मुंबई के मलाड पश्चिम मे बजाज होलमे श्री उमेश खंडेलवाल और सहयोगी के वरषाटाईल चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से शानदार कार्यक्रम आयोजित किए गए इस मौके पर ऐम आई पटेल का समूरति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उमेश खंडेलवाल जी उनकी श्रीमतीजी और ट्रस्ट की कर्मठ कार्यकर्ता जाहिदाजी, श्री सुनील कोळीजी और उनके सहयोगी और अन्य महानुभाव उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment