Sunday, 30 December 2018
*तरजिहात____________?* *_जिस क़ौम में पडौसी की बेटी कुँवारी बैठी हो,_* *_और बेवाओं और यतीमों के लिए कोई नज़म ना हो,_* *_और क़ौम के दौलत मन्द लोग उमराह पर उमराह कर रहे हों,_* *_क्या वो क़ौम_* *_तरक़्क़ी कर सकती है ??_* *______________* *_जिस क़ौम के ग़रीब बीमारों के पास इलाज का कोई बन्दोबस्त ना हो------और क़ौम के डाक्टर की फ़ीस ग़ैर क़ौम के डॉक्टरों से ज़्यादा हो,_* *_क्या वो क़ौम_* *_तरक़्क़ी कर सकती है ??_* *__________________* *_जिस क़ौम के होनहार नवजवान बे रोज़गारी के शिकार हों और क़ौम के मालदार लोग अपने महलात सँवार ने में लगे हों,_* *_क्या वो क़ौम_* *_तरक़्क़ी कर सकती है ??_* *____________________* *_जिस क़ौम के फूक़रा और ग़रीब के पास रहने के लिए मकानात ना हों-------और वहाँ जलसे और जुलूस में लाखों रुपए सर्फ़ होते हों,_* *_"क्या वो क़ौम_* *_तरक़्क़ी कर सकती है ??_* *____________________* *_जिस क़ौम के लोग ईमाम और मोअज़्ज़िन का ख़ून चुंस रहे हों और मस्जिदें संगे मरमर से सजाई जा रही हों,_* *_"क्या वो क़ौम_* *_तरक़्क़ी कर सकती है ??_* क्या आप सहमत हो? हा या ना लिखने की गुजारिश है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment