Sunday, 15 October 2017

मुंबई कोंग्रेस के मुख्यालय राजीव गांधी भवन मे कोंग्रेस कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए ऐम आई पटेल ।।। हक के लिए *लड़ाई* लड़ो.. लड़ नही सकते तो *लिखो*.. लिख नही सकते तो *बोलो*... बोल नहीं सकते तो *साथ* दो.. साथ भी नहीं दे सकते तो, जो *लिख* और *बोल* रहे हैं, जो *लड़* रहे हैं उनका अधिक से अधिक *सहयोग* करें ! संघर्ष के लिए *ताकत* दें ! ये भी न कर सकें तो कम से कम *मनोबल* न गिरायें ! क्योकि कहीं न कहीं कोई आपके *हिस्से* की भी *लड़ाई* लड़ रहा है ! जब तक *संघठन* के लिए *ज़िम्मेदारी* नही मानोगे तब तक *सफ़लता* नही मिलेगी !

No comments:

Post a Comment