Saturday, 24 November 2018
आपको ऐसी जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप आसानी से फ्री वाई-फाई को इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए जानते है इसके बारे में. ऐसे ढूंढ़े Free वाई-फाई 1. WeFi सबसे पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से वेफी ऐप को डाउनलोड करना होगा, जो कि यह ऐप यूजर्स को आसपास के फ्री वाई-फाई की जानकारी देगा। इस ऐप की खास बात यह हैं कि यह ऐप यूजर के फोन में इंस्टॉल है तो यह ऐप अपने आप फ्री वाई-फाई को फोन से कनेक्ट कर देगा। 2. Instabridge यूजर्स Instabridge ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इसके साथ ही यह ऐप यूजर्स के फोन को पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट कर देगा। इस ऐप की खास बात यह है कि यह सबसे फास्ट नेटवर्क को फोन से कनेक्ट करता है। इसके साथ ही अगर नेटवर्क नहीं मिलता है तो यह ऐप ऑटो मोबाइल नेटवर्क पर आ जाता है, जिससे फोन और इंटरनेट की कनेक्टिविटी बनी रहे और यूजर्स को कोई परेशानी नहीं हो पाए। 3. Facebook यूजर्स भी अपने फेसबुक ऐप की मदद से फ्री वाई-फाई का पता लगा सकते है। इसके लिए यूजर्स को फेसबुक ऐप के राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर टैप करना होगा। इसके बाद यूजर्स के फोन में नीचे स्क्रॉल करने पर फाइंड Wi-Fi का ऑप्शन दिखई देगा। उस पर टैप करने पर यूजर्स को फ्री वाई-फाई की पूरी लिस्ट दिखाई देगी, जिसकी मदद से यूजर्स इनका इस्तेमाल कर पाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment