Friday, 14 April 2017

गुड फ्राइडे की शुभ कामना ।।।।। अगर दुनिया बेहतरीन जगह होती तो यहाँ कोई रोता हुआ पैदा न होता। झूट की सबसे बड़ी सज़ा ये है की उसके सच का भी कोई एतबार नहीं करता। अपने हमसफ़र से अपने जैसा होने की उम्मीद मत करो, क्योंकि तुम किसी का सीधा हाथ अपने सीधे हाथ में पकड़कर उसके साथ नहीं चल सकते। अगर दुनिया फ़तेह करना चाहते होतो, अपनी आवाज़ मे नरम लहजा पैदा करो... इसका असर तलवार से ज़्यादा होता है। इन्सान का नुक़सान माल और जान के चले जान से नहीं होता, बल्कि इंसान का सबसे बड़ा नुकसान किसी की नजर में गिर जाने से होता है। लोगो को उसी तरह माफ़ करो, जैसे तुम खुदा से उम्मीद रखते हो कि वह तुम्हे माफ करेगा।

No comments:

Post a Comment