Thursday, 2 November 2017
ऐम आई पटेल के प्रयत्न से गोरेगांव पूर्व ईट भट्ठी परिसर मे नागरिक सुविधा के कामोका उदघाटन स्थानिक सांसद श्री अनोपचंद शाह के करकमलोसे हुआ। माइक पर कामोका ब्योरा देते हुए वरिष्ठ कार्यकर श्री शेख नसीम अहमद साथमे मुख्य अतिथि तालुका कोंग्रेस अध्यक्ष श्री श्वेताक शाह और मुर्तजा अंसारी, रेनीस मैथ्यू, शेख मुन्ना और अन्य कार्यकर उपस्थित थे। *मनुष्य में सुंदरता की* *कमी हो तो अच्छे आचरण से* *पूरी की जा सकती है ।* *पर अच्छे आचरण की कमी हो* *तो वह सुंदरता से पूरी नही* *की जा सकती ।।* *याद रहे, जिस वक्त हम किसी* *का अपमान कर रहे होते है* *उस वक्त हम अपना* *सम्मान खो रहे होते है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment