पहले तीन से सात बूंद अरंडी का तेल नाभी में डालें और उसके आसपास डेढ ईंच में फैला दें. शरीर में कमपन्न तथा जोड़ों में दर्द और शुष्क त्वचा के लिए उपाय. रात को सोने से पहले तीन से सात बूंद राई या सरसों का तेल नाभी में डालें और उसके चारों ओर डेढ ईंच में फैला दें. मुंह और गाल पर होने वाले पिम्पल के लिए उपाय. नीम का तेल तीन से सात बूंद नाभी में उपरोक्त तरीके से डालें. नाभी में तेल डालने का कारण हमारी नाभी को मालूम रहता है कि हमारी कौनसी रक्तवाहिनी सूख रही है, इसलिए वो उसी धमनी में तेल का प्रवाह कर देती है. जब बालक छोटा होता है और उसका पेट दुखता है तब हम हिंग और पानी या तैल का मिश्रण उसके पेट और नाभी के आसपास लगाते थे और उसका दर्द तुरंत गायब हो जाता था. बस यही काम है तेल का....

No comments:

Post a Comment