Monday, 29 May 2017

اسلام وعلیکم गुड न्यूज़ फॉर मुस्लिम यूज़र्स. (आंड्राय्ड फोन ) अक्सर लोग नमाज़ मे मोबाइल ऑफ या साइलेंट करना भूल जाते हैं और फिर नमाज़ मे रिंग बजती है तो अपनी और दूसरो की नमाज़ मे खलल पैदा होता है. पर अब ऐसा नहीं होगा क्यूं की एक सॉफ्टवेर आया है (My Prayer - صلاتي) जिस से नमाज़ के पाँचों वक़्त मे हमारा मोबाइल ऑटोमॅटिकली साइलेंट मोड मे चला जायेगा. इस सॉफ्टवेर को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे और उसकी सेट्टिंग्स मे जा कर पाचों नमाज़ो के वक़्त 20 या 30 मिनिट्स का साइलेंट सेट करे, انشااللہ हर नमाज़ के वक़्त आप का मोबाइल ऑटोमॅटिकली साइलेंट मोड पे हो जायेगा. प्लीज़ इसे डाउनलोड करे और दूसरे भाईओ को भी बताइए👇 ♻https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haz.prayer

No comments:

Post a Comment