दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजित समारोह मे लिलीया नगर गोरेगांव पश्चिम मुंबई मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकारकी राज्य मंत्री श्रीमती विद्या ठाकुरजी और श्री जयप्रकाश ठाकुरजी की उपस्थिति मे      लिलीया नगर रहिवासीयो की ओर से  ऐम आई पटेल का जाहिर सन्मान किया गया।  ईस मौकेपर लिलीया नगर वेलफेर एसोसिएशन के पदाधिकारी और सभी सोसायटी के मेंबर्स और अन्य महानुभाव उपस्थित थे।
 
 
          
      
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment