Friday, 14 December 2018

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवः सामाजिक न्याय आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर मेहताब राय और राष्ट्रीय सचिव श्री अखिलेश कनौजिया एक शानदार कार्यक्रम मे मुंबई मे ऐम आई पटेल को उनकी 40 साला समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व बखूबी अंजाम देनेके उपलक्ष मे " समाज रत्न सन्मान- 2018" से सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोग के पदाधिकारी श्रीमती छया तिवारी। श्रीमती मानसी गुप्ता। और विविध क्षेत्र के महानुभावों का भी सन्मान किया गया। 'विश्व मानवाधिकार घोषणा पत्र' का मुख्य विषय शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगारी, आवास, संस्कृति, खाद्यान्न व मनोरंजन से जुड़ी मानव की बुनयादी मांगों से संबंधित है।

No comments:

Post a Comment