Sunday, 28 October 2018
पूरे भारत में करवा चौथ (Karwa chauth) मनाया जा रहा है. इस दौरान हिंदु धर्मी सभी शादीशुदा महिलाओं ने अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा है. करवा चौथ का व्रत निर्जला होता है. इस दिन चांद निकलने तक महिलाएं ना कुछ खा सकती हैं और ना पानी पी सकती हैं. इसी वजह से करवा चौथ के चांद का बड़ा बेसर्बी से इंतज़ार रहता है. भूखी-प्यासी महिलाएं शाम खत्म होते ही टकटकी लगाए चांद की राह देखती रहती हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस साल सबसे पहले दार्जलिंग और कोलकाता में चांद निकलेगा. वहीं, 27 अक्टूबर को चतुर्थी तिथि का प्रारंभ शाम 6:37 मिनट पर होगा जो 28 अक्टूबर 04:54 मिनट तक रहेगी. इसके अलावा हर शहर में चांद निलकने का समय अलग रहेगा. यहां जानिए भारत के 50 शहरों में चांद निकलने का सही समय.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment