गोरेगांव तालुका कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आयोजित शानदार जनसभा मे मुख्य अतिथि विधायक श्री असलम शेख। ईस जनसभा मे अपना वक्तव्य देते हुए
ऐम आई पटेल।
मंच पर श्रीमती माधवीताई राणे। जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग श्री फिरोज खान। श्री अननु मलबारी। श्रीमती हुमेरा खान। श्री महंमद हनिफभाई। श्री सज्जाद खान। श्री देवेंद्र तिवारी। श्री सलीम चौधरी। श्री कदीर वोरा और अन्य महानुभाव उपस्थित थे। तालुका कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष श्री शफीक मुनशी ने आभार व्यक्त किया। तयबा कमिटी और अल्पसंख्यक विभाग के युवा कार्यकर्ताओका शानदार प्रोग्राम आयोजित करनेपर अभिनंदन किया।
No comments:
Post a Comment