ये दुनिया कितनी अजीब है,
ईमानदार को बेवकूफ, बेईमान को अक़लमंद और बेहया को खूबसूरत कहती है।
.
अपनों को हमेशा अपना होने का ऐहसास दिलावो,
वर्ना वक़्त आपके अपनों को आपके बग़ैर जीना सिखा देगा।
.
इन्सान अपनी ज़िन्दगी में हर चीज़ के पीछे भागेगा।
मगर दो चीज़ें उसके पीछे भागेगी।
एक उसका रिज्क़ और दूसरी उसकी मौत।
.
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर सुलह करना सीखो।
क्योंकी झुकता वही है जिसमे जान होती है
और अकड़ना तो मुर्दे की पहचान होती है।
No comments:
Post a Comment