Saturday, 17 November 2018

OTP यानी वन टाइम पासवर्ड को सबसे सेफ तरीका माना जाता है लेकिन अब सावधान हो जाए। अब OTP के जरिए भी घोखाधड़ी हो रही है। एक शख्स के अकाउंट से OTP के माध्यम से 11.50 लाख की चोरी हो गई है। यह घटना दिल्ली के जनकपुरी से सामने आई है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, 31 अगस्त को दो लोग बैंक आए और उनमें एक ने खुद को किसी दूसरे के बैंक अकाउंट को अपना बताया। उसने उस खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को बदलने का आग्रह किया और इसके लिए जरूरी फॉर्म भर दिया। जैसे ही उसका दिया मोबाइल नंबर रजिस्टर हुआ, उसने अपने मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए उस खाते से पैसे निकाल लिए। उसने 11.50 लाख रुपये में कुछ रकम द्वारका के एक बैंक में छह अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी और कुछ पैसे एटीएम और चेक से निकाल ली। जिस नए नंबर का इस्तेमाल किया गया, उसे स्विच ऑफ कर दिया गया। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की और उन बैंककर्मियों से फर्जीवाड़े के शिकार बैंक खातों की जानकारी ली। एक अपराधी का ठिकाना झारखंड में पता चला। वहीं, बैंककर्मियों की भूमिका की भी जांच हो रही है। ओटीपी फ्रॉड के लिए बैंकों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलवाने का चलन बढ़ रहा है। तो बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए इन चीजों का जरुर ध्यान रखेें.. * सुरक्षित नेटवर्क से ही बैंक अकाउंट एक्सेस करें * एंटी वायरस और नवीनतम सुरक्षा उपायों का प्रयोग करें * अपने पासवर्ड को मजबूत बनाएं और बदलते रहें * 'फिशिंग' व 'विशिंग' से सावधान रहें * बैंक को अपनी नवीनतम जानकारी दें

No comments:

Post a Comment