Tuesday 3 October 2017

शीत युद्ध के समय केनेडीयन गवर्नमेंट ने राजधानी ओटावा से 30 Km दूरी पर एक बहोतही विशाल बंकर बनाया था यह सोचकर कि अगर राजधानी पर हमला होताहै तो सरकारी यंत्रणा कार्यरत रहे और देश आराजकता से बच जाय। इसको डीफेनबंकर नाम दिया गया जिस मे संपूर्ण सचिवालय और संपूर्ण मंत्री मंडल और अधिकारी वर्ग का रिहाइश और कार्यालय इत्यादि सभी जरुरीयातका इन्तेजाम किया था। इसको अब कोल्ड वोर म्युजियम बनाया गया है । बहुत ही सुंदर म्युजियम एकबार अवश्य देखने लायक है। प्रधान मंत्री को जनता के नाम संदेश देनेके लिये प्रसारण खंड है यह ।।।।।

No comments:

Post a Comment