Wednesday 6 May 2015

जब उस्मान अली ख़ान ने सरकार को 5 टन सोने कीइमदाद दी....... 1965 पाकिस्तान विजय के बाद भारत के लिए सबसेबड़ा ख़तरा ताक़तवर पड़ोसी चीन से था...उन हालात मेंभविष्य में उत्पन होने वाले ख़तरे से निपटने के लिएप्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने National DefenceFund का गठन किया..और Government of India नेराजाओं से सहयोग की अपील की मगर........... इस मुश्किल वक़्त में कोई आगे नहीं आया.. …..और सबकुछ उम्मीद के ख़िलाफ़ हुआ……………… फिर प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने हैदराबाद कारुख़ किया; वह जानते थे कि Nizam Mir Osman AliKhan भारतीय सरकार को कभी मायूस न करेंगे...प्रधानमंत्री हैदराबाद गये और निज़ाम से आग्रह किया किवह खुले दिल से National Defence Fund में योगदानकरें…… बग़ैर हिचकिचाए Nizam Mir Osman Ali Khan ने एलानकिया कि वह 5 टन सोने से National Defence Fundको इमदाद करेंगे.........Nizam के इस ऐलान ने वहाँ मौजूद तमाम लोगों को हैरतमें डाल दिया.... लेकिन ASIF JAH VII ने भारतीय इतिहास में सबसे बड़ाचंदा देकर एक ऐसा रिकोर्ड बनाया कि जिसे कोईसंस्था या व्यक्ति आज तक तोड़ नहीं पाया.....उनके द्वारा चंदे के तौर पर दिए गए सोने की क़ीमतआज के दौर में रु. 1500-1600 करोड़ है....... मुकेश अंबानी और उसके जैसे रईसों में अगर मुल्कपरस्तीका माद्दा है तो ऐसा कोई कारनामा कर के दिखाए

No comments:

Post a Comment