शीत युद्ध के समय केनेडीयन गवर्नमेंट ने राजधानी ओटावा से 30 Km दूरी पर एक बहोतही विशाल बंकर बनाया था यह सोचकर कि अगर राजधानी पर हमला होताहै तो सरकारी यंत्रणा कार्यरत रहे और देश आराजकता से बच जाय।
इसको डीफेनबंकर नाम दिया गया जिस मे संपूर्ण सचिवालय और संपूर्ण मंत्री मंडल और अधिकारी वर्ग का रिहाइश और कार्यालय इत्यादि सभी जरुरीयातका इन्तेजाम किया था।
इसको अब कोल्ड वोर म्युजियम बनाया गया है ।
बहुत ही सुंदर म्युजियम एकबार अवश्य देखने लायक है।
प्रधान मंत्री को जनता के नाम संदेश देनेके लिये प्रसारण खंड है यह ।।।।।
No comments:
Post a Comment