Wednesday, 12 December 2018
राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्षके अध्यक्ष श्री शरतचंद्र पवारजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए।।। दूसरी तस्वीर श्री शरद पवार जी के साथ ऐम आई पटेल की पुरानी याद ताजी करती है। जब भारतीय संसद ने ग्राहक सुरक्षा कानून बनाया और उन दिनोकी है जब महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री श्री शंकरराव चव्हाण जी की अध्यक्षता मे ग्राहक संरक्षण परिषद की प्रथम राज्य स्तरीय कमिटी नियुक्त हुई जिसमे अन्न और नागरिक पुरवठा मंत्री डोर व्ही सुब्रमण्यम। कोग्रेस ( ऐस) के विधायक के रुपमे श्री शरद पवारजी के साथ परिषद के सदस्य ऐम आई पटेल। ईस परिषद मे अन्य महानुभाव सदस्य श्री मुरली देवराजी। श्री अनोपचंद शाह जी।श्री एकनाथ गायकवाड जी। वर्तमान युपी के राज्यपाल श्री राम नाईकजी। विधानसभा विरोधीपक्ष नेता श्रीमती मृणाल गोरेजी के साथ कार्य करनेका ऐम आई पटेल को सौभाग्य प्राप्त हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment