Saturday 22 July 2017

डो मेहताब राय ने ऐम आई पटेल से मुलाकात करके अपने विचार व्यक्त किए । राजनीती सिर्फ नेता बनने के लिए नहीं किया जाता बल्कि राजनीती करना हर ब्यक्ति का अधिकार है। राजनीती का मतलब राष्ट्रधर्म होता है ये हम सभी को करना चाहिए अपने क्षेत्र में समाज में हो रहे हर बुरे काम का विरोध करना हमारा धर्म है। लेकिन राजनीती करने के पीछे भावना सिर्फ देश की सेवा करना होना चाहिए। मेरे जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई संघर्ष है जो मैं अपने देश, समाज और युवाओं के लिए कर रहा हूँ। जाति -धर्म के नाम पर नेताओं द्वारा लोगो में भेदभाव का जहर घोला जा रहा है। कुछ लोग कहते हैं राजनीती कीचड़ है इसमें बहुत गंदगी है ! आज हम सभी युवाओं की नैतिक ज़िम्मेदारी है की हम इस कीचड़ में उतर कर इसको साफ़ करें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी चैन की ज़िन्दगी जी सकें। डॉ. माहताब राय

No comments:

Post a Comment