जरुरतमंद लोगोको बीना मुल्य अन्न धान्य बाटनेका कार्यक्रम राहत अदमाने ट्रस्ट की ओरसे मलाड पूर्व मुंबई मे सम्पन्न हुआ ।
🌹
*यक़ीन कीजिये  ईश्वर के फ़ैसले* 
*हमारी ख़्वाहिशों से बेहतर होते हैं*💥
🌹
*उस आँसू से बचो* 
*जो किसी का दिल दुखाने से निकले*
और 
*उस आँसू की क़द्र करो* 
*जो आपके लिये किसी की आँख से निकले*💥
🌹
*ज़रूरी नहीं कि सारे सबक़ किताबों से सीखें*
*कुछ सबक़ ज़िंदगी* 
*और कुछ रिश्ते सिखा देते हैं*💥
🌹
*कभी ठोकरें भी अच्छी होती हैं*
*रास्ते की रुकावटों का तो पता देती ही है*
*साथ ही पता चलता है* 
कि
*संभालने वाले हाथ किसके हैं*💥
🌹
 
 
          
      
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment