Wednesday, 30 November 2016

Today i read one letter of Sardar Vallabh bhai which he wrote in the name of former Prime minister Pt Jawaharlal Nehru. प्रिय जवाहर एक दूसरे के लिए हमारे मन में जो प्यार और अनुराग है, लगभग 30साल की हमारी अखंड मित्रता है,उसे देखते हुए औपचारिकता का कोई स्थान नही रह जाता|| आशा है कि मेरी सेवाएं बाकी के जीवन के लिए आपके अधीन रहेंगी| आपको उस ध्येय की सिद्धि के लिए मेरी शुद्ध और संपूर्ण वफादारी और निष्ठा प्राप्त होगी जिसके लिए आपके जैसा त्याग और बलिदान भारत के अन्य किसी पुरुष ने नही किया है।। हमारा साथ अटूट और अखंड है और उसी में हमारी शक्ति है।। आपका सरदार वल्लभ भाई पटेल

No comments:

Post a Comment