Sunday, 13 November 2016
तुम जिसको पैसा समझते हो वह एक मान्यता है अगर किसी दिन सरकार बदल जाए और रातोंरात यह एलान किया जाए कि फलाँ-फलाँ नोट नहीं चलेगा तो तुम क्या करोगे ? मान्यता को बदलने में देर कितनी लगती है ? चंद कागज के टुकड़ों पर किसी का चित्र और हस्ताक्षर करने से वह मुद्रा बन गई और व्यवहारिक काम में आने लगी । अब मान्यता बदल गई तो वह मुद्रा दो कौड़ी की हो जाएगी सारा खेल मान्यता का है । जड़ वस्तुऐं मूल्यहीन हैं । महज एक मान्यता है जिसने उन्हे मूल्यवान बना दिया है ! स्वर्ण रजत हीरे मुद्रा इनका मूल्य महज मान्यता का आरोपण है। जिस दिन तुम जगत की मान्यताओं से मुक्त हो गये, उस दिन सब मिट्टी हो जाएगा । उस दिन तुम चेतना को उपलब्ध होगे, जो अनमोल है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment