Wednesday, 26 April 2017
*जवाब ढूंढता हूँ* *क्या वे क़ौम विकास कर सकती है??* ---------- जिस देश में पड़ोसी की बेटीयां कुंवारी बैठी हों, और अविवाहित मर रही हों और विधवाओं और अनाथ के लिए कोई व्यवस्था न हों. और क़ौम के अमीर लोग उमराह पे उमराह कर रहे हों. *क्या वह क़ौम विकास कर सकती है??* ------------- जिस क़ौम के गरीबों के पास इलाज के लिए कोई रास्ता नहीं हो और क़ौम के डॉक्टरों की फीस अन्य जाति के डॉक्टरों से ज्यादा हो, और ऐसे होस्पिटल जो कौम की ज़कात फितरा से खडे कीये हों, वहां दिखावे के लीये दो चार गरीबों का मुफ्त ईलाज कर बाकी से तगडी फीस वसुल करे, *क्या वह क़ौम विकास कर सकती है ??* ------------- जिस क़ौम के होनहार युवा बेरोजगारी के शिकार हों और क़ौम के अमीर लोग बंगले (भूत बंगलों की भी कोई कमी नहीं) बना रहे हों. *क्या वह क़ौम विकास कर सकती है??* ------------ और जो क़ौम के लोग अपने ही इमाम और मुअज्जि़न का खून चूस रहे हों, और मस्जिदें संगेमरमर से सजाई जा रही हों *क्या वह क़ौम विकास कर सकती है ??* ***************************
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment