Thursday, 9 November 2017

सुनहरी यादे: मुंबई कोंग्रेस मुख्यालय मे ऐक शानदार कार्यक्रम मे मुंबई कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारीयो को ऐम आई पटेल के करकमलो द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । श्रीमती खैरुननिसा राजपूत को नियुक्ति पत्र अर्पण करते हुए ऐम आई पटेल साथ मे श्री इकबाल मेमण ऑफिसर दिखाई दे रहे है।।। *जो इंसान खुद के लिए जीता है ।। उसका एक दिन "मरण" होता ही है ।।* परन्तु *जो इंसान दूसरों के लिए जीता है ।। उसका हमेशा "स्मरण" होता है ।।*

No comments:

Post a Comment