Saturday, 8 April 2017
Inogration of free Computer classes by Help to Humanity foundation at Goregaon Mumbai inograted by M I Patel.... शिक्षाः पढ़ाई के बारे में लड़कियों के हक🕳🕳🕳🕳🕳🕳 बेटी पढ़ाव-बेटी बढ़ाव सभी को शेयर करे.....🙏🏼 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 45 में कहा गया है कि राज्य प्रयास करेगा कि संविधान लागू होने के (1950) 10 सालों के अंदर 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जाए,आगे सविस्तार में श्री.इरफ़ान.ई.मलनस बताते है,की यह अनुच्छेद संविधान के निर्देशक तत्वों के अंतर्गत आता है, अत: राज्य इन्हें मानने के लिए बाध्य नहीं हैं। पर एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह एक आदर्श स्थिति है। संविधान का अनुच्छेद 46 भी कहता है कि राज्य कमजोर तबकों के शैक्षणिक एवं आर्थिक हितों का विशेष ध्यान रखेगा- उनके हितों को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत रहेगा और उन्हें सामाजिक अन्याय एवं अन्य प्रकार के शोषणों से बचाएगा। स्त्रियां भी अपनी कमजोर आर्थिक सामाजिक परिस्थिति की वजह से कमजोर हैं। अत: वे भी सामाजिक अन्याय एवं शोषण की शिकार हैं।_______________ प्लीज शेयर....🙏🏼🙏🏼
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment