Monday, 31 July 2017

Niagara Falls, Ontario, is a Canadian city at the famous waterfalls of the same name, linked with the U.S. by the Rainbow Bridge. Its site on the Niagara River's western shore overlooks the Horseshoe Falls, the cascades' most expansive section. Elevators take visitors to a lower, wetter vantage point behind the falls. A cliffside park features a promenade alongside 520-ft.-high Skylon Tower with an observation deck.

*Who is a woman?????* *When she is quiet, millions of things are running through her mind. When she stares at you, she is wondering why she loves you so much in spite of being taken for granted. When she says I will stand by you, she will stand by you like a solid rock. Never hurt her or take her for granted. A very heart touching message by a woman. Someone asked her, Are you a working woman or a housewife? She replied: Yes, I am a full-time working housewife. I work 24 hours a day. I'm a Mum. I'm a Wife. I'm a Daughter. I'm a Daughter-in-law. I'm an Alarm clock. I'm a Cook. I'm a Maid. I'm a Teacher. I'm a Waitress. I'm a Nanny. I'm a Nurse. I'm a Handywoman. I'm a Security officer. I'm a Counsellor. I'm a Comforter. I don't get holidays. I don't get sick leave. I don't get day off. I work through day and night. I'm on call all hours and get paid with a sentence. "What Do U Do All Day??"* *This Is Dedicated to all women* *A Woman has the most unique character like salt! Her presence is never remembered, but her absence makes all the things tasteless. Pass it to all the lovely ladies...Ur Mother. Ur Wife. Ur daughter. Ur sister & Ur friend. Forward to every woman to make her smile and to every man to make him realize a woman's Worth.*

जब इतिहास लिखा जाएगा तो ये भी लिखना होगा कि 21 वीं सदी में जब... कोरिया, अमेरिका जैसे मुल्क हाईड्रोजन बमों का परिक्षण कर रहे थे... जापान, फ्रांस, अास्ट्रलिया जैसे देश तकनीक की दुनिया में सुपर पावर बन रहे थे... चीन हर साल अपने नागरिकों को 1.25 करोड़ नौकरियाँ दे रहा था... तब भारत की सरकार, मीडिया, और कुछ फ़र्ज़ी संगठन भारतीय नागरिकों को गाय, गोबर, गोमुत्र, मंदिर, मस्जिद, तलाक़, लव जिहाद, गो हत्या, योगा आदि में उलझाकर सत्ता का लुत्फ़ उठा रहे थे ।

जब इतिहास लिखा जाएगा तो ये भी लिखना होगा कि 21 वीं सदी में जब... कोरिया, अमेरिका जैसे मुल्क हाईड्रोजन बमों का परिक्षण कर रहे थे... जापान, फ्रांस, अास्ट्रलिया जैसे देश तकनीक की दुनिया में सुपर पावर बन रहे थे... चीन हर साल अपने नागरिकों को 1.25 करोड़ नौकरियाँ दे रहा था... तब भारत की सरकार, मीडिया, और कुछ फ़र्ज़ी संगठन भारतीय नागरिकों को गाय, गोबर, गोमुत्र, मंदिर, मस्जिद, तलाक़, लव जिहाद, गो हत्या, योगा आदि में उलझाकर सत्ता का लुत्फ़ उठा रहे थे ।

MANY MANY HAPPY RETURNS OF THE DAY.. HAPPY BIRTHDAY KRIPA BHAIYYA FORMAR MINISTER OF STATE FOR HOME GOVERNMENT OF MAHARASHTRA.

Lac Philippe is a medium-sized lake located on the north side of Gatineau Park. Swimming is permitted on the beach and is even guarded by lifeguards. Campsites are available on the coast of Lac Philippe. One may rent paddle-boats, kayaks, and canoes however. An admission fee is charged when driving into the park. Lac Philippe is approximately a 50-minute drive from Ottawa. The lake is known for its family-friendly picnic areas and its clean water.

Sunday, 30 July 2017

🌹🌻🌾 🌾🌻🌹 *हर किसी के अन्दर अपनी* *"ताकत"और अपनी"कमज़ोरी"* *होती है...* *"मछली"जंगल मे नही दौड*़ *सकती और"शेर"पानी मे राजा* *नही बन सकता.....!!* *इसलिए* *"अहमियत"* *सभी को देनी चाहिये.... 🌾🌿🌾🌿🌾✍🏻🌾🌿🌾 *मन की आंखो से* *प्रभु का दीदार करो* *दो पल का है अन्धेरा* *बस सुबह का *इन्तजार करो* *क्या रखा है* *आपस के बैर मे ए यारो* *छोटी सी है ज़िंदगी बस* *हर किसी से प्यार करो...* ¸.•*""*•.¸ सुप्रभातं

Voyageur Provincial Park is a park located in eastern Ontario, Canada, opposite the once furious Long Sault rapids of the Ottawa River around which voyageurs portaged on their way upstream. Established in 1966, this park was formerly known as Carillon Provincial Park. The park has 416 campsites, 110 with electrical service. Group camping is also available. The park has a day-use area and comfort stations for campers. There are two hiking trails—Coureur de Bois Trail (2 km, 1 hour) and Outouais Trail (5 km return)—both rated easy. In the winter, cross-country ski trails are available.

શિયાળ..... *કોઇપણ વસ્તું કે માણસની એટલી બધી અપેક્ષા ન રાખવી કે તેના વગર જીવી ના શકાય.* *સિંહ અને વાઘ ખુબજ શક્તિશાળી છે. પણ શિયાળ ક્યારે સર્કસમાં કામ નથી કરતો. (શાંતિથી વિચારજો )* *બસ દિલ જીતવાનો જ હેતુ રાખજો. કારણ કે...... દુનિયા જીતીને પણ સિંકદર ખાલી હાથે જ ગયો.* *તમે ભલે તમારા જીવનથી અસંતુષ્ટ હોવ. પણ ઘણા લોકો એવા હશે જે તમારા જેવુ જીવન જીવવા તરસતા હશે.* *કોઇને ' સારા ' લાગશો, કોઈને ' ખરાબ ' લાગશો, પણ ચીંતા ના કરશો... જેવા જેના વિચારો હોય છે, તેવા જ તેના ' મૂલ્યાંકન ' હોય છે.* *રેતી માં ઢોળાયેલ ખાંડ કીડી વીણી સકે પરંતુ હાથી નહિ તેથી ક્યારેય નાના માણસ ને નાનો ના ગણવો ક્યારેક નાનો માણસ મોટું કામ કરી જાય છે.☆*

Saturday, 29 July 2017

Lake Superior is the largest of the Great Lakes of North America. The lake is shared by the Canadian province of Ontario to the north, the US state of Minnesota to the west, and Wisconsin and the Upper Peninsula of Michigan to the south. It is generally considered the largest freshwater lake in the world by surface area. It is the world's third-largest freshwater lake by volume and the largest by volume in North America.[6] The furthest north and west of the Great Lakes chain, Superior has the highest elevation and drains into the St. Mary's River.

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 👇🏻 ज़िन्दगी में किसी को दर्द देना बहुत आसान है। लेकिन किसी को खुशियाँ देना भी मुश्किल नही है। किसी के जोश दिलाने पर हम अपना होश खो देते है। कभी सोच होश खो कर किये कामो से कितने नुक़सानात आते है।। आपके ज़रिये किया गये ग़लत कामो से इंसानियत भी शर्म सार होती है । मुल्क को भी बहुत से नुक़सानात उठाने पड़ते है। एक लहु का क़तरा , माँ ,बहन, भाई, बाप, बेटे, बीवी,या किसी रिश्तेदार का गिरता है हमे बहुत तकलीफ होती है हम फ़ौरन उसे हॉस्पिटल लेकर जाते है।। 👇🏻 डॉक्टर उसका इलाज़ कर रहा होता है लेकिन हमारी बेचनी तब तक खत्म नही होती वो हमारी आंखों के सामने सही सलामत नही आ जाये। सोचो हमारे ज़रा से होश खोने से कितनी मासूम ज़िन्दगियाँ तबाह हो जाती मुल्क को कितना पीछे धकेल देती है। 👇🏻 कितनी माँ , बहन, बीवी , बच्चे, बाप अपनो का इंतेज़ार करते रहते है। जब उन्हें पता चलता है उनका अपना दंगे की आग में क़त्ल या जल गया है उनको कितनी तकलीफ होती है। क्या अब भी हमे लहु की पुकार सुनाई नही दी। 👇🏻 क्यू हम किसी जे घर उजड़े । क्यू हम किसी का क़त्ल करे। हम किसने हक़ दिया हम मुल्क में क़त्ल ऐ आम करे हम क्यू किसी के घर जलाये । क्यू हम किसी का लहु बाहाये। चन्द जरखरीद गुलामो की बयानबाजी में आकर हम क़त्ल ऐ आम और आगजनी कर के। अपने प्यारे मुल्क हिन्दुस्तान की तस्वीर खराब कर रहे है। अगर वतन से मोहब्बत है और लड़ने का जज़्बा दिल मे है। सहरद पर जाए हमारे जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मन मुल्कों से जंग लड़े वतन के लिए काम आए। 👇🏻 दुश्मनो की लाशें गिराए मुल्क की हिफाज़त के लिए क़ुर्बान हो जाये । आप पर पूरे हिन्दुस्तान को फख्र होगा। 👇🏻 आपके माँ ,बाप, भाई, बहन, बीवी , बेटा ,रिश्तेदार सर उठाकर जियेंगे। आओ हम वादा करे कभी भी किसी की बयानबाजी में ना आयेंगे। अपने मुल्क में कभी दंगा नही होने देंगे। 👇🏻 लोगो को समझाएंगे। इंसानियत का पैग़ाम हर घर और हर इंसान तक पहुंचाकर रहेगे।।।

This is a statue of Oscar Emmanuel please read..... Oscar Emmanuel Peterson, CC, CQ, OOnt (August 15, 1925 – December 23, 2007) was a Canadian jazz pianist and composer. He was called the "Maharaja of the keyboard" by Duke Ellington, but simply "O.P." by his friends. He released over 200 recordings, won eight Grammy Awards, and received numerous other awards and honours. He is considered one of the greatest jazz pianists, and played thousands of concerts worldwide in a career lasting more than 60 years.

Friday, 28 July 2017

Visited Antique car show at Ottawa down town. Excellant cars of 19th century.

ऑफिस से निकल कर शर्माजी ने स्कूटर स्टार्ट किया ही था कि उन्हें याद आया, पत्नी ने कहा था 1 दर्ज़न केले लेते आना। तभी उन्हें सड़क किनारे बड़े और ताज़ा केले बेचते हुए एक बीमार सी दिखने वाली बुढ़िया दिख गयी। वैसे तो वह फल हमेशा "राम आसरे फ्रूट भण्डार" से ही लेते थे, पर आज उन्हें लगा कि क्यों न बुढ़िया से ही खरीद लूँ ? उन्होंने बुढ़िया से पूछा, "माई, केले कैसे दिए" बुढ़िया बोली, बाबूजी 20 रूपये दर्जन, शर्माजी बोले, माई 15 रूपये दूंगा। बुढ़िया ने कहा, 18 रूपये दे देना, दो पैसे मै भी कमा लूंगी। शर्मा जी बोले, 15 रूपये लेने हैं तो बोल, बुझे चेहरे से बुढ़िया ने,"न" मे गर्दन हिला दी। शर्माजी बिना कुछ कहे चल पड़े और राम आसरे फ्रूट भण्डार पर आकर केले का भाव पूछा तो वह बोला 28 रूपये दर्जन हैं बाबूजी, कितने दर्जन दूँ ? शर्माजी बोले, 5 साल से फल तुमसे ही ले रहा हूँ, ठीक भाव लगाओ। तो उसने सामने लगे बोर्ड की ओर इशारा कर दिया। बोर्ड पर लिखा था- "मोल भाव करने वाले माफ़ करें" शर्माजी को उसका यह व्यवहार बहुत बुरा लगा, उन्होंने कुछ सोचकर स्कूटर को वापस ऑफिस की ओर मोड़ दिया। सोचते सोचते वह बुढ़िया के पास पहुँच गए। बुढ़िया ने उन्हें पहचान लिया और बोली, "बाबूजी केले दे दूँ, पर भाव 18 रूपये से कम नही लगाउंगी। शर्माजी ने मुस्कराकर कहा, माई एक नही दो दर्जन दे दो और भाव की चिंता मत करो। बुढ़िया का चेहरा ख़ुशी से दमकने लगा। केले देते हुए बोली। बाबूजी मेरे पास थैली नही है । फिर बोली, एक टाइम था जब मेरा आदमी जिन्दा था तो मेरी भी छोटी सी दुकान थी। सब्ज़ी, फल सब बिकता था उस पर। आदमी की बीमारी मे दुकान चली गयी, आदमी भी नही रहा। अब खाने के भी लाले पड़े हैं। किसी तरह पेट पाल रही हूँ। कोई औलाद भी नही है जिसकी ओर मदद के लिए देखूं। इतना कहते कहते बुढ़िया रुआंसी हो गयी, और उसकी आंखों मे आंसू आ गए । शर्माजी ने 50 रूपये का नोट बुढ़िया को दिया तो वो बोली "बाबूजी मेरे पास छुट्टे नही हैं। शर्माजी बोले "माई चिंता मत करो, रख लो, अब मै तुमसे ही फल खरीदूंगा, और कल मै तुम्हें 500 रूपये दूंगा। धीरे धीरे चुका देना और परसों से बेचने के लिए मंडी से दूसरे फल भी ले आना। बुढ़िया कुछ कह पाती उसके पहले ही शर्माजी घर की ओर रवाना हो गए। घर पहुंचकर उन्होंने पत्नी से कहा, न जाने क्यों हम हमेशा मुश्किल से पेट पालने वाले, थड़ी लगा कर सामान बेचने वालों से मोल भाव करते हैं किन्तु बड़ी दुकानों पर मुंह मांगे पैसे दे आते हैं। शायद हमारी मानसिकता ही बिगड़ गयी है। गुणवत्ता के स्थान पर हम चकाचौंध पर अधिक ध्यान देने लगे हैं। अगले दिन शर्माजी ने बुढ़िया को 500 रूपये देते हुए कहा, "माई लौटाने की चिंता मत करना। जो फल खरीदूंगा, उनकी कीमत से ही चुक जाएंगे। जब शर्माजी ने ऑफिस मे ये किस्सा बताया तो सबने बुढ़िया से ही फल खरीदना प्रारम्भ कर दिया। तीन महीने बाद ऑफिस के लोगों ने स्टाफ क्लब की ओर से बुढ़िया को एक हाथ ठेला भेंट कर दिया। बुढ़िया अब बहुत खुश है। उचित खान पान के कारण उसका स्वास्थ्य भी पहले से बहुत अच्छा है । हर दिन शर्माजी और ऑफिस के दूसरे लोगों को दुआ देती नही थकती। शर्माजी के मन में भी अपनी बदली सोच और एक असहाय निर्बल महिला की सहायता करने की संतुष्टि का भाव रहता है..! जीवन मे किसी बेसहारा की मदद करके देखो यारों, अपनी पूरी जिंदगी मे किये गए सभी कार्यों से ज्यादा संतोष मिलेगा...!! नोट: - यदि लेख अच्छा लगा हो तो अपने जरुर शेयर करे..... सोच को बदलो जिंदगी जीने का नजरिया बदल जायेगा।

Thursday, 27 July 2017

After two days stay at Toronto IA now start to go to Ottawa by Road with Shabbir Patel and Imran Patel and Mohsin Patel.

After two days stay at Toronto IA now start to go to Ottawa by Road with Shabbir Patel and Imran Patel and Mohsin Patel.

ગુજરાત મા મુશળધાર વરસાદ ના સમાચાર છે. એક મેસેજ મને મળયો છે જે ફોરવર્ડ કરુ છુ...કુશળતાની શુભેચ્છાઓ સાથે... વરસાદ ના લીધે જો કોઈ ફસાયેલા હોય કે તકલીફમાં હોય તો તમારા શહેર નો કૉડ પછી *૧૦૭૭* લગાવી ડાયલ કરવાથી તંત્ર તરફથી તમને મદદ મળશે (ઉ.દા - આણંદ નો કોડ *૦૨૬૯૨* છે તો આણંદ માટે *૦૨૬૯૨૧૦૭૭* ડાયલ કરવો )

ગુજરાત મા મુશળધાર વરસાદ ના સમાચાર છે. એક મેસેજ મને મળયો છે જે ફોરવર્ડ કરુ છુ...કુશળતાની શુભેચ્છાઓ સાથે... વરસાદ ના લીધે જો કોઈ ફસાયેલા હોય કે તકલીફમાં હોય તો તમારા શહેર નો કૉડ પછી *૧૦૭૭* લગાવી ડાયલ કરવાથી તંત્ર તરફથી તમને મદદ મળશે (ઉ.દા - આણંદ નો કોડ *૦૨૬૯૨* છે તો આણંદ માટે *૦૨૬૯૨૧૦૭૭* ડાયલ કરવો )

😤 एक युवक बगीचे में 😤 बहुत गुस्से में बैठा था ! पास ही एक बुजुर्ग बैठे थे ! उन्होने उस परेशान युवक से पूछा :- *क्या हुआ बेटा ...* *क्यूं इतना परेशान हो ?* युवक ने गुस्से में अपनी पत्नी की गल्तियों के बारे में बताया ! बुजुर्ग ने मंद-मंद मुस्कराते हुए ... युवक से पूछा :- 😇 बेटा क्या तुम बता सकते हो ~ *तुम्हारा धोबी कौन है ?* 🚶🏻 युवक ने हैरानी से पूछा :- क्या मतलब ? 🍯 बुजुर्ग ने कहा :- *तुम्हारे मैले कपड़े कौन धोता है ?* 🚶🏻 युवक बोला 👉 *मेरी पत्नी* 😇 बुजुर्ग ने पूछा :- *तुम्हारा बावर्ची कौन है ?* 🚶🏻 युवक 👉 *मेरी पत्नी* 😂 बुजुर्ग :- तुम्हारे *घर-परिवार* और *सामान का ध्यान कौन रखता है ?* 🚶🏻 युवक 👉 *मेरी पत्नी* 😇 बुजुर्ग ने फिर पूछा :- कोई *मेहमान* आए तो ... *उनका ध्यान कौन रखता है ?* 🚶🏻 युवक 👉 *मेरी पत्नी* 😇 बुजुर्ग :- *परेशानी और गम में ...* *कौन साथ देता है ?* 🚶🏻 युवक :- *मेरी पत्नी* 😇 बुजुर्ग :- अपने माता पिता का घर छोड़कर *जिंदगी भर के लिए* *तुम्हारे साथ कौन आता है ?* 🚶🏻 युवक :- *मेरी पत्नी* 😇 बुजुर्ग :- *बीमारी में* तुम्हारा ध्यान और *सेवा कौन करता है ?* 🚶🏻 युवक :- *मेरी पत्नी* 😇 बुजुर्ग बोले :- एक बात और बताओ *तुम्हारी पत्नी इतना काम और* *सबका ध्यान रखती है !* *क्या कभी उसने तुमसे ...* *इस बात के पैसे लिए ?* 🚶🏻 युवक :- *कभी नहीं...* इस बात पर बुजुर्ग बोले कि ~ *पत्नी की एक कमी तुम्हें नजर आ गई* *मगर , उसकी इतनी सारी खूबियाँ* *तुम्हें कभी नजर नहीं आईं ?* ☄☄☄☄☄☄☄☄ 👰🏻 *चूंकि पत्नी ईश्वर का दिया …* *एक स्पेशल उपहार है* इसलिए *उसकी उपयोगिता जानो…* *और उसकी देखभाल करो।* 🎈〰〰❣❣〰〰🎈

😤 एक युवक बगीचे में 😤 बहुत गुस्से में बैठा था ! पास ही एक बुजुर्ग बैठे थे ! उन्होने उस परेशान युवक से पूछा :- *क्या हुआ बेटा ...* *क्यूं इतना परेशान हो ?* युवक ने गुस्से में अपनी पत्नी की गल्तियों के बारे में बताया ! बुजुर्ग ने मंद-मंद मुस्कराते हुए ... युवक से पूछा :- 😇 बेटा क्या तुम बता सकते हो ~ *तुम्हारा धोबी कौन है ?* 🚶🏻 युवक ने हैरानी से पूछा :- क्या मतलब ? 🍯 बुजुर्ग ने कहा :- *तुम्हारे मैले कपड़े कौन धोता है ?* 🚶🏻 युवक बोला 👉 *मेरी पत्नी* 😇 बुजुर्ग ने पूछा :- *तुम्हारा बावर्ची कौन है ?* 🚶🏻 युवक 👉 *मेरी पत्नी* 😂 बुजुर्ग :- तुम्हारे *घर-परिवार* और *सामान का ध्यान कौन रखता है ?* 🚶🏻 युवक 👉 *मेरी पत्नी* 😇 बुजुर्ग ने फिर पूछा :- कोई *मेहमान* आए तो ... *उनका ध्यान कौन रखता है ?* 🚶🏻 युवक 👉 *मेरी पत्नी* 😇 बुजुर्ग :- *परेशानी और गम में ...* *कौन साथ देता है ?* 🚶🏻 युवक :- *मेरी पत्नी* 😇 बुजुर्ग :- अपने माता पिता का घर छोड़कर *जिंदगी भर के लिए* *तुम्हारे साथ कौन आता है ?* 🚶🏻 युवक :- *मेरी पत्नी* 😇 बुजुर्ग :- *बीमारी में* तुम्हारा ध्यान और *सेवा कौन करता है ?* 🚶🏻 युवक :- *मेरी पत्नी* 😇 बुजुर्ग बोले :- एक बात और बताओ *तुम्हारी पत्नी इतना काम और* *सबका ध्यान रखती है !* *क्या कभी उसने तुमसे ...* *इस बात के पैसे लिए ?* 🚶🏻 युवक :- *कभी नहीं...* इस बात पर बुजुर्ग बोले कि ~ *पत्नी की एक कमी तुम्हें नजर आ गई* *मगर , उसकी इतनी सारी खूबियाँ* *तुम्हें कभी नजर नहीं आईं ?* ☄☄☄☄☄☄☄☄ 👰🏻 *चूंकि पत्नी ईश्वर का दिया …* *एक स्पेशल उपहार है* इसलिए *उसकी उपयोगिता जानो…* *और उसकी देखभाल करो।* 🎈〰〰❣❣〰〰🎈

*दरिया बनकर किसीको डुबाने से* *बेहतर है,* *की जरिया बनकर किसी को बचाया जाए* *!!* 🌸🌸. 🌸🌸 *मत जियो उसके लिए जो दुनिया के लिए खूबसूरत हो,* *जियो उसके लिए जो तुम्हारी दुनिया खूबसूरत बनाये !!* *कोशिश करो की कोई* *हम से न रूठे !* *जिन्दगी में अपनों का* *साथ न छूटे !* *रिश्ते कोई भी हो उसे* *ऐसे निभाओ !* *कि उस रिश्ते की डोर* *ज़िन्दगी भर न छूटे* ⚪🔵⚪🔵⚪🔵⚪🔵⚪ 🚩 ▁▂▄▅▆▇██▇▆▅▄▂▁ Good morning *आपका हर दिन मंगलमय हो*

Wednesday, 26 July 2017

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और सुप्रसिद्ध विज्ञानी डो ए पी जे अब्दुल कलाम साहब की पुण्य तिथी 27 जूलाई...उनकी मगफीरत की दुआ के साथ.... ये तस्वीर रामेश्वरम मे उनकी कब्र पर बन रहे इमारत का है। उनकी कब्र पर ऐम आई पटेल के साथ श्री रामभाई डोडिया और श्री सुरेश वरजलाल दिखाई दे रहे है।

માનનીય અહેમદ પટેલજી દ્વારા આગામી રાજ્યસભા ની ચૂંટણી માટે આજ રોજ ઉમેદવારી પત્રક ભરાયું, જેડીયુ તથા એનસીપી ના ધારાસભ્યો પણ હાજર. હાર્દિક શુભેચ્છાઓ

માનનીય અહેમદ પટેલજી દ્વારા આગામી રાજ્યસભા ની ચૂંટણી માટે આજ રોજ ઉમેદવારી પત્રક ભરાયું, જેડીયુ તથા એનસીપી ના ધારાસભ્યો પણ હાજર. હાર્દિક શુભેચ્છાઓ

‼🙌‼ *मनुष्य की चाल धन से भी बदलती* *है और* *धर्म से भी बदलती है..* *जब धन संपन्न होता है तब अकड़* *कर चलता है जब धर्म संपन्न होता है..!!* *तो विनम्र होकर चलता है..* *मनुष्य वास्तविक पूंजी धन नही, बल्कि* *उसके विचार हैं क्यों कि धन तो खरीदारी में* *दूसरों के पास चला जाता है पर विचार अपने* *पास ही रहते हैं..!!* *जिंदगी भले छोटी देना मेरे परवरदिगार... *मगर देना ऐसी -*, *कि सदियों तक लोगो के दिलों मे -* *जिंदा रहूँ और हमेशा अच्छे कर्म कर सकूं..!!* *🌹😊🙏🏻सुप्रभात🙏🏻😊 🌹*

‼🙌‼ *मनुष्य की चाल धन से भी बदलती* *है और* *धर्म से भी बदलती है..* *जब धन संपन्न होता है तब अकड़* *कर चलता है जब धर्म संपन्न होता है..!!* *तो विनम्र होकर चलता है..* *मनुष्य वास्तविक पूंजी धन नही, बल्कि* *उसके विचार हैं क्यों कि धन तो खरीदारी में* *दूसरों के पास चला जाता है पर विचार अपने* *पास ही रहते हैं..!!* *जिंदगी भले छोटी देना मेरे परवरदिगार... *मगर देना ऐसी -*, *कि सदियों तक लोगो के दिलों मे -* *जिंदा रहूँ और हमेशा अच्छे कर्म कर सकूं..!!* *🌹😊🙏🏻सुप्रभात🙏🏻😊 🌹*

Good evening By the grace of God and with your dua I reached safely Toronto just now. After a journey of three days drive.

Sunday, 23 July 2017

*કળયુગ ની હકીકત સાંભળો* ---------------------------------------------- માણસ છે પણ માનવતા નથી. ---------------------------------------------- સંપતિ છે પણ શાંતિ નથી. ---------------------------------------------- સુધરેલ છે પણ સંસ્કાર નથી. ---------------------------------------------- સાધુ છે પણ સદગુરુ નથી. ---------------------------------------------- ધર્મ છે પણ આચરણ નથી. ---------------------------------------------- ભગવાન છે પણ ભક્તિ નથી. ---------------------------------------------- ઇશ્વર છે પણ શ્રદ્ધા નથી. ---------------------------------------------- સુંદર છે પણ સુશીલ નથી. ---------------------------------------------- કુટુંબ છે પણ કર્તવ્ય નથી. ---------------------------------------------- ડીગ્રી છે પણ નોકરી નથી. ---------------------------------------------- કળા છે પણ કદર નથી. ---------------------------------------------- શાણ પણ છે પણ શરમ નથી. ---------------------------------------------- રાત છે પણ ઊંઘ નથી. ---------------------------------------------- વેપાર છે પણ નફા નથી. ---------------------------------------------- દુકાન છે પણ ધંધા નથી. ---------------------------------------------- ભાઈઓ છે પણ ભળતા નથી. ---------------------------------------------- ભણેલા છે પણ ગણેલા નથી. ---------------------------------------------- સગાં ઓ છે પણ સંપ નથી. ---------------------------------------------- સમાજ છે પણ સમજણ નથી. ---------------------------------------------- સરકાર છે પણ સજાગ નથી. ---------------------------------------------- સંસાર છે પણ સુખી નથી. *આમાં કઈ ખોટું હોય તો કયો...* 🙏🏻🤔🙏🏻

*કળયુગ ની હકીકત સાંભળો* ---------------------------------------------- માણસ છે પણ માનવતા નથી. ---------------------------------------------- સંપતિ છે પણ શાંતિ નથી. ---------------------------------------------- સુધરેલ છે પણ સંસ્કાર નથી. ---------------------------------------------- સાધુ છે પણ સદગુરુ નથી. ---------------------------------------------- ધર્મ છે પણ આચરણ નથી. ---------------------------------------------- ભગવાન છે પણ ભક્તિ નથી. ---------------------------------------------- ઇશ્વર છે પણ શ્રદ્ધા નથી. ---------------------------------------------- સુંદર છે પણ સુશીલ નથી. ---------------------------------------------- કુટુંબ છે પણ કર્તવ્ય નથી. ---------------------------------------------- ડીગ્રી છે પણ નોકરી નથી. ---------------------------------------------- કળા છે પણ કદર નથી. ---------------------------------------------- શાણ પણ છે પણ શરમ નથી. ---------------------------------------------- રાત છે પણ ઊંઘ નથી. ---------------------------------------------- વેપાર છે પણ નફા નથી. ---------------------------------------------- દુકાન છે પણ ધંધા નથી. ---------------------------------------------- ભાઈઓ છે પણ ભળતા નથી. ---------------------------------------------- ભણેલા છે પણ ગણેલા નથી. ---------------------------------------------- સગાં ઓ છે પણ સંપ નથી. ---------------------------------------------- સમાજ છે પણ સમજણ નથી. ---------------------------------------------- સરકાર છે પણ સજાગ નથી. ---------------------------------------------- સંસાર છે પણ સુખી નથી. *આમાં કઈ ખોટું હોય તો કયો...* 🙏🏻🤔🙏🏻

🌸🍀🌸🍀🌸🍀🌸🍀🌸 *क्या खूब लिखा है किसी ने-* *अगर किसी बच्चे को उपहार न दिया जाये तो वह कुछ ही समय रोयेगा।* *मगर संस्कार न दिए जाए तो वह जीवन भर रोयेगा ।।।* *""सदा मुस्कुराते रहिये""* 💐 *शुभ प्रभात 💐 🌸🍀🌸🍀🌸🍀🌸🍀🌸🍀

जो *पिता* कि कदर करे वो कभी *गरीब* नहीं होता। जिसने *मां* कि कदर करली वो कभी *बदनसीब* नही होता। जो *भाई* कि कदर करता है वो कभी *गमगीन* नही होता। जो *बहन* कि कदर करता है वो कभी *चरित्रहीन* नहीं होता। *जो गुरू कि कदर करता है* *उस जैसा कोई* *खुशनसीब नहीं होता*....... अच्छा *दिखने* के लिये मत जिओ बल्कि *अच्छा* बनने के लिए जिओ जो *झुक* सकता है वह सारी दुनिया को *झुका* सकता है अगर बुरी आदत *समय पर न बदली* जाये तो बुरी आदत *ज़िदगीं बदल देती* है चलते रहने से ही *सफलता* है, रुका हुआ तो पानी भी *सढ़* जाता है मुसीबत सब पर आती है, पर कोई *बिखर* जाता है और कोई *निखर* जाता है दुनिया की ताकतवर चीज है *"लोहा"*🔩 जो सबको काट डालता है ...... लोहे से ताकतवर है *"आग"*🔥 जो लोहे को पिघला देती है....... आग से ताकतवर है *"पानी"*🌧 जो आग को बुझा देता है... और पानी से ताकतवर है *"इंसान"* जो उसे पी जाता है.... इंसान से भी ताकतवर है *"मौत"* जो उसे खा जाती है.... और मौत से भी ताकतवर है *"दुआ"* जो मौत को भी टाल सकती है... "तेरा मेरा"करते एक दिन चले जाना है... जो भी कमाया यही रह जाना है *कर ले कुछ अच्छे कर्म* *साथ यही तेरे जाना है* *मुझे वो रिश्ते पसंद है,* *जिनमें "मैं" नही "हम" हो!!!!! सुप्रभात

Saturday, 22 July 2017

સચિન તેંડુલકર દસમા ધોરણમાં નાપાસ થયા હતા અને આજે મહારાષ્ટ્ર બોર્ડના દશમાં ધોરણમાં સચિન ઉપર એક પાઠ ભણવામાં આવે છે. અમિતાભ બચ્ચન રેડીયો ની પરીક્ષામાં ફેઈલ થયા હતા અને આજે આખી દુનિયા બચ્ચનસાહેબના અવાજ ઉપર ફીદા છે. પૂજ્ય મોરારીબાપુ દશમામાં ત્રણ વખત નાપાસ થયા હતા પરંતુ આજે ત્રણ વખત પીએચ.ડી. કરેલા લોકો પણ પૂજ્ય બાપુને નવ-નવ દિવસ સુધી પલાઠીવાળીને સાંભળે છે. પ્રમુખસ્વામી મહારાજે ધોરણ:૬ સુધી અભ્યાસ કરેલો છતાંયે વિશ્વમાં હિન્દુ ધર્મનો પ્રચાર અને પ્રસાર કરતા હજારો મંદિરો તથા સ્કૂલ- હોસ્પિટલ નુ નિર્માણ કર્યું. મહાત્મા ગાંધી, આલ્બર્ટ આઈન્સ્ટાઈન, વિન્સ્ટન ચર્ચિલ, બિલ ગેટ્સ, ધીરુભાઈ અંબાણી વગેરે મહાનુભાવો પણ નાપાસ થયા હતા અથવા ઓછા માર્ક્સ લાવ્યા હતા. એનો મતલબ એવો નથી કે નાપાસ થાય એજ સફળ થાય પરંતુ નાપાસ થયા પછી પણ સફળ થઈ શકાય છે. શરત એટલી કે જીવતા રહેવું જોઈએ !

डो मेहताब राय ने ऐम आई पटेल से मुलाकात करके अपने विचार व्यक्त किए । राजनीती सिर्फ नेता बनने के लिए नहीं किया जाता बल्कि राजनीती करना हर ब्यक्ति का अधिकार है। राजनीती का मतलब राष्ट्रधर्म होता है ये हम सभी को करना चाहिए अपने क्षेत्र में समाज में हो रहे हर बुरे काम का विरोध करना हमारा धर्म है। लेकिन राजनीती करने के पीछे भावना सिर्फ देश की सेवा करना होना चाहिए। मेरे जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई संघर्ष है जो मैं अपने देश, समाज और युवाओं के लिए कर रहा हूँ। जाति -धर्म के नाम पर नेताओं द्वारा लोगो में भेदभाव का जहर घोला जा रहा है। कुछ लोग कहते हैं राजनीती कीचड़ है इसमें बहुत गंदगी है ! आज हम सभी युवाओं की नैतिक ज़िम्मेदारी है की हम इस कीचड़ में उतर कर इसको साफ़ करें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी चैन की ज़िन्दगी जी सकें। डॉ. माहताब राय

🔮सेहत🔮 ❣खून के बारे में रोचक तथ्य 1. खून का पहला ट्रांसफर आज से लगभग 350 साल पहले 15 June, 1667 को किया गया था। 2. दुनिया का पहला Blood Bank, 1937 में बनाया गया था। 3. मानव के शरीर में खून की मात्रा कुल वजन का 7% है। खून की एक बूंद में 250 मिलियन कोशिकाएं होती हैं। 4. हमारे शरीर में रक्त का 70% भाग red blood cell के अंदर मौजूद hemoglobin में, 4% भाग मांसपेशियों के प्रोटीन मायोग्लोबिन में, 25% भाग लीवर, अस्थिमज्जा, प्लीहा व गुर्दे में होता है और बाकि बचा 1% रक्त प्लाजमा के तरल अंश व कोशिकाओं के एंजाइम्स में होता है। 5. हर 3 सेकेंड में भारत में किसी न किसी को खून की आवश्यकता होती है। हर 3 में से 1 व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी खून की आवश्यकता पड़ती है। 6. हमारी नसों में खून 400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ता है और पूरे दिन में लगभग 96,500 km की दूरी तय करता है। 7. यदि हमारा दिल शरीर से बाहर खून पंप करे तो यह खून को 30 मीटर ऊपर उछाल सकता है। 8. मजबूरी में नारियल पानी को ब्लड प्लाज्मा की जगह चढ़ाया जा सकता है। 9. मनुष्य का रक्त केवल 4 तरह (O, A, B, AB) का होता हैं लेकिन गायों में लगभग 800, कुत्तो में 13 और बिल्लियों में 11 तरह का रक्त पाया जाता हैं. 10. सिर्फ मादा मच्छर ही खून चूसती है नर मच्छर शाकाहारी होते है ये सिर्फ मीठे तरल पदार्थ पीते है। मादा मच्छर अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून पी सकती है। 11. आपको लगता होगा कि मच्छर थोड़ा सा खून पीते है लेकिन आपको बता दे कि 12 लाख मच्छर आपका पूरा खून चूस जाएगे। मच्छर “O” ग्रुप का खून चूसना पसंद करते है। 12. एक नवजात शिशु में सिर्फ 1 कप (250ml) खून होता है और एक जवान आदमी में लगभग 5 लीटर खून हो सकता है। 13. मौत के बाद शरीर का जो अंग धरती के सबसे नजदीक होता हैं खून का बहाव भी उसी तरफ हो जाता हैं और फिर खून जम जाता हैं एसा शायद गुरूत्वाकर्षण के कायण होता है। 14. गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाएँ खून दान नही कर सकती। 15. हमारे शरीर में लगभग 0.2 मिलीग्रॅाम तक सोना होता है और इसकी सबसे आधिक मात्रा खून में पाई जाती है। 16. जापान में लोग ब्लड ग्रुप के माध्यम से ही आदमी के व्यक्तित्व का अंदाजा लगा लेते है। 17. James Harrison, नाम का व्यक्ति पिछले 60 सालों में 1,000 बार खून दान कर चुका है। 18. ब्राजील देश में एक आदिवासी समूह है बोरोरो। हैरानी की बात ये है कि इस समूह के सभी लोगो का एक ही ब्लड ग्रुप “O” है। 19. लगभग सभी में लाल रंग का खून पाया जाता है लेकिन मकड़ी और घोंघा में हल्के नीले रंग का खून पाया जाता है। 20. HP प्रिंटर की काली स्याही खून से ज्यादा महंगी है। 21. स्वीडिश में जब कोई खून दान करता है तो उसे “ Thank You ” का मैसेज किया जाता है और ऐसा ही मैसेज तब भी किया जाता है जब उसका खून किसी के काम आता है। 22. शारीरक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और रक्त देना असंभ्व है। 23. कई बार जब हम आसमान की तरफ देखते है तो हमारी आँखो के सामने थोड़े सफेद-सफेद से डाॅट्स घूमने लगते है। दरअसल ये हमारी white blood cells होती है। 🌹कॉपी एंड शेयर🙏🏻

Heartiest congratulations to shri Ahmed Patelji for his nomination as a Congress candidate for Rajya Sabha election from Gujarat Assembly. All the best God bless you.

Heartiest congratulations to shri Sushilkumar Shindeji for his appointment as a General Secretary of AICC and Incharge of Himachal Pradesh.

Heartiest congratulations to shri Sushilkumar Shindeji for his appointment as a General Secretary of AICC and Incharge of Himachal Pradesh.

*महाराष्ट्र पोलीस* 💁महिलांना सावध करा🙋 छोटी गोष्ट आहे नक्की वाचा एक बाई चार दिवसापासून बससाठी थांबत होती. दोघींची मैत्री झाली होती. बस आली. दोघी बसमध्ये चढल्या. *एकाच सीटवर शेजारी बसल्या. बस थोडी पुढे गेली. बाईने दोन चाँकलेट काढल्या. एक स्वतः खाल्ले दुसर् तिला दिले. कोणतीही शंका न येता तिने खाल्ले.* काही वेळात चक्कर यायला लागली. ही बाई घाबरली ? *कंडक्टर गाडी थांबवा. हिला दवाखान्यात न्यायचेय. गाडी थांबली. ती बेशुद्ध होती. बाकीच्या प्रवाशांच्या मदतीने दोघी खाली उतरल्या.* बस निघून गेली. आणि मागून एक फोर व्हिलर आली. आतून तीन तरूण उतरले. *बेशुद्ध मुलीला गाडीत घेतले. त्या बाईला २० हजार दिले. गाडी निघून गेली.* *या नंतर पुढील चार दिवस अत्याचार होत होते. आणि मग तीला वेश्यांच्या बाजारात एका टोळीला विकले.* या काळात तिने अनेकदा पळून जाण्याचा प्रयत्न केला. घरी संपर्क करण्यासाठी धडपड केली. पण व्यर्थ ... ही मुलगी शांत बसणारी नाही. आणि वेश्याव्यावसाय करायलाही विरोध करते. मग काय करावे ? *ही जिवंत फायद्याची नाही पण हिच्या किडनीचे आणि डोळे, रक्त ह्यातुन पैसा मिळवू...* आणि जिवंतपणीच तिचे डोळे, किडणी, रक्त आणि इतर अवयव काढून घेतले. यातच तिचा मृत्यू झाला. एक निष्पाप जीव गेला... ही हत्या आणि प्रकार थांबू शकला असता का ? मुलीला वाचवता आले असते का? हो ती वाचू शकली असती. जगली असती... जर तिच्या आईवडीलांनी लगेचच पोलिसांना तक्रार दिली असती. तिचा लगेचच शोध सुरू झाला असता तर, *जर त्या अनोळखी व्यक्तीच्या हातून काही खाल्ले नसते तर, थोडीशी सावधानता बाळगली असती तर आज ती जिवंत असती.* पण दुर्दैव ??????? *आजही ती गुन्हेगार बाई, ते अत्याचारी, वेश्याव्यावसायाला लावणारी टोळी, अवयव काढणारे आणि विकणारे असे कितीतरी नराधम मोकाट आहेत.* शिक्षा मात्र कुणाला ? आम्ही आपणाला विनंती करतो. एखादी मुलगी चुकीचे वागली याचा अर्थ सगळ्याच मुली चुकीच्या असतात हा आपला भ्रम दुर करा. घरातून मुलगी गायब झाली याचा अर्थ ती पळूनच गेली असे समजणे चुक आहे. असे काहीही घडले तरी त्वरित पोलिसांना कळवा. *बाहेरच्या अनोळखी व्यक्तीकडून कोणतीही गोष्ट खाऊ आणि घेऊ नका.* *समाजात विकृत लोक भरपुर आहेत. आपण सावध रहा.* आज हजारो मुली गायब होत आहेत, अत्याचारासाठी, घरकामासाठी, परदेशात विकण्यासाठी, आतंकवादा साठी, वेश्याव्यवसायासाठी आणि अवयव विक्रीसाठी मुलींना पळवले जाते आणि ठारही मारले जाते. *यामुळे अखंड सावधान रहा.* आपली आणि आपल्यांची काळजी घ्या... ***महाराष्ट्र पोलीस*** ============================== महिलांना सावध करा ✨👉कृपया हा मॅसेज सर्व जवळ च्यांना पाठवा ज्यांना आई-बहीण आणि मैत्रीण आहे. *आपला एक मॅसेज आपल्या-* 🙎आईचा... 🙆 बायकोचा... 👧 मुलीचा... 👭 बहिणीचा... 🙋 प्रेमीकेचा...जीव वाचवू शकतो. 🕵 *Pls Forward* 🙏 महाराष्ट्र पोलीस 🙏 ================= माहिती सर्व सामान्यांसाठी. नक्की शेअर करा, ....कोणाला तरी मदत होईल तुमच्या एका शेअर ने

 "रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, "नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं! 🌿🌿🌿🌿🌿 सड़क कितनी भी साफ हो "धुल" तो हो ही जाती है, इंसान कितना भी अच्छा हो "भूल" तो हो ही जाती है!!! 🌿🌿🌿🌿🌿 आइना और परछाई के जैसे मित्र रखो क्योकि आइना कभी झूठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोङती...... 🌿🌿🌿🌿🌿 खाने में कोई 'ज़हर' घोल दे तो एक बार उसका 'इलाज' है.. लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो, उसका कोई 'इलाज' नहीं है। 🌿🌿🌿🌿🌿 "मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को 'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे... और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!! 🌿🌿🌿🌿🌿 अगर लोग केवल जरुरत पर ही आपको याद करते है तो बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये क्योंकि " मोमबत्ती की याद तभी आती है, जब अंधकार होता है।"  Pls Share All This Beautiful

Field Marshal Sam Manekshaw, as quoted from his own speech to the Officers of DSSC, Wellington, on 11th November 1998, regarding the real meaning of 'Moral Courage':- " Ladies and Gentlemen, I do not know which of these is more important. When I am talking to young officers and young soldiers, I should place emphasis on physical courage. But since I am talking to this gathering, I will lay emphasis on Moral Courage. What is moral courage? Moral courage is the ability to distinguish right from wrong and having done so, say so when asked, irrespective of what your superiors might think or what your colleagues or your subordinates might want. A ‘yes man’ is a dangerous man. He may rise very high, he might even become the Managing Director of a company. He may do anything but he can never make a leader because he will be used by his superiors, disliked by his colleagues and despised by his subordinates. So shallow– the ‘yes man’. I am going to illustrate from my own life an example of moral courage. In 1971, when Pakistan clamped down on its province, East Pakistan, hundreds and thousands of refugees started pouring into India. The Prime Minister, Mrs. Gandhi had a cabinet meeting at ten o’clock in the morning. The following attended: the Foreign Minister, Sardar Swaran Singh, the Defence Minister, Mr. Jagjivan Ram, the Agriculture Minister, Mr. Fakhruddin Ali Ahmed, the Finance Minister, Mr. Yashwant Rao, and I was also ordered to be present. Ladies and Gentlemen, there is a very thin line between becoming a Field Marshal and being dismissed. A very angry Prime Minister read out messages from Chief Ministers of West Bengal, Assam and Tripura. All of them saying that hundreds of thousands of refugees had poured into their states and they did not know what to do. So the Prime Minister turned round to me and said: “I want you to do something”. I said, “What do you want me to do?” She said, “I want you to enter East Pakistan”. I said, “Do you know that that means War?” She said, “I do not mind if it is war”. I, in my usual stupid way said, “Prime Minister, have you read the Bible?”And the Foreign Minister, Sardar Swaran Singh (a Punjabi Sikh), in his Punjabi accent said, “What has Bible got to do with this?”, and I said, “the first book, the first chapter, the first paragraph, the first sentence, God said, ‘let there be light’’ and there was light. You turn this round and say ‘let there be war’ and there will be war. What do you think? Are you ready for a war? Let me tell you –“it’s 28th April, the Himalayan passes are opening now, and if the Chinese gave us an ultimatum, I will have to fight on two fronts”. Again Sardar Swaran Singh turned round and in his Punjabi English said, “Will China give ultimatum?” I said, “You are the Foreign Minister. You tell me”. Then I turned to the Prime Minister and said, “Prime Minister, last year you wanted elections in West Bengal and you did not want the communists to win, so you asked me to deploy my soldiers in penny pockets in every village, in every little township in West Bengal. I have two divisions thus deployed in sections and platoons without their heavy weapons. It will take me at least a month to get them back to their units and to their formations. Further, I have a division in the Assam area, another division in Andhra Pradesh and the Armoured Division in the Jhansi-Babina area. It will take me at least a month to get them back and put them in their correct positions. I will require every road, every railway train, every truck, every wagon to move them. We are harvesting in the Punjab, and we are harvesting in Haryana; we are also harvesting in Uttar Pradesh. And you will not be able to move your harvest. I turned to the Agriculture Minister, Mr. Fakhruddin Ali Ahmed, “If there is a famine in the country afterwards, it will be you to blame, not me.” Then I said, “My Armoured Division has only got thirteen tanks which are functioning.” The Finance Minister, Mr. Chawan, a friend of mine, said, “Sam, why only thirteen?” “Because you are the Finance Minister. I have been asking for money for the last year and a half, and you keep saying there is no money. That is why.” Then I turned to the Prime Minister and said, “Prime Minister, it is the end of April. By the time I am ready to operate, the monsoon will have broken in that East Pakistan area. When it rains, it does not just rain, it pours. Rivers become like oceans. If you stand on one bank, you cannot see the other and the whole countryside is flooded. My movement will be confined to roads, the Air Force will not be able to support me, and, if you wish me to enter East Pakistan, I guarantee you a hundred percent defeat.” “You are the Government”, I said turning to the Prime Minister, “Now will you give me your orders?” Ladies and Gentlemen, I have seldom seen a woman so angry, and I am including my wife in that. She was red in the face and I said, “Let us see what happens”. She turned round and said, “The cabinet will meet four o’clock in the evening”. Everyone walked out. I being the junior most man was the last to leave. As I was leaving, she said, “Chief, please will you stay behind?” I looked at her. I said, “Prime Minister, before you open your mouth, would you like me to send in my resignation on grounds of health, mental or physical?” “No, sit down, Sam. Was everything you told me the truth?” “Yes, it is my job to tell you the truth. It is my job to fight and win, not to lose.” She smiled at me and said, “All right, Sam. You know what I want. When will you be ready?” “I cannot tell you now, Prime Minister”, I said, but let me guarantee you this that if you leave me alone, allow me to plan, make my arrangements, and fix a date, I guarantee you a hundred percent victory”. That made history. *We also need to learn some things from this story... A "yes man" is dangerous and shallow.... Don't become a "Yes man".... Have the moral courage to speak out the harsh truths...*

Friday, 21 July 2017

Barbecue with Bharuchi community of winnipeg Menitoba Province of Canada. Imran Patel, Dawoodbhai Bachcha, Ajju Shaikh, Suhail Patel and juned Gajjar seen with M I Patel at Lake side park.

Haryana Congress leader Adv Gulshad Ali met M.I.Patel and discussed minority issues...

जिस किसीने यह कविता लिखी हे आजकी हकीकत है। सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ताँ हमारा मुश्किल बहुत है लेकिन जीना यहाँ हमारा, सब बुलबुलें यह कहकर, ख़ामोश हो गई हैं काैओं के शोर में अब, नग़मा कहाँ हमारा ! परबत वो सबसे ऊँचा, ग़म से पिघल रहा है मालूम है उसे भी, दर्दे निशां हमारा ! यही सिखा रहे हैं आपस में बैर रखना मिटता ही जा रहा है, हम सबमें भाईचारा ! हम बेवफ़ा ही समझे , जाते रहे हैं अब तक सौ बार ले चुके हैं वह इम्तेहां हमारा ! हर पेड़ पर हैं उल्लू कब्जा जमाए बैठे किस शाख पऱ बनेगा अब आशियाँ हमारा ! अज़मत दरी घोटाले, दहशत गरी है हर सू अब है हंसी उड़ाता, सारा जहां हमारा ! जंन्नत नुमा चमन में कैसे खिज़ा ना आए क़ातिल है बुलबुलों का अब बागबाँ हमारा , इकबाल आज होते तो आह आह करते कहते बदल गया है अब हिन्दुस्तां हमारा !!! .... ... हम याद दिला दें.., इसमें इकबाल साहब का नाम इसलिये जाेड़ा है क्याेंकी उन्हाेने ही" सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा "देश भक्ती से लवरेज यह रचना किया था

Thursday, 20 July 2017

Masha Allah this excellent big church now converted into Salam Mosque at Winnipeg Manitoba province of Canada... Life is a beautiful gift for all of us. There are millions of situations we pass through in our whole life. Every level and stage of life has its own value, sometimes we earn and sometimes we learn. No matter what situation we are in, we must realise its a part of our life. If we are happy we must be thankful to Allah SWT for everything and If we are having tough times, we must have faith that there is something good on the other side of this painful time. As its mentioned in the Quran: “So verily with the hardship there is relief, verily with the hardship there is relief“ (Quran, 94:5-6) Have a blessed Jummah. Please remember me, my family and the entire Ummah in your duas. Wassalam'Khair.

Masha Allah this excellent big church now converted into Salam Mosque at Winnipeg Manitoba province of Canada... Life is a beautiful gift for all of us. There are millions of situations we pass through in our whole life. Every level and stage of life has its own value, sometimes we earn and sometimes we learn. No matter what situation we are in, we must realise its a part of our life. If we are happy we must be thankful to Allah SWT for everything and If we are having tough times, we must have faith that there is something good on the other side of this painful time. As its mentioned in the Quran: “So verily with the hardship there is relief, verily with the hardship there is relief“ (Quran, 94:5-6) Have a blessed Jummah. Please remember me, my family and the entire Ummah in your duas. Wassalam'Khair.

_*FOUR(4) KEYS TO SUCCESS IN THIS LIFE AND THE HEREAFTER.*_ 1. *SABR:* Patience, steadfastness, endurance and accepting what Allah (s.w.t) has destined for you. This will make u strong to face more hardship and will give U rewards in this life by lifting ur troubles and wit many goodness in d next life 2. *SHUKR:* Gratefulness, thankful to Allah (s.w.t) for everything, feeling content with what Allah (s.w.t) has given you. This will make u feel rich even if u don’t hv a thing and it will get u rewarded here by increasing ur blessings here and in the hereafter. 3. *TAQWA:* Piousness, righteousness, good character, doing what is prescribed and keeping away from forbidden deeds. This will make you loved by Allah (s.w.t), His angels and mankind and you will be rewarded in this life by always having a way out in life. 4. *TAWAKKUL:* Putting your total trust in Allah (s.w.t), leaving your affairs in His hands, realising that everything goes as He has planned. This will give you peace of mind and heart. May Allah (S.W.T) bless us with Success. Pls, share because as others are guided, you would be rewarded in sha Allah!