Thursday, 13 April 2017

Good morning Salam With grace of Almighty Allah and With your blassing and dua Safely reached Ottawa Canada. मैं खुदा से अक़्ल नहीं तक़दीर चाहता हुँ। क्युँकि मैंने बहुत से अक़्ल मन्दोे को तक़दीर वालो की गुलामी करते देखा है। किसी से मोहब्बत करने से पहले अपने दिल मे कब्रस्तान बनालो। ताकि उसकी छोटी छोटी गलतियों को दफ़न कर सको। हजरत अली से पूछा गया कि इंसान बुरा कब बनता है। तो आपने फ़रमाया जब वह अपने आपको दूसरों से अच्छा समझने लगे। अपने दुश्मन को हज़ार मौक़े दो कि वह तुम्हारा दोस्त बन जाए। लेकिन अपने दोस्त को एक भी मौक़ा मत दो कि वह तुम्हारा दुश्मन बन जाए। झूट बोलकर जीतने से बेहतर है कि सच बोलकर हार जाऐ। अगर तुम किसी को छोटा देख रहे हो तो, या तो तुम उसे दूर से देख रहे हो, या तो तुम उसे गुरुर से देख रहे हो ।

No comments:

Post a Comment