Friday, 2 November 2018

किसी को बार-बार व्हाट्सएप करते हैं और वहां से कोई ​रिप्लाई नहीं आता तो हो सकता है कि आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया गया है। यदि ऐसा है तो आप कुछ टिप्स और ट्रिक्स के माध्यम से आसानी से पता कर सकते हैं कि आप किसी ने ब्लॉक किया है। आगे हम इसी से जुड़े कुछ आसानी तरीको के जानकारी दे रहे हैं। अगर आपने अपना लास्ट सीन एक्टिवेट कर रखा है तो आप अन्य लोगों का भी लास्ट सीन देख सकते हैं। किंतु आपको लास्ट सीन नहीं दिख रहा है तो हो सकता है कि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है। वहीं कई बार कोई अपना लास्ट सीन स्टेटस हाइड रखता है तो भी आप उसे नहीं देख सकते। किंतु उसका प्रोफाइल ओपेन करते समय यदि वह आॅनलाइन आ जाए तो आप देख सकते हैं। वहीं ब्लॉक होने पर आपको न तो उसका लास्ट सीन पता चलेगा और न ही आॅनलाइन पता चलेगा व्हाट्सएप ओपेन करते ही सबसे पहले आपकी नजर प्रोफाइल ​फोटो पर जाती है और आप उसे ओपेन करके देखते हैं। किंतु यदि आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो आपको उसकी प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाई देगी। वहां सिर्फ यही लगेगा उस व्यक्ति ने प्रोफाइल फोटो लगाई ही नहीं है।

No comments:

Post a Comment