Wednesday, 12 December 2018

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवः सामाजिक न्याय आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर मेहताब राय और राष्ट्रीय सचिव श्री अखिलेश कनौजिया ने ऐम आई पटेल से उनकी गोरेगांव कार्यालय मे मुलाकात कि और निम्न लिखित विषय पर विचार विमर्श किया। 'विश्व मानवाधिकार घोषणा पत्र' का मुख्य विषय शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगारी, आवास, संस्कृति, खाद्यान्न व मनोरंजन से जुड़ी मानव की बुनयादी मांगों से संबंधित है। विश्व के बहुत से क्षेत्र गरीबी से पीड़ित है, जो बड़ी संख्या वाले लोगों के प्रति बुनियादी मानवाधिकार प्राप्त करने की सबसे बड़ी बाधा है। उन क्षेत्रों में बच्चे, वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के बुनियादी हितों को सुनिश्चित नहीं किया जा सकता। इस के अलावा नस्लवाद व नस्लवाद भेद मानवाधिकार कार्य के विकास को बड़ी चुनौती दे रहा है।

No comments:

Post a Comment