Thursday, 29 November 2018
SHARE WITH ALL YOU KNOW WHO ARE ABOVE 70 RBI has directed all banks to provide door-step services to all seniors 70 and above. This means you don't have to go in the pouring rain to the bank. The banks have to get wet coming to you !! BANKS ARE KEEPING THIS UNDER WRAPS. If your bank refuses to offer this service although you are above 70, then write a complaint to the RBI. Banks have benefited from us for years. Now let them do some work for you, while you sip coffee. If you are above 70 ! Here's the RBI circular: https://m.rbi.org.in//Scripts/NotificationUser.aspx?Id=11163&Mode=0
Wednesday, 28 November 2018
आयकर विभाग ने पैन को लेकर नियमों का एक नया सेट जारी किया है. नए नियम आगामी 5 दिसंबर 2018 से लागू हो जाएंगे. नए नियम के मुताबिक वैसी वित्तीय संस्थाएं जो वित्तीय वर्ष में 2.5 लाख रुपये या इससे अधिक का लेन-देन करते हैं, उनके लिए पैन नंबर अनिवार्य हो जाएगा. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बीते सप्ताह ही अपनी एक अधिसूचना में कहा था कि अगर कोई व्यक्ति वित्तीय वर्ष में 2.50 लाख रुपये या इससे अधिक का लेन-देन करता है तो उसे पैन नंबर के लिए 31 मई 2019 से पहले आवदेन देना होगा. पैन में आएंगे ये बदलाव अगर कोई व्यक्ति प्रबंध निदेशक, निदेशक, साथी, ट्रस्टी, लेखक, संस्थापक, कर्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), मुख्य अधिकारी या पदाधिकारी है और उसके पास पैन नहीं है तो उसे अब 31 मई 2019 तक पैन नंबर के लिए आवेदन देना होगा. नए नियम के मुताबिक, अब उन निवासी संस्थाओं को पैन नंबर लेना होगा चाहे वित्तीय वर्ष के दौरान उनकी कुल बिक्री, टर्नओवर या सकल रसीद पांच लाख रुपये से अधिक न भी हों. टैक्स के जानकारों का कहना है कि इससे आयकर विभाग को वितीय लेन-देन पर नजर रखने में मदद मिलेगी. इससे टैक्स की चोरी रोकने और कर का आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी. आयकर विभाग ने पैन कार्ड के लिए भरे जाने वाले फॉर्म में कुछ निश्चित बदलाव की भी घोषणा की है. इसमें आयकर नियम में संशोधन किए गए हैं. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, इसमें यह कहा गया है कि कुछ खास स्थिति में पैन कार्ड पर पिता का नाम होना अनिवार्य नहीं होगा. सीबीडीटी के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वैसे लोगों के पैन कार्ड पर पिता का नाम अनिवार्य नहीं होगा जिनकी सिर्फ मां ही माता-पिता या अभिभावक के रूप में हैं. -PAN देश में आयकर विभाग द्वारा प्रदान की गई एक पहचान संख्या है. इसकी जरूरत वितीय लेन-देन जैसे बैंक खाता खुलवाने और आयकर रिटर्न में होती है
Tuesday, 27 November 2018
આ તસવીર નેશનલ જયોગ્રાફીક ચેનલની સૌ થી ખૂબ સુરત તસ્વીર માનવામાં આવેછે જ્યારે કેમેરામેને ફોટો શૂટ કર્યો ત્યારે પોતે રડી પડ્યા હતા તેની પાછળ નું કારણ હિરણી પાસે પોતાનું વહાલું સોયુંબચ્ચું હતું જ્યારે ચિત્તાઓએ હુમલો કર્યો ત્યારે તે નાસી છૂટે એમ હતું પરંતુ તે પોતાના વાહલને બચાવવા માટે મોતને વહાલું કર્યું જ્યારે પોતાના બચ્ચાને નાસતું જોવે છે ત્યારે તે ખુશી થી પોતાનો જીવ આપી દે છે બસ કહેવાનો અર્થ એટલો છેકે જો તમને તમારા માં-બાપ થી કોઈ ફરિયાદ હોઈ તો આ ચિત્ર જોવા વિનંતી .
Monday, 26 November 2018
Sunday, 25 November 2018
संविधान दिवस (26 नवम्बर) भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के निर्मात्री समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को संविधान दिवस मनाया गया। डॉ॰ भीमराव आंबेडकर जी ने भारत के महान संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया।[1] गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया। संविधान दिवस
સાત કામ પડતા મુકીને પણ આ વાંચજો. ચૂંટણી એ લોકશાહીનું મહાપર્વ છે. દરેક મતદારે ઉત્સાહપૂર્વક આ મહાપર્વની ઉજવણી કરવી જોઇએ. 'મારા એક મતથી શું ફેર પડવાનો છે ?' એવુ વિચારતા મતદારો અને 'તમારો એક મત મને નહિ મળે તો શું ફેર પડવાનો છે ?' આવી બડાઇ મારતા ઉમેદવારો માટે કેટલાક કિસ્સાઓ શેર કરુ છું જેનાથી મતદાનનું સાચુ મહત્વ સમજાશે. 2008ની રાજસ્થાન વિધાનસભાની ચૂંટણી વખતે શ્રી સી.પી.જોશી મુખ્યમંત્રી પદના ઉમેદવાર હતા. આ ચૂંટણીમાં સી.પી.જોશીને 62215 મત મળ્યા હતા જ્યારે એના હરિફ ઉમેદવાર શ્રી કલ્યાણસિંહ ચૌહાણને 62216 મત મળ્યા હતા. માત્ર એક મત માટે શ્રી સી.પી. જોશી ચૂંટણી હારી ગયા. વધુ આશ્વર્યની વાત તો એ હતી કે આ ચૂંટણીમાં શ્રી જોશીના માતા અને પત્નિ મતદાન કરવા નહોતા ગયા. 2004ની કર્ણાટક વિધાનસભાની ચૂંટણી વખતે શ્રી એ.આર.કૃષ્ણમૂર્તિને 40751 મત મળ્યા હતા જ્યારે તેના હરિફ શ્રી ધૃવનારાયણને 40752 મત મળ્યા હતા. માત્ર એક મતથી શ્રી એ.આર.કૃષ્ણમૂર્તિનું ધારાસભ્ય બનવાનું સપનું રોળાઇ ગયુ. આ ચૂંટણી વખતે શ્રી કૃષ્ણમૂર્તિના ડ્રાઇવરે મતદાન કરવા જવાદેવાની મંજૂરી માંગેલી પણ એક મતથી શું ફેર પડે એમ માનીને શ્રી કૃષ્ણમૂર્તિએ ડ્રાઇવરને મતદાન કરવા જવાની મંજૂરી ના આપી અને એનું પરિણામ ભોગવવુ પડ્યુ. 1999માં જ્યારે શ્રી અટલ બિહારી વાજપેયીએ વિશ્વાસનો મત જીતવાનો હતો ત્યારે એક સંસદસભ્યએ વાજપેયીના પક્ષમાં મતદાન કરવાનું વચન આપેલું પરંતું એમ ન થતા વાજપેયીજી વિશ્વાસનો મત ના જીતી શક્યા. માત્ર એક મતના લીધે વડાપ્રધાન પદ ગુમાવવાનો વારો આવ્યો હતો. 2015માં મોહાલી મ્યુનિસીપલ કોર્પોરેશનની ચૂંટણી વખતે કૂલવિંદર કૌર માત્ર એક મતથી એના હરિફ નિર્મલ કૌર સામે ચૂંટણી હારી ગયા હતા. 2017માં મુંબઇ મહાનગરપાલીકાની ચૂંટણી વખતે સુરેન્દ્ર બાગલકર એક મતથી જીતી ગયા હતા. તેના હરિફ શ્રી અતુલ શાહે ફેરમતગણતરી કરતા બંનેને 5946 મત મળ્યા હતા. બંનેને સરખા મત મળતા ચીઠી ઉપાડીને ઉમેદવારની જીત નક્કી કરવાની હતી જેમાં અતુલ શાહ જીતી ગયા હતા. માત્ર એક મતના કારણે સુરેન્દ્ર બાગલકરની જીત હારમાં બદલાઇ ગઇ હતી. આ તો થોડા ઉદાહરણ આપની સાથે શેર કર્યા. દુનિયાભરમાં આવી અગણીત ઘટનાઓ છે જ્યાં એક મતે આખી રમત બદલી નાંખી હોય. 1961ની સાલમાં ઝાંઝીબારમાં એફ્રો સિરાઝી પક્ષના એક ઉમેદવાર માત્ર એક મતથી જીતેલા અને એ ઉમેદવાર જીત્યા એટલે પક્ષની 10 બેઠક થઇ ગઇ, હરીફ પક્ષને 9 બેઠક મળી હતી આમ એક જ મતથી ચૂંટણી જીત્યા એટલું જ નહિ એ એક મતના લીધે એફ્રો સીરાઝી પક્ષની સરકાર પણ બની ગઇ. અમેરીકાના 17માં રાષ્ટ્રપ્રમુખ શ્રી એન્ડ્ર્યુ જોન્સન માત્ર એક મતથી બચી ગયા હતા અને શ્રી રુથરફોર્ડ હેયસ માત્ર એક મતથી અમેરીકાના 19માં રાષ્ટ્રપ્રમુખ બની ગયા હતા. મિત્રો, આ વાત આપના મિત્રવર્તુળમાં, પરિવારમાં બધે જ પહોંચાડો જેથી લોકોને સમજાય કે તમારા એક મતનું શું મૂલ્ય છે ? મતદાન કરીએ અને કરાવીએ, લોકશાહીને વધુ મજબૂત બનાવીએ. મતદાન, મોંઘુદાન
चुनावी मौसम चल रहा है. अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. आम चुनावों से पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. आम चुनावों के लिए मई से पहले ही समस्त चुनावी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी. अगले महीने से मतदाता सूची के संशोधन का काम शुरू हो जाएगा. वोटर लिस्ट में अपना नाम सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहना जरूरी है. इसके अलावा जिन लोगों के वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं उन्हें भी बनवा लें. खासबात ये है कि इस बार रंगीन और प्लास्टिक के मतदाता पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए घर बैठ रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनाने की सुविधा शुरू की है. चुनाव आयोग की पहल पर अब आप आसानी से घर बैठे ही अपना रंगीन पहचान पत्र बनवा सकते हैं. घर पर ही कंप्यूटर की मदद से नया आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट http://www.nvsp.in पर विजिट करना होगा. चुनाव आयोग ने इस साइट पर कई ऑप्शन दिए हुए हैं. जैसे यहां से आप नए वोटर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अगर आपके वोटर कार्ड में कुछ गलती है तो उसमें भी सुधार करवा सकते हैं. आपने नए वोटर कार्ड के लिए जो आवेदन किया है, उसकी स्थिति क्या है, उसके बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. सावधानी से भरें फॉर्म 6 नया कार्ड जारी करने के ऑप्शन पर क्लिक करने पर चुनाव आयोग के फॉर्म 6 का प्रारूप आपके सामने खुल जाएगा. इस इस पेज पर आपको हर कॉलम में बड़ी सावधानी से जानकारियों को भरना है. खास बात ये है कि इस वेबपेज पर जाकर आप किसी भी राज्य के किसी भी शहर का वोटर कार्ड बनवा सकते हैं. Voter ID Card सभी कॉलम भरने के बाद इसमें फोटो, आयु प्रमाण पत्र और पता प्रमाण को अपलोड करने का ऑप्शन आएगा. फोटो वह अपलोड करनी है जिसमें बैकग्राउंड सफेद हो. सभी जानकारी और फोटो तथा प्रमाण पत्र भरने व अपलोड करने के बाद आप सेंड के ऑप्शन में जाकर इसे भेज दें. अगर किसी जानकारी में कोई गलती हो गई है तो उसमें भूल सुधार के लिए आपको 15 दिन का समय मिलेगा. 15 दिन के भीतर आप अपने विवरण में बदलाव कर सकते हैं. आयु प्रमाणपत्र के लिए जमा करें ये दस्तावेज आयु प्रमाण पत्र के लिए आप जन्म प्रमाणपत्र, हाईस्कूल की मार्कशीट, पासपोर्ट, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर आधार कार्ड की कॉपी को अपलोड कर सकते हैं. घर के पते के लिए एड्रेस प्रूफ के लिए आपको पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक की पासबुक, पोस्टऑफिस की पास बुक, राशन कार्ड, किराया एग्रीमेंट, बिजली बिल, पानी बिल, गैस कनैक्शन कॉपी, टेलीफोन बिल या फिर भारतीय डाक द्वारा घर पर भेजी गई डाक की कॉपी को अपलोड किया जा सकता है. ये समस्त जानकारी देने के कुछ समय बाद चुनाव आयोग की तरफ से आपके इलाके का बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) आपके घर आएगा और आपने जो भी जानकारी दी है तथा जिन दस्तावेजों को अपलोड किया है उनकी जांच करेगा. पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद बीएलओ अपनी रिपोर्ट लगा देगा और फिर इस पूरी प्रक्रिया के एक महीने के अंदर आपका नया रंगीन प्लास्टिक कार्ड में वोटर आईडी कार्ड आपके घर आ जाएगा.
Saturday, 24 November 2018
*Stamp Papers do not have any expiry date being used for a documents, it can be used indefinitely : SC* In the case of Thiruvengada Pillai Vs. Navaneethammal and Anr. Supreme Court (Writ Petition (Civil) No. 290 of 2001) dated 9.02.2008 held that the stamp papers do not have any expiry period. The Trial Court and the High Court have doubted the genuineness of the agreement dated 5.1.1980 because it was written on two stamp papers purchased on 25.8.1973 and 7.8.1978. The learned Counsel for first respondent submitted that apart from raising a doubt about the authenticity of the document, the use of such old stamp papers invalidated the agreement itself for two reasons. Firstly, it was illegal to use stamp papers purchased on different dates for execution of a document. Secondly, as the stamp papers used in the agreement of sale were more than six months old, they were not valid stamp papers and consequently, the agreement prepared on such 'expired' papers was also not valid. Supreme Court held that the Indian Stamp Act, 1899 nowhere prescribes any expiry date for use of a stamp paper. Section 54 merely provides that a person possessing a stamp paper for which he has no immediate use (which is not spoiled or rendered unfit or useless), can seek refund of the value thereof by surrendering such stamp paper to the Collector provided it was purchased within the period of six months next preceding the date on which it was so surrendered. The stipulation of the period of six months prescribed in Section 54 is only for the purpose of seeking refund of the value of the unused stamp paper, and not for use of the stamp paper. Section 54 does not require the person who has purchased a stamp paper, to use it within six months. Therefore, there is no impediment for a stamp paper purchased more than six months prior to the proposed date of execution, being used for a document
आपको ऐसी जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप आसानी से फ्री वाई-फाई को इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए जानते है इसके बारे में. ऐसे ढूंढ़े Free वाई-फाई 1. WeFi सबसे पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से वेफी ऐप को डाउनलोड करना होगा, जो कि यह ऐप यूजर्स को आसपास के फ्री वाई-फाई की जानकारी देगा। इस ऐप की खास बात यह हैं कि यह ऐप यूजर के फोन में इंस्टॉल है तो यह ऐप अपने आप फ्री वाई-फाई को फोन से कनेक्ट कर देगा। 2. Instabridge यूजर्स Instabridge ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इसके साथ ही यह ऐप यूजर्स के फोन को पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट कर देगा। इस ऐप की खास बात यह है कि यह सबसे फास्ट नेटवर्क को फोन से कनेक्ट करता है। इसके साथ ही अगर नेटवर्क नहीं मिलता है तो यह ऐप ऑटो मोबाइल नेटवर्क पर आ जाता है, जिससे फोन और इंटरनेट की कनेक्टिविटी बनी रहे और यूजर्स को कोई परेशानी नहीं हो पाए। 3. Facebook यूजर्स भी अपने फेसबुक ऐप की मदद से फ्री वाई-फाई का पता लगा सकते है। इसके लिए यूजर्स को फेसबुक ऐप के राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर टैप करना होगा। इसके बाद यूजर्स के फोन में नीचे स्क्रॉल करने पर फाइंड Wi-Fi का ऑप्शन दिखई देगा। उस पर टैप करने पर यूजर्स को फ्री वाई-फाई की पूरी लिस्ट दिखाई देगी, जिसकी मदद से यूजर्स इनका इस्तेमाल कर पाएंगे।
Friday, 23 November 2018
ગુજરાત પ્રદેશ કોંગ્રેસ સમિતિના મીડિયા પ્રભારી તરીકે નિમણૂક બદલ ભરતભાઈ ને ખુબ ખુબ અભિનંદન.... નિમેષ દેસાઈ (ભરત દેસાઈ) પણ કોંગ્રેસના નવ યુવાન નેતા છે, તેઓ પક્ષમાં ઘણી મોટા ગજાની જવાબદારી સંભાળી ચુક્યા છે. તો શિક્ષિત અને હોંશિયાર હોવા સાથે મુદ્દાસરની વાત મજબુતી અને આક્રમકતાથી કરતાં હોવાના કારણે તેમની નામના પણ વધી રહી છે, તેમના સાથે વ્યક્તિગત ધોરણે પણ એક મોટો વર્ગ સક્રિય છે.
Thursday, 22 November 2018
Tuesday, 20 November 2018
मुहम्मद(सल्ल.) की सशक्त आत्मा ने इस सूने रेगिस्तान से एक नए संसार का निर्माण किया, एक नए जीवन का, एक नई संस्कृति और नई सभ्यता का। आपके द्वारा एक ऐसे नये राज्य की स्थापना हुई, जो मराकश से ले कर इंडीज़ तक फैला और जिसने तीन महाद्वीपों-एशिया, अफ्ऱीक़ा, और यूरोप के विचार और जीवन पर अपना अभूतपूर्व प्रभाव डाला। इस्लाम के अनुसार ईश्वर ने धरती पर मनुष्य के मार्गदर्शन के लिये समय समय पर किसी व्यक्ति को अपना दूत बनाया। लगभग सन्सार मे 124,000 नबी (दूत) एक खुदा को पूजने का सन्देश देने के लिये भेजे गये थे। यह दूत भी इन्सनों में से होते थे और ईश्वर की ओर लोगों को बुलाते थे। ईश्वर इन दूतों से विभिन्न रूपों से समपर्क रखता था। इन को इस्लाम में नबी कहते हैं। जिन नबियों को ईश्वर ने स्वयं, शास्त्र या धर्म पुस्तकें प्रदान कीं उन्हें रसूल कहते हैं। मुहम्मद साहब भी इसी कड़ी का भाग थे। उनको जो धार्मिक पुस्तक प्रदान की गयी उसका नाम कुरान है। कुरान में अल्लाह के 25 अन्य नबियों का वर्णन है। स्वयं कुरान के अनुसार ईश्वर ने इन नबियों के अलावा धरती पर और भी कई नबी भेजे हैं जिनका वर्णन कुरान में नहीं है। सभी मुसलमान ईश्वर द्वारा भेजे गये सभी नबियों की वैधता स्वीकार करते हैं और मुसलमान, मुहम्मद सल. को ईशवर का अन्तिम नबी मानते हैं।
मुहम्मद(सल्ल.) की सशक्त आत्मा ने इस सूने रेगिस्तान से एक नए संसार का निर्माण किया, एक नए जीवन का, एक नई संस्कृति और नई सभ्यता का। आपके द्वारा एक ऐसे नये राज्य की स्थापना हुई, जो मराकश से ले कर इंडीज़ तक फैला और जिसने तीन महाद्वीपों-एशिया, अफ्ऱीक़ा, और यूरोप के विचार और जीवन पर अपना अभूतपूर्व प्रभाव डाला। इस्लाम के अनुसार ईश्वर ने धरती पर मनुष्य के मार्गदर्शन के लिये समय समय पर किसी व्यक्ति को अपना दूत बनाया। लगभग सन्सार मे 124,000 नबी (दूत) एक खुदा को पूजने का सन्देश देने के लिये भेजे गये थे। यह दूत भी इन्सनों में से होते थे और ईश्वर की ओर लोगों को बुलाते थे। ईश्वर इन दूतों से विभिन्न रूपों से समपर्क रखता था। इन को इस्लाम में नबी कहते हैं। जिन नबियों को ईश्वर ने स्वयं, शास्त्र या धर्म पुस्तकें प्रदान कीं उन्हें रसूल कहते हैं। मुहम्मद साहब भी इसी कड़ी का भाग थे। उनको जो धार्मिक पुस्तक प्रदान की गयी उसका नाम कुरान है। कुरान में अल्लाह के 25 अन्य नबियों का वर्णन है। स्वयं कुरान के अनुसार ईश्वर ने इन नबियों के अलावा धरती पर और भी कई नबी भेजे हैं जिनका वर्णन कुरान में नहीं है। सभी मुसलमान ईश्वर द्वारा भेजे गये सभी नबियों की वैधता स्वीकार करते हैं और मुसलमान, मुहम्मद सल. को ईशवर का अन्तिम नबी मानते हैं।
Monday, 19 November 2018
*LAWS OF NATURE* *The food we eat, has to be digested and then thrown out of body in 24 hours, else we will fall ill.* *The water we drink, gets in our body and is thrown out in 4 hours, else we will fall ill.* *The air we breathe, has to be thrown out in 1 minute, else we will die.* *What about negative emotions like hatred, anger, jealousy, insecurity ... we hold in our body for days, months and years.* *If these negative emotions are not thrown out regularly it props up into psycho-somatic diseases.* *Meditation, prayers and above all an attitude of goodwill are safest way to dissolve these emotions.*
उत्तराखंड कृषि विश्वविद्यालयकी वीजीट। ✔एक अपील : उत्तर भारत मे ठण्ड शुरू हो गई है, आप सभी से गुज़ारिश है कि आप जब भी रात में अपनी कार या अन्य वाहनों से कहीँ बाहर जायें तो अपने पुराने कपड़े, स्वेटर और कम्बल अपने साथ रख लें। जहाँ भी आपको कोई बच्चा, बुजुर्ग या ज़रूरतमंद ठण्ड से ठिठुरता मिले तो आप उस जरूरतमंद को वह दे दें। आपका यह एक कदम उठाने से किसी गरीब की जान बच सकती है। कृपया यह सन्देश इंसानियत के नाते दूसरों तक प्रसारित करें। जन सेवाही प्रभू सेवा है। खीदमते खल्क इबादत है। Service to Humanity is service to God...
Birth Anniversary of Iron Lady of India...... Indira Priyadarshini Gandhi November 19, 1917 – October 31, 1984), was an Indian politician, stateswoman and a central figure of the Indian National Congress.She was the first and, to date, the only female Prime Minister of India. Indira Gandhi was the daughter of Jawaharlal Nehru, the first prime minister of India. Despite her surname Gandhi, she is not related to the family of Mahatma Gandhi; Gandhi is a common surname in Gujarat. She served as Prime Minister from January 1966 to March 1977 and again from January 1980 until her assassination in October 1984, making her the second longest-serving Indian Prime Minister after her father.
Saturday, 17 November 2018
OTP यानी वन टाइम पासवर्ड को सबसे सेफ तरीका माना जाता है लेकिन अब सावधान हो जाए। अब OTP के जरिए भी घोखाधड़ी हो रही है। एक शख्स के अकाउंट से OTP के माध्यम से 11.50 लाख की चोरी हो गई है। यह घटना दिल्ली के जनकपुरी से सामने आई है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, 31 अगस्त को दो लोग बैंक आए और उनमें एक ने खुद को किसी दूसरे के बैंक अकाउंट को अपना बताया। उसने उस खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को बदलने का आग्रह किया और इसके लिए जरूरी फॉर्म भर दिया। जैसे ही उसका दिया मोबाइल नंबर रजिस्टर हुआ, उसने अपने मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए उस खाते से पैसे निकाल लिए। उसने 11.50 लाख रुपये में कुछ रकम द्वारका के एक बैंक में छह अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी और कुछ पैसे एटीएम और चेक से निकाल ली। जिस नए नंबर का इस्तेमाल किया गया, उसे स्विच ऑफ कर दिया गया। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की और उन बैंककर्मियों से फर्जीवाड़े के शिकार बैंक खातों की जानकारी ली। एक अपराधी का ठिकाना झारखंड में पता चला। वहीं, बैंककर्मियों की भूमिका की भी जांच हो रही है। ओटीपी फ्रॉड के लिए बैंकों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलवाने का चलन बढ़ रहा है। तो बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए इन चीजों का जरुर ध्यान रखेें.. * सुरक्षित नेटवर्क से ही बैंक अकाउंट एक्सेस करें * एंटी वायरस और नवीनतम सुरक्षा उपायों का प्रयोग करें * अपने पासवर्ड को मजबूत बनाएं और बदलते रहें * 'फिशिंग' व 'विशिंग' से सावधान रहें * बैंक को अपनी नवीनतम जानकारी दें
Friday, 16 November 2018
अमरूद की पत्तियां पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है और ये बेहद ही फायदेमंद होती है। वहीं इसके अलावा ये मधुमेह के रोगियों के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। वहीं ये भी बता दें कि अमरूद के पत्तों के स्वरस को भरपेट पिलाने से या अमरूद खाने से भांग, धतूरा और कई अन्य प्रकार के नशा जल्द ही उतर जाता है। अक्सर आजकल की महिलाएं बालों की समस्या से परेशान रहती है तो आपको बता दें कि इन समस्याओं से निजात पाने के लिए अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। अमरुद के पत्तों में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, इसलिए अगर बालों की कोई समस्या न भी हो तो भी अमरुद की मुट्ठी भर पत्तियाँ एक लीटर पानी में उबालकर और ठंडा करके सिर धोने से बालों को विटामिन सी का भरपूर पोषण मिलता है। बताया जाता है कि अगर अमरूद के कोमल पत्तों को पीसकर गठिया के वेदना युक्त स्थानों पर उस लेप को लगाया जाए तो काफी लाभ होता है। वहीं आपको बता दें कि वजन घटाने के लिए भी अमरूद की पत्तियों का चूर्ण उपयोग में लाया जाता है। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि अमरूद का पत्ता किसी भी तरह की एलर्जी को दूर कर सकता है। यह उस वायरस को खत्म करता है जिससे एलर्जी पैदा होती है। आप रोजाना इसके दो पत्तों का सुबह खाली पेट सेवन करें।
स्ट्रोबेरी फार्म मुलाकात। स्ट्रॉबेरी फ़्रागार्या जाति का एक पेड़ होता है, जिसके फल के लिये इसकी विश्वव्यापी खेती की जाती है। इसके फल को भी इसी नाम से जाना जाता है। स्ट्रॉबेरी की विशेष गन्ध इसकी पहचान बन गयी है। ये चटक लाल रंग की होती है। इसे ताजा भी, फल के रूप में खाया जाता है, साथ ही इसे संरक्षित कर जैम, रस, पाइ, आइसक्रीम, मिल्क-शेक आदि के रूप में भी इसका सेवन किया जाता है।
स्ट्रोबेरी फार्म मुलाकात। स्ट्रॉबेरी फ़्रागार्या जाति का एक पेड़ होता है, जिसके फल के लिये इसकी विश्वव्यापी खेती की जाती है। इसके फल को भी इसी नाम से जाना जाता है। स्ट्रॉबेरी की विशेष गन्ध इसकी पहचान बन गयी है। ये चटक लाल रंग की होती है। इसे ताजा भी, फल के रूप में खाया जाता है, साथ ही इसे संरक्षित कर जैम, रस, पाइ, आइसक्रीम, मिल्क-शेक आदि के रूप में भी इसका सेवन किया जाता है।
Wednesday, 14 November 2018
Chartered accountant Shri Mayur Vithlani and M I Patel. *_TAX RATES FOR SENIOR CITIZENS FOR FINANCIAL YEAR 2018-2019_* *In the next Assessment Year* *2019-2020(FY 2018-2019), the following are the Income Tax benefits for the Senior Citizens* *1.Minimum Taxable limit 3 lakhs* *for Senior Citizens* *2 No advance tax needs to be* *paid for the Senior Citizens* *3.Standard Deductions to the* *salaried class employees is* *allowed for Rs.40000/- under* *Chapter VI A* *4.No Income Tax for the interest* *earned in the Term Deposit upto* *to Rs.50000/- for the Senior* *Citizens under Sec 80 TTB* *5. The TDS limit for interest* *is the raised to Rs.50000/-from* *Rs.10000/-for the Senior Citizen* *under Sec 194 A* *6. Deduction under Sec 80 D for* *Medical Insurance is raised to Rs* *50000/- for Senior Citizens* *7. Medical expenditure for critical* *illness is raised to Rs.60000 for* *Senior Citizen under Sec 80DDB* *8.Tax deduction for - the interest* *on S.B account interest is raised* *to Rs.50000/- from Rs 10000/-* *for Senior Citizens* *Please keep in your mind the above Income Tax concessions while filing Income tax returns of this Financial Year (FY 2018-19 OR AY 2019-20)* ✍🏻👍
Tuesday, 13 November 2018
वरिष्ठ कौनसील और सुप्रसिद्ध लोयर और विश्व गुजराती परिषद के अध्यक्ष श्री वखारीयाजी से एक मुलाकात। सुने जाने का अधिकार – Right to be Heard or Right to Representation सुने जाने का अधिकार का मतलब है कि उपभोक्ताओं के हितों की वकालत करते समय एवं उन्हें आर्थिक और अन्य नीतियों को बनाते समय पूरी तरह से सहानुभूतिपूर्वक उपभोक्ताओं को सुना जाए। वहीं यह अधिकार उपभोक्ताओं को शासकीय और अन्य नीति निर्माण करने वाली संस्थाओं के साथ-साथ उत्पादकों और अपनी सेवा देने वालो को भी अपना प्रतिनिधित्व करने का अधिकार देता है। इसके साथ ही सुने जाने के अधिकार के तहत किसी भी ग्राहक की बात सुनी जाना चाहिए। वहीं अगर कोई दुकानदार, किसी ग्राहक के साथ बुरा बर्ताव कर रहा है या किसी ग्राहक के साथ बेईमानी करता है तो सुने जाने के अधिकार के तहत ग्राहक उस दुकानदार के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकता है। इस अधिकार के तहत कोई भी ग्राहक अपने विचारों को जिला, राज्य और एवं राष्ट्रीय फोरम में अभिव्यक्त कर सकता है। इस तरह के सुने जाने के अधिकार के तहत कोई भी ग्राहक अपने विचार व्यक्त कर सकता है। इसके साथ ही निरीक्षण करने और शिकायत करने के मौके भी प्रदान करता है।
बेटियों के हवाले से कविता पेैश हेै।,,,,, तेरी मासूम आँखों में शरारत अच्छी लगती है मेरी दुख्तर मुझे तेरी हर आदत अच्छी लगती है... ख़ुदा ने बख़्शी जो मुझको ये नेमत अच्छी लगती है बना हूँ बाप बेटी का ये अज़मत अच्छी लगती है... जो सर से पाँव तक है वो नज़ाक़त अच्छी लगती है परी जैसी जो पाई है वो ज़ीनत अच्छी लगती है... हमल में माँ के जब तू थी तसव्वुर तब भी करता था मगर अब गोद में आकर हक़ीक़त अच्छी लगती है... नहीं मिलता है इक पल भी तेरे बिन चैन अब मुझको अब आठों पहर ही तेरी ये क़ुर्बत अच्छी लगती है... तुझे देखूँ शफ़क़्क़त से तो ज़िंदा होती इक सुन्नत ख़ुदा को बाप की तेरे शफ़क़्क़त अच्छी लगती है... तेरे आने से मैरे घर में जैसे इक बहार आई ये चारो सिम्त बिखरी जो मुसर्रत अच्छी लगती है... तुझे चूमूँ तो कुछ एहसास होता है रूहानी सा बयाँ मैं कर नहीं सकता वो लज़्ज़त अच्छी लगती है... मेरा चेहरा जो छूती है तू अपने नर्म हाथो से तेरी नाज़ुक हथेली की नज़ाक़त अच्छी लगती है... मेरी मूछ-ओ-गफ़र नोचे किसी की क्या मज़ाल आख़िर मगर अय लाड़ली तेरी ये हरक़त अच्छी लगती है... शुरू होकर तुझी पे ख़त्म होती है मेरी दुनिया अगर है ये कोई वहशत तो वहशत अच्छी लगती है... कुशादा हो गया आने से तेरे रिज़्क़ मेरा भी तेरी क़िस्मत से रोज़ी की इज़ाफ़त अच्छी लगती है... ज़रा सी फ़िक्रे फ़र्दा भी मुझे अब आ गई शायद तेरी ख़ातिर हर इक शय में क़नाअत अच्छी लगती है... ये मालो ज़र भला क्या चीज़ है मैं जान भी दे दूँ मैं जब पूरी करूँ तेरी ज़रूरत अच्छी लगती है... तू सबसे छोटी है फिर भी तू ही मलिका मेरे घर की रियाया हम तेरी हमको हुकूमत अच्छी लगती है... तुझे ख़ामोश देखूँ तो लगे है बोझ सा दिल पे अगर तू चहचहाए तो तबीअत अच्छी लगती है... वो मेरी ही किसी इक बात पे नाराज़ हो जाना फिर आकर मुझसे मेरी ही शिकायत अच्छी लगती है... है मेरी ज़िन्दगी में क्या तेरी क़ीमत ये मैं जानू तू बस अनमोल है मुझको ये क़ीमत अच्छी लगती है... मैं सारा दर्द अपना भूल जाता हूँ तेरे ख़ातिर पसीना जब बहाता हूँ मुशक़्क़त अच्छी लगती है... लगाकर जब तुझे कंधे सुलाता हूँ मैं रातों को तो अगली सुब्ह तक तेरी हरारत अच्छी लगती है...
Monday, 12 November 2018
भारत सरकार के गुजरात उच्च न्यायालय के पूर्व कौनसील और सुप्रसिद्ध लोयर श्री मेहुल वखारीया जी के साथ एक मुलाकात। चुनने का अधिकार – Right to Choice इस अधिकार के तहत उपभोक्ता को अपने मन पसंद की कोई भी चीज या सर्विस चुनने का पूरा अधिकार है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के मुताबिक उपयुक्त एवं मनचाही वस्तु का चयन कर खरीद सकता है। वहीं इससे ग्राहक को एक कॉम्पटीटिव मार्केट भी मिलता है। वहीं किसी भी वस्तु का मार्केट में कॉम्पीटिशन होने से ग्राहक को सही दाम और उचित गुणवत्ता वाली वस्तु मिलती है। इसका अर्थ है- कॉम्पटीशन से दाम पर वस्तुओं की किस्मों और सेवाओं पर जहां तक संभव हो, पहुंच पाने का अधिकार सुनिश्चित करना। वहीं एकाधिकार के मामलों में, इसका अर्थ है सही कीमत पर संतोषजनक गुणवत्ता और सेवाओं का आश्वासन पाने का अधिकार। जिसमें मूलभूत वस्तुओं और सेवाओं का अधिकार भी शामिल है। वहीं कोई भी ग्राहक जब कोई भी वस्तु खरीदता है तो हमेशा उसकी यही कोशिश रहती है वो अपनी मनपसंद की वस्तु के लिए ही धन खर्च करे ताकि उसे संतुष्टि प्राप्त हो। वहीं बाजार में भी एक ही तरह की चीजे अलग-अलग वैराइटी में उपलब्ध होती है। जहां से किसी भी ग्राहक को अपनी मनपसंद की चीज का चयन करना होता है। इस तरह चयन करने का अधिकार उपभोक्ताओं को बेहतर तरीके से संरक्षण प्रदान करता है। वहीं यह ग्राहकों पर निर्भर करता है कि वे सजगता के साथ अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करें।
Whatsapp ने हाल ही के दिनों में अपने सभी यूजर्स के लिए स्टीकर फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट्स में इन स्टीकर्स इस्तेमाल कर सकते है। इसके साथ ही व्हॉट्सएप ने इस फीचर के लिए थर्ड पार्टी डेवेलपर्स के स्टीकर्स को शामिल किया है। अगर इस फीचर की खासियत की बात करें तो इसमें यूजर्स अपनी फोटो का स्टीकर बना सकते है। यानी अपनी तस्वीर पर टैप करके स्टीकर में बदल कर व्हॉट्सएप पर सेंड कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए यूजर्स को कुछ स्टेप्स फौलो करने होंगे, जिसके बाद यूजर की फोटो स्टीकर में बदल जाएगी। आइए जानते हैं इसके बारे में..... सबसे पहले यूजर को जिस फोटो का स्टीकर बनाना है, उसके बैकग्राउंड फोटोशॉप के जरिए हटाना होगा। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर में बैकग्राउंड एरेजर ऐप भी आता है, जिससे आप फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं। इन स्टीकर्स फीचर के लिए यूजर के पास व्हॉट्सएप का नया वर्जन होना जरूरी है। सबसे पहले यूजर्स जिस फोटो को स्टीकर बनाना है उसे PNG में सेव करना होगा। इसके लिए एक बार में 3 से 4 फोटोज सेव करें, क्योंकि एक से ज्यादा स्टीकर्स तैयार होते हैं। यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से पर्सनल स्टीकर्स फॉर व्हॉट्सएप के नाम से ऐप डाउनलोड करना होगा। इसे ओपन करें, ओपन करते ही आपके स्मार्टफोन में स्टीकर्स के लिए जो भी तस्वीरें होंगी उसे यह ऐप खुद ही डिटेक्ट करेगा। फोटोज के सामने ऐड बटन दिखेगा, जिसपर जाकर टैप करना होगा। अब यूजर्स व्हॉट्सएप ओपन करके चैट्स में जाएं और यहां इमोजी आइकॉन पर टैप करें, यहां यूजर्स को स्टीकर्स का ऑप्शन आएगा और जिसे यूजर्स अपनी चैट में अपने बनाए हुए स्टीकर्स इस्तेमाल कर सकते है।
मूँगफली पोषक तत्त्वों की अप्रतिम खान है। प्रकृति ने भरपूर मात्रा में इसे विभिन्न पोषक तत्त्वों से सजाया-सँवारा है। 100 ग्राम कच्ची मूँगफली में 1 लीटर दूध के बराबर प्रोटीन होता है। मूँगफली में प्रोटीन की मात्रा 25 प्रतिशत से भी अधिक होती है, जब कि मांस, मछली और अंडों में उसका प्रतिशत 10 से अधिक नहीं। 250 ग्राम मूँगफली के मक्खन से 300 ग्राम पनीर, 2 लीटर दूध या 15 अंडों के बराबर ऊर्जा की प्राप्ति आसानी से की जा सकती है। मूँगफली पाचन शक्ति बढ़ाने में भी कारगर है। 250 ग्राम भुनी मूँगफली में जितनी मात्रा में खनिज और विटामिन पाए जाते हैं, वो 250 ग्राम मांस से भी प्राप्त नहीं हो सकता है। मूँगफली एक ऐसा फल है जो को गरीबों के बादाम के नाम से भी जाना जाता है। मूँगफली वानस्पतिक प्रोटीन का एक सस्ता स्रोत हैं। इसमें प्रोटीन की मात्रा मांस की तुलना में 1.3 गुना, अण्डों से 2.5 गुना एवं फलों से 8 गुना अधिक होती है। मूंगफली का नियमित सेवन करने से प्लेग जैसे खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है। मूंगफली को रात में भिगोकर सबुह नाश्ते में खाने से पूरे दिन शरीर को उर्जा मिलती रहती है। शिशुओं की माताओं को मूंगफली का नियमित सेवन करना चाहिए। मूंगफली, मां के दूध में बढोतरी करती है जिससे शिशु को पूरी मात्रा में प्रोटीन मिलता है। खाना खाने के बाद 15 दाने मूंगफली के खाने से बच्चों की स्मरण शक्ति और स्वास्थ्य दोनों तेजी से ठीक होता है। सब्जी, खीर और खिचड़ी में मूंगफली को डालकर खाने से पेट साफ हो जाता है और शरीर को पोषक तत्व भी मिल जाते हैं। मूंगफली भी बादाम की तरह ही शक्तिवर्धक पदार्थ है। इसलिए सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए मूंगफली बेहतर खाद्य पदार्थ है।
Sunday, 11 November 2018
सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता श्रीमती रुबीना जावेद जी के साथ चर्चा। शिकायत निवारण का अधिकार – Right to Seek Redressal इस अधिकार के तहत कोई भी ग्राहक अगर किसी चीज को खरीदने के बाद उसकी गुणवत्ता, मात्रा या फिर कोई ऐसा प्रोडक्ट जिसकी वजह से उसे स्वास्थ्य हानि हुई हो तो, इसके अलावा प्रोडक्ट से संबंधित कोई भी शिकायत अगर वह करता है तो इसके तहत ग्राहक की वास्तविक शिकायत का निवारण किया जाता है। वहीं शिकायत निवारण का अधिकार का अर्थ है कि उपभोक्ताओं के धोखाधड़ी द्वारा शोषण या अनुचित व्यापार प्रथाओं के खिलाफ शिकायत निवारण का अधिकार। इसलिए इस अधिका के तहत उपभोक्ताओं को अपनी वास्तविक शिकायतों के लिए शिकायत जरूर
Saturday, 10 November 2018
सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री सुरेन्द्र अग्रवालजी से एक मुलाकात। सुरक्षा का अधिकार – Right to Safety सुरक्षा के अधिकार वो अधिकार होता है जिसके तहत उपभोक्ता को सुरक्षा का अधिकार मिलता है। अर्थात कोई वस्तु या सेवा ऐसी नहीं होनी चाहिए, जो तुरंत या भविष्य में उपभोक्ता के लिए हानिकारक साबित हो। इसके तहत ये जरूरी है कि खरीदी गई वस्तुओं और सेवाओं को सुरक्षात्मक ढंग से पूरा किया जाना चाहिए। इसके साथ ही दीर्घकालीन हितों पर भी ध्यान देना चाहिए, यह भी सुरक्षा के अधिकार में शामिल किया गया है। इसके साथ ही इसके तहत उपभोक्ताओं को ये भी अधिकार मिलता है कि कोई भी खराब गुणवत्ता वाली वस्तु उपभोक्ता को नहीं दी जा सकती। इसके तहत जो भी ग्राहक किसी वस्तु को खरीद रहा है तो इसके लिए जरूरी है कि उसे इससे पहले उनकी गुणवत्ता और उत्पादों और सेवाओं की गारंटी पर जोर देना चाहिए। इसके साथ किसी भी ग्राहक को वस्तु की गुणवत्ता के अंकित उत्पादों को खरीदने पर प्राथमिकता लेनी चाहिए, जैसे आईएसआई, एगमार्क आदि। आपको ये भी बता दें कि अधिनियम की धारा 6 ( क) के मुताबिक जिंदगी और संपत्ति के लिए परिसंकट मय, माल एवं सेवाओं के विपणन के खिलाफ उपभोक्ताओं को संरक्षण का अधिकार प्राप्त है। इनके इस्तेमाल से उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की शारीरिक परेशानी, स्वास्थ्य की हानि, या अन्य कोई कठिनाई पैदा नहीं होगी। इसके साथ ही ये उपभोक्ताओं को अपनी गुणवक्ता एवं सुरक्षा के मानक से संतुष्टि पहुंचाने योग्य होना चाहिए। वहीं इस तरह अगर किसी भी ग्राहक को, सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कमी दिखती है तो वह इसकी शिकायत उपभोक्ता कोर्ट में कर सकते है।
सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री सुरेन्द्र अग्रवालजी से एक मुलाकात। सुरक्षा का अधिकार – Right to Safety सुरक्षा के अधिकार वो अधिकार होता है जिसके तहत उपभोक्ता को सुरक्षा का अधिकार मिलता है। अर्थात कोई वस्तु या सेवा ऐसी नहीं होनी चाहिए, जो तुरंत या भविष्य में उपभोक्ता के लिए हानिकारक साबित हो। इसके तहत ये जरूरी है कि खरीदी गई वस्तुओं और सेवाओं को सुरक्षात्मक ढंग से पूरा किया जाना चाहिए। इसके साथ ही दीर्घकालीन हितों पर भी ध्यान देना चाहिए, यह भी सुरक्षा के अधिकार में शामिल किया गया है। इसके साथ ही इसके तहत उपभोक्ताओं को ये भी अधिकार मिलता है कि कोई भी खराब गुणवत्ता वाली वस्तु उपभोक्ता को नहीं दी जा सकती। इसके तहत जो भी ग्राहक किसी वस्तु को खरीद रहा है तो इसके लिए जरूरी है कि उसे इससे पहले उनकी गुणवत्ता और उत्पादों और सेवाओं की गारंटी पर जोर देना चाहिए। इसके साथ किसी भी ग्राहक को वस्तु की गुणवत्ता के अंकित उत्पादों को खरीदने पर प्राथमिकता लेनी चाहिए, जैसे आईएसआई, एगमार्क आदि। आपको ये भी बता दें कि अधिनियम की धारा 6 ( क) के मुताबिक जिंदगी और संपत्ति के लिए परिसंकट मय, माल एवं सेवाओं के विपणन के खिलाफ उपभोक्ताओं को संरक्षण का अधिकार प्राप्त है। इनके इस्तेमाल से उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की शारीरिक परेशानी, स्वास्थ्य की हानि, या अन्य कोई कठिनाई पैदा नहीं होगी। इसके साथ ही ये उपभोक्ताओं को अपनी गुणवक्ता एवं सुरक्षा के मानक से संतुष्टि पहुंचाने योग्य होना चाहिए। वहीं इस तरह अगर किसी भी ग्राहक को, सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कमी दिखती है तो वह इसकी शिकायत उपभोक्ता कोर्ट में कर सकते है।
मंज़िल से बढ़कर मंज़िल तलाश कर मिल जाए तुझको दरिया तो समुन्दर तलाश कर हर शीशा टूट जाता है पत्थर की चोट से पत्थर ही टूट जाऐ वो शीशा तलाश कर सजदों से तेरे क्या हुआ सदियां गुज़र गईं दुनिया तेरी बदल दे वो सजदा तलाश कर ईंमान तेरा टूटा गया रहबर के हाथों से ईमान तेरा बचा ले वो रहबर तलाश कर हर शख्स जल रहा है अदावत की आग में इस आग को बुझा दे वो पानी तलाश कर करे सवार ऊंट पे अपने गुलाम को पैदल ही खुद चले वो आका तलाश कर ।।
Friday, 9 November 2018
Friday sermon: maintain good ties with your family Relatives should be treated them in kindness at all times Ruba Haza This Friday, worshippers will be told to maintain good ties with their relatives and to treat them with kindness. “Allah the Most Exalted has attributed a great status to doing good for one’s relatives,” the sermon will say. “The Almighty has illustrated this in many places in the holy Quran.” According to the Quran, among the greatest ways family members can keep their loved-ones close are to call them regularly and to visit them in person where possible. The Prophet Mohammed set the example to follow by honouring his ties of kinship and visiting his uncles. “The uncle of a man is the same as his father,” he said. The Prophet also used to visit his paternal aunt Safiya Bint Abdul Muttalib, as well as his two maternal aunts. He would say: “The aunt is of the same status as the mother.” In a further verse of the Quran, Allah says: “Worship Allah and associate nothing with Him, and to parents do good, and to relatives.” It continues: “Indeed, Allah orders justice and good conduct and giving to relatives.” Among the acts of goodness Allah urges Muslims to do is to provide for relatives less fortunate than themselves. The Quran states: “So give the relative his right, as well as the needy and the traveller. “That is best for those who desire the countenance of Allah, and it is they who will be the successful.” The sermon goes on to say that the reward for helping relatives will not only be witnessed in this world but will also be apparent in the next. It says relatives’ rights are not only due to them while they are alive, but after they die, too. Following the death of a relative, the Quran says it is the duty of a Muslim to take care of their interests and to look after their offspring.
Monday, 5 November 2018
खुशनुमा माहौल मे पंचगनी हील स्टेशन पर होलीडे।।। *यूं ही न अपने मिजाज* *को चिड़चिड़ा कीजिये,* *अगर कोई बात छोटी करे* *तो आप दिल बड़ा कीजिये...* *एक जैसी ही दिखती थी माचिस की वो तीलियाँ,* *कुछ ने "दीए" जलाये और कुछ ने "घर",* _*मिली हैं रूहें तो, रस्मों की बंदिशें क्या है,*_ _*यह जिस्म तो ख़ाक हो जाना है फिर रंजिशें क्या हैं,*_ *है छोटी सी ज़िन्दगी तकरारें किस लिए,* *रहो एक दूसरे के दिलों में यह दीवारें किस लिए,* _*खुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,*_ _*जो इंसान की तरह इंसानों से मिलते हैं,*
Sunday, 4 November 2018
हम शायद विशेष लोग हैं !! =========== क्योंकि हम वो आखरी पीढ़ी हैं जिन्होंने - कई कई बार मिटटी के घरों में बैठ कर परियों और राजाओं की कहानियां सुनीं, जमीन पर बैठ कर खाना खाया है, प्लेट में चाय पी है। हम वो आखरी लोग हैं जिन्होंने - बचपन में मोहल्ले के मैदानों में अपने दोस्तों के साथ पम्परागत खेल, गिल्ली डंडा, छुपा छिपी, खो खो, कबड्डी कंचे.. जैसे खेल खेले । हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं जिन्होंने - कम (या बल्ब की पीली) रोशनी में होम वर्क किया है और नावेल पढ़े हैं - हम वही पीढ़ी के लोग हैं जिन्होंने अपनों के लिए अपने जज़्बात खतों में आदान प्रदान किये हैं । हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं जिन्होंने - कूलर, एसी या हीटर के बिना ही बचपन गुज़ारा है - हम अक्सर अपने छोटे बालों में सरसों का ज्यादा तेल लगा कर स्कूल और शादियों में जाया करते थे- हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने स्याही वाली दावात या पेन से कॉपी, किताबें, कपडे और हाथ काले, नीले किये- हम वो आखरी लोग हैं - जिन्होंने टीचर्स से मार खाई है। हम वो आखरी लोग हैं जो- मोहल्ले के बुज़ुर्गों को दूर से देखकर नुक्कड़ से भाग कर घर आ जाया करते थे ! हम वो आखरी लोग हैं जिन्होंने - अपने स्कूल के सफ़ेद केनवास शूज़ पर खड़िया का पेस्ट लगाकर चमकाये हैं ! हम वो आखरी लोग हैं जिन्होंने - गोदरेज सोप की गोल डिबिया से साबुन लगाकर शेव बनाई है। जिन्होंने गुड़ की चाय पी है । काफी समय तक सुबह काला या लाल दंत मंजन या सफेद टूथ पाउडर ही इस्तेमाल किया है। हम निश्चित ही वो आखिर लोग हैं जिन्होंने चांदनी रातों में रेडियो पर BBC की ख़बरें, विविध भारती, आल इंडिया रेडियो और बिनाका जैसे प्रोग्राम सुने हैं। कभी वो भी ज़माने थे : हम सब शाम होते ही छत पर पानी का छिड़काव किया करते थे- उसके बाद सफ़ेद चादरें बिछा कर सोते थे- एक स्टैंड वाला पंखा सब को हवा के लिए हुआ करता था- सुबह सूरज निकलने के बाद भी ढीठ बने सोते रहते थे- वो सब दौर बीत गया, चादरें अब नहीं बिछा करतीं, डब्बों जैसे कमरों में कूलर, एसी के सामने रात होती है, दिन गुज़रते हैं - वो खूबसूरत रिश्ते और उनकी मिठास बांटने वाले लोग लगातार कम होते गए, होते जा रहे हैं - उस दौर के लोग ज्यादा पढ़े लिखे कम ही होते थे, उन लोगों के घर भले ही पक्के और ऊंचे नहीं होते थे, मगर क़द में वो आज के इंसानों से कहीं ज्यादा बड़े हुआ करते थे- अब तो लोग जितना पढ़ लिख रहे हैं उतना ही खुदगर्ज़ी, बेमुरव्वती, अनिश्चितता और अकेलेपन, व निराशा, में खोते जा रहे हैं !🤔 हम ही वो खुशनसीब लोग हैं जिन्होंने रिश्तों की मिठास महसूस की है❗
दिपावली के दिनोकी शुभकामनाए ।। 🎆5 November : धन तेर🎆 आपका भंडार हमेशा भरा रहे... _________________________ 🎆 06 November : कारी चौउदस🎆 असफलता,दुख,निराशा,दरिद्रता और मुश्किलें आपसे कोसों दूर रहे ।_________________________ 🎆 07 November : दीपावली 🎆 पूरे साल आपके घर मे खुशियों की रौशनी जगमगाती रहे... ________________________ 🎆 08 November : नया साल 🎆 आपका घर आंगन को सुख ,शान्ति और समृद्धि से भरा रहे। _________________________ 🎆 09 November : भाई दूज🎆 भाई - बहन का प्यार हमेशा आसमान की ऊँचाइयों पर रहे ... _________________________ आप और आपके परिवार को पांच दिवसीय त्योैहार की हार्दिक और अग्रिम बधाइयां.........मेरे और मेरे परिवार की तरफ से ...ऐम आई पटेल । 🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🎁🎁
Saturday, 3 November 2018
* Halloween* The origin of Halloween can be traced to an ancient pagan festival, known as Samhain (pronounced sow-in), celebrated by Celtic people over 2,000 years ago. By the 9th century the influence of Christianity had spread into Celtic lands, where it gradually blended with and supplanted the older Celtic rites. It is widely believed today that the church was attempting to replace the Celtic festival of the dead with a related, but church-sanctioned holiday. David Skal, an American cultural historian states, “It was a calculated move on the part of the church to bring more people into the fold.” Trick or treating, one of the main activities of Halloween, dates back to ‘souling’. Poor people would visit the houses of wealthier families and receive pastries called soul cakes in exchange for a promise to pray for the souls of the homeowners’ dead relatives. The practice was later taken up by children, who would go from door to door asking for gifts such as food, money and ale.
आप जानते हैं हमारे देश में उपभोक्ता के अधिकार कौनसे हैं? – What is Consumer Rights in India आपको बता दें कि उपभोक्ता के अधिकार के तहत गुणवत्ता, क्षमता, मात्रा, शुद्धता, मूल्य और माल या सेवाओं के मानक के बारे में जानकारी रखने के अधिकार होते हैं। इसलिए अगर आप कोई वस्तु खरीद रहे हैं तो इन तत्वों को गहराई से देख लें और अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी आपको दिख रही है तो आप उपभोक्ता के अधिकार के लिए लड़ भी सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको उपभोक्ता के सभी अधिकारों की जानकारी होगी तो आप धोखाधड़ी से भी बच सकेंगे। इसलिए हर उपभोक्ता के लिए इन अधिकारों को जानना बेहद जरूरी है। हालांकि उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए भारत में मजबूत और स्पष्ट कानून हैं। भारत में उपभोक्ता अधिकारों – Consumer Rights in India की रक्षा के लिए लागू किए गए अलग-अलग कानूनों में से सबसे महत्वपूर्ण उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 है। इसके मुताबिक कोई व्यक्ति जो अपने इस्तेमाल के लिये सामान अथवा सेवाएं खरीदता है, वह उपभोक्ता है। विक्रेता की अनुमति में से ऐसे सामान/सेवाओं का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति भी उपभोक्ता है। इसिलए हम में से हर कोई किसी न किसी रूप में उपभोक्ता ही है।
Friday, 2 November 2018
✍🏻✍🏻..... लम्हा लम्हा ज़िंदगी गुजर जायेगी और धनतेरस आ जायेगी, अभी से हमारी शुभकामनाएं ले लो फिर शुभकामना भी कॉमन हो जायेगी. आपको और आपके परिवार को धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाए । * विपत्ति के समय आपको ये सात गुण बचायेंगे:* *आपका ज्ञान , आपकी विनम्रता, आपकी बुद्धि, आपके भीतर का साहस, आपके अच्छे कर्म, सच बोलने की आदत और ईश्वर में विश्वास !!"*
✍🏻✍🏻..... लम्हा लम्हा ज़िंदगी गुजर जायेगी और धनतेरस आ जायेगी, अभी से हमारी शुभकामनाएं ले लो फिर शुभकामना भी कॉमन हो जायेगी. आपको और आपके परिवार को धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाए । * विपत्ति के समय आपको ये सात गुण बचायेंगे:* *आपका ज्ञान , आपकी विनम्रता, आपकी बुद्धि, आपके भीतर का साहस, आपके अच्छे कर्म, सच बोलने की आदत और ईश्वर में विश्वास !!"*
Subscribe to:
Posts (Atom)