Tuesday 20 June 2017

❗*एक जरूरी सुचना❗ आपको एक *आधार कार्ड* वेरिफिकेशन कॉल कभी भी आ सकता है, आपको आपका आधार कार्ड नम्बर पूछा जाएगा और कहा जायेगा कि ये आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन (जो भी आपका मोबाइल ऑपरेटर हो) की तरफ से वेरिफिकेशन कॉल है। आप से कहा जायेगा कि अगर आपके पास आधार कार्ड है तो १ दबाएं, फिर आपसे आपका आधार नंबर मांग लिया जाएगा। लगभग सभी लोगों के बैंक एकाउंट आधार कार्ड से लिंक हैं, इसलिए आपसे कुछ और बटन दबाने के लिए भी कहा जायेगा। फिर आपसे आपके मोबाइल पर आया हुआ otp मांग लिया जाएगा। one time password दबाते ही आपका आधार कार्ड से लिंक बैंक account खाली हो जाएगा और कॉल भी स्वतः ही कट जाएगी। ऐसे फर्जी काल से बचे और अपने दोस्तों और रिस्तेदारो बचाये आप अपना *आधार कार्ड* नम्बर कतई नहीं बताये। आपका *बैंक एकाउंट* खाली हो जाएगा। अगर किसी भी मोबाइल कंपनी या बैंक को आपका आधार कार्ड चाहिए होता है तब उनका एग्जीक्यूटिव आपसे साइन की हुई कॉपी कार्यालय में जमा करने के लिए कहता है। *किसी के भी झांसे में न आएं।* यह पोस्ट बाकि लोगों तक भी पहुचाये। जनहित में जारी:-

No comments:

Post a Comment