Tuesday, 16 October 2018
पूर्व राष्ट्रपति डो.ऐ पी जे अब्दुल कलाम अपनी प्रेरक बातों को लेकर आज भी लोगों के दिल और दिमाग में जिंदा हैं। अगर ये कहा जाए कि कलाम साहब की सबसे बड़ी विरासत भारतीयों की वे पीढ़ियां हैं, जिन्हें उन्होंने सपने देखने, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और आगे बढ़ने का सपना दिखाया था, तो गलत नहीं होगा। वहीं उनकी संपत्ति की भी काफी चर्चा रही है। जानते हैं आखिरी वक्त में उनके पास कितनी संपत्ति थी- आम जिंदगी में बेहद सीधे और सरल रहे कलाम की संपत्ति ना के बराबर थी और उनकी जायदाद में कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसपर विवाद या दावेदारी की जा सके। कलाम साहब के पास आखिरी वक्त में कोई खास संपत्ति नहीं थी। अगर सामान की बात करें तो उनके पास फ्रिज, टीवी, कार और एसी भी नहीं था। उनके पास संपत्ति के रूप में थी 2500 किताबें, एक घड़ी, 6 शर्ट, चार पैंट, तीन सूट और एक जोड़ी जूते। आज बंद होगा आपका Debit-Credit Card, सामने आई बड़ी वजह उन्होंने कभी लग्जरी तरीके से जीवन-यापन नहीं किया। वे अपनी किताबों की रॉयल्टी और अपनी पेंशन के सहारे अपना जीवन यापन करते थे। बता दें कि उन्होंने चार किताबें लिखी थीं। हालांकि उनकी बचत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। साथ ही वो कार्यकाल पूरे होने के बाद भी अपने घर कोई निजी गिफ्ट नहीं लेकर गए थे और उन्हें सरकारी खजाने में जमा करवा दिया था। कलाम के मीडिया एडवाइजर रहे एसएम खान ने बताया था कि उनके क्वार्टर पर उनके पास टीवी नहीं था और वो अखबार और रेडियो से समाचार सुनते थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment