Friday, 19 May 2017

दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है, और आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं राजा भोज ने कवि कालीदास से दस सर्वश्रेष्ट सवाल किए.. 1- दुनिया में ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है ? उत्तर - ''मां'' 2 - सर्वश्रेष्ठ फूल कौन सा है ? उत्तर - "कपास का फूल" 3 - सर्वश्र॓ष्ठ सुगंध कौनसी है ? उत्तर - वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध 4 - सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौनसी ? उत्तर - "वाणी की" 5 - सर्वश्रेष्ठ दूध ? उत्तर - "मां का" 6 - सबसे से काला क्या है ? उत्तर - "कलंक" 7 - सबसे भारी क्या है? उत्तर - "पाप" 8 - सबसे सस्ता क्या है ? उत्तर - "सलाह" 9 - सबसे महंगा क्या है ? उत्तर - "सहयोग" 10 - सबसे कडवा क्या है? ऊत्तर - "सत्य " अगर मेरे पास एक रुपया है और आपके पास भी एक रुपया है और हम एक दूसरे से बदल ले तो दोनों के पास एक एक रुपया ही रहेगा। किंतु अगर मेरे पास एक अच्छा विचार है और आपके पास एक अच्छा विचार है और दोनों आपस में बदल ले तो दोनों के पास दो दो विचार होंगे ...

No comments:

Post a Comment