Thursday, 6 December 2018
विश्व में कई ऐसे देश हैं जिनका केवल पासपोर्ट होने भर से आप विश्व के 166 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। ऐसे पासपोर्ट को काफी मजबूत माना जाता है। हम आज आपको बताने जा रहे है कि कौन सा पासपोर्ट सबसे ज्यादा मजबूत है और भारत की क्या रैकिंग है। ऐसे होती है पासपोर्ट की रैंकिंग हर देश के पासपोर्ट की सलाना रैंकिंग की जाती है। इसको करने के लिए केवल यह देखा जाता है कि किस देश के पासपोर्ट से आप सबसे ज्यादा देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं। जिस देश का पासपोर्ट विश्व के अन्य देशों में बिना किसी वीजा के प्रवेश की सुविधा देता है, उसकी रैंकिंग सबसे ऊपर होती है। यह रैंकिंग हर साल पासपोर्ट इंडेक्स नाम की संस्था जारी करती है। यूएई का पासपोर्ट पहले नंबर पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का पासपोर्ट वर्ष 2018 में पहले पायदान पर है। यूएई के पासपोर्ट से 113 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। वहीं 54 देशों में वीजा ऑन अराइवल और 31 देशों के लिए पहले से वीजा लेना पड़ता है। दूसरे नंबर पर सिंगापुर, जर्मनी सिंगापुर के लोग केवल पासपोर्ट के आधार पर विश्व के 127 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। वहीं 39 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा है। 32 देशों में वीजा लेना पड़ेगा। वहीं जर्मनी के पासपोर्ट पर 126 देशों में बिना वीजा, 40 देशों में वीजा ऑन अराइवल और 32 देशों में वीजा की पहले जरूरत पड़ेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment