Friday, 28 April 2017
जमाना कुछ भी कहे,,उसका एहतमाम न कर,, और जिसे जमीर न माने उसे सलाम न कर.. दोस्तों इस मुल्क को खतरा तेरी नियत से है,,अपनी आवाज़ को बदल,,हमें बदनाम न कर.. भगत सिंह को फांसी किसी मुसलमान ने नही दी,,ग़ांधी जी की हत्या किसी मुसलमान ने नही की,,इंन्दरा गांधी की छाती को छलनी किसी मुसलमान ने नही किया,,राजीव गांधी के टुकड़े किसी मुसलमान ने नही किये,,फिर ये कौन कह रहा है कि मुसलमान आतंकवादी हो गया है.. दया का नाम हिदुत्व है,,क्षमा का नाम हिंदुत्व है,,प्रेम का नाम हिंदुत्व है,,सौहार्दता का नाम हिंदुत्व है.. किसी निहत्थे को कत्ल करने का नाम हिंदुत्व नही हो सकता.. किसी प्यासे को पानी पिलाने का नाम इस्लाम है,,गरीब को गले से लगाने का नाम इस्लाम है,,भूखे को रोटी खिलाने का नाम इस्लाम है,,मोहब्बत, खिदमत ,गुरबत, खुलूस और इबादत का नाम इस्लाम है. हाथ में A-K 47 लेकर खून बहाने का नाम इस्लाम नही हो सकता.. दोस्तों ये हमारा मुल्क है. हमें अपना देश,अपना मुल्क बचाना है..ये मुल्क केवल उनका नही है..ये भगत सिंह का मुल्क है,,अशफ़ाक़ुल्लाह खान का मुल्क है,,वीर अब्दुल हमीदी का मुल्क है,, ये गांधी का मुल्क है..हम भगत सिंह,,,अशफाकुल्लाह और वीर अब्दुल हमीदी की कुर्बानी को नज़रअंदाज़ नही कर सकते..ये उनका मुल्क है..ये चन्द्रशेखर आज़ाद,,और सुभाष चन्द्र बोस का मुल्क है,,हम इसे गोडसे का मुल्क नही बनने देंगे.. मुसलमान पाकिस्तान जाएगा !!!! मुसलमान पाकिस्तान क्योँ जाएगा..इस देश के मुसलमानों से गुजारिश है ,,कि आप देशभक्त हैं,आप वतन परस्त हैं,इस बात का सबूत देने की आपको कोई ज़रूरत नही है,,आप मुसलमान हैं,,और आप हिंदुस्तानी हैं,,बस इतना ही आपके लिए काफी है.. क्योँकि गंगा जितनी तुम्हारी है,उतनी हमारी है,,ये धरती जितनी तुम्हारी है,उतनी हमारी है,, ये हिंदुस्तान जितना तुम्हारा है,उतना हमारा है,,राम जितने तुम्हारे हैं,उतने हमारे हैं,,मोहम्मद जितने हमारे हैं,उतने तुम्हारे हैं.. ये लड़ाई किसी की निजी लड़ाई नही है,,किसी व्यक्ति विशेष पर प्रतिबंध लगाने से मामला नही सुलझेगा.. प्रतिबन्ध लगाना ही है तो उग्रवादी और कट्टरवादी संगठनों पर लगाई जानी चाहिए ये भारत जितना हिन्दूओ का उतना ही मुसलमानों का इसलिए दोस्तों धार्मिक भावना न फैलाये *Shivpal* *Gurjar*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment