Thursday, 25 May 2017

खूबसूरत सा कोई पल एक किस्सा बन जाता है, ना जाने कब कोई ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है, ज़िंदगी मैं कुछ लोग ऐसे भी मिलते है, जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है... *मुझको छाँव में रख दिया और खुद जलते रहे धूप में….!!* *मैंने देखा है एक ऐसा फरिश्ता अपने वालिद के रूप में...* *खाक मुझ में कोई कमाल रखा है,* *मेरे ख़ुदा मुझे तो तूने संभाल रखा है…* *मेरे ऐबों पे डाल के पर्दा,* *मुझे अच्छों में डाल रखा है…* *मेरा नाता अपने से जोड़ के,* *तूने मेरी हर मुसीबत को टाल रखा है…* *मैं तो कब का मिट गया होता,* *बस तेरी रहमतों ने मुझे संभाल रखा है….*

No comments:

Post a Comment