Sunday, 24 September 2017
मा.सुशमाजी स्वराज, विदेश मंत्रालय भारत सरकार, आप का मनपूर्वक अभिनंदन और बोहोत सारी शुभ कामनाये, आप ने आज ही न्यूयार्क अमेरिका मे यूनो मे बोहत ही सुंदर और दिल को छूने वाला भाषण किया और दुनियाभर के सामने आप ने दिल से भारत १९४७ के स्वातंत्र्य बाद आज तक भारत मे हुए प्रगती और स्वावलंबन के बारे मे यूनो के भरी हुई दुनियाभर के देशोके के माहिर नेताओ के सामने गये 70 साल मे भारत देश मे सभी क्षेत्र मे जो प्रगती की है उसकी पुरी लिस्ट आपने पढ़कर बताई और बताया की ईस 70 साल के प्रगती का पुरे दुनियाभर सराहनीय गया । मॅडम जी आप का तो हम अभिनंदन करते है की आप ने सचमुच दिल से भारत देश के विभिन्न क्षेत्र मे प्रगती का हवाला दिया। फिर मॅडम जी आप के भाजपा नेतागण अपने भाषण मे ये क्यू कहेते है की देश मे गये 60 /70 साल मे कुछ भी प्रगती नही हुई है। क्यो आप भाजपा के लोग देश की भोली और मासूम जनता के जज़्बात से क्यो खिलवाड़ कर रहे हो। कांग्रेस के काल मे पंडित नेहरू, इंदिराजी गांधी, राजीव जी गांधी नरसिंहराव , मनमोहनसिंह और कई नेताओ ने देश को मजबूत प्रगतिशील बनाया तभी तो आप को यूनो मे भाषण करते वक्त आप का सर उपर था और आप अभिमान से भारत देश के उज्ज्वल भविष्य और प्रगती के बारे मे बोल रहे थे तब हमारा भी सिना आप के भाषण पर फूल रहा था । 70 साल के कांग्रेस के समय से आज तक का भारत के प्रगती का भाषण सून कर अच्छा लगा आप का फिर से अभिनंदन 🙏 एडविन राॅबट॔स सॅनवोज कॅलिफोर्निया यूएसए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment