Wednesday 20 May 2015

21 मई स्वर्गीय राजीव गाँधी जी की पुण्यतिथि को "बलिदान दिवस" के रूप में मनाया जाएगा..
सारा लहू बदन का जमी को पिला दिया
हम पे वतन का कर्ज था हमने चुका दिया
राजीव गांधी अमर रहे
राजीव जी ने जिस संचार क्रांति का सूत्रपात किया उसी की बदौलत आज देश तरक्की कर रहा है राजीव जी ने 19 वीं सदी में ही 21 वीं सदी के भारत का सपना सजोया था और पर धर्यपूर्वक कार्य किया। देश में कम्प्यूटरीकरण कर संचारक्रांति के नायक बने। कहा कि संचार क्रांति की ही देन है कि आज हर अमीर-गरीब के हाथों में मोबाइल दिख रही है। वहीं 45 से 55 प्रतिशत नौजवान आधुनिक भारत में रोजगार पारहे है पंचायती राज महिला सशक्तीकरण के साथ ही 18 वर्ष में ही नौजवानों को मताधिकार देकर राष्ट्र को सशक्त बनाने का कार्य किया....

No comments:

Post a Comment