Sunday 23 July 2017

जो *पिता* कि कदर करे वो कभी *गरीब* नहीं होता। जिसने *मां* कि कदर करली वो कभी *बदनसीब* नही होता। जो *भाई* कि कदर करता है वो कभी *गमगीन* नही होता। जो *बहन* कि कदर करता है वो कभी *चरित्रहीन* नहीं होता। *जो गुरू कि कदर करता है* *उस जैसा कोई* *खुशनसीब नहीं होता*....... अच्छा *दिखने* के लिये मत जिओ बल्कि *अच्छा* बनने के लिए जिओ जो *झुक* सकता है वह सारी दुनिया को *झुका* सकता है अगर बुरी आदत *समय पर न बदली* जाये तो बुरी आदत *ज़िदगीं बदल देती* है चलते रहने से ही *सफलता* है, रुका हुआ तो पानी भी *सढ़* जाता है मुसीबत सब पर आती है, पर कोई *बिखर* जाता है और कोई *निखर* जाता है दुनिया की ताकतवर चीज है *"लोहा"*🔩 जो सबको काट डालता है ...... लोहे से ताकतवर है *"आग"*🔥 जो लोहे को पिघला देती है....... आग से ताकतवर है *"पानी"*🌧 जो आग को बुझा देता है... और पानी से ताकतवर है *"इंसान"* जो उसे पी जाता है.... इंसान से भी ताकतवर है *"मौत"* जो उसे खा जाती है.... और मौत से भी ताकतवर है *"दुआ"* जो मौत को भी टाल सकती है... "तेरा मेरा"करते एक दिन चले जाना है... जो भी कमाया यही रह जाना है *कर ले कुछ अच्छे कर्म* *साथ यही तेरे जाना है* *मुझे वो रिश्ते पसंद है,* *जिनमें "मैं" नही "हम" हो!!!!! सुप्रभात

No comments:

Post a Comment