Thursday, 18 October 2018

दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजित समारोह मे लिलीया नगर गोरेगांव पश्चिम मुंबई मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकारकी राज्य मंत्री श्रीमती विद्या ठाकुरजी और श्री जयप्रकाश ठाकुरजी की उपस्थिति मे लिलीया नगर रहिवासीयो की ओर से ऐम आई पटेल का जाहिर सन्मान किया गया। ईस मौकेपर लिलीया नगर वेलफेर एसोसिएशन के पदाधिकारी और सभी सोसायटी के मेंबर्स और अन्य महानुभाव उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment