Friday, 3 March 2017
इवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें बहुत आ रही है। यदि यह सही है तो बहुत ही सिरीयस मामला है। क्योंकि इससे पूरी प्रक्रिया न बल्कि बेकार हो जाती है पर जो लोकप्रिय नहीं है वह अपने आप को लोकप्रिय बताता है। इसका इलाज बहुत जरूरी है। एक सुझाव है - उमेदवार के नाम के आगे जो स्विच है, उसे सर्किट के इनपुट नम्बर से कनेक्ट वोटिंग के जस्ट पहले किया जाना चाहिए। और कौनसा स्विच किस नम्बर से कनेक्ट किया जाय यह वोटिंग शुरू होने से पहले चिट्ठी उछाल कर किया जाना चाहिए। चूंकि इनपुट नम्बर पहले से डिसाइड नहीं है अतः गडबडी का फायदा किसको मिलेगा यह भी डिसाइड नहीं किया जा सकता। अतः गडबडी का मकसद नहीं रहता। यदि यह सुझाव सही लगे तो आगे बढ़ायें और इलेक्शन कमीशन तक पहुंचाएं। अन्यथा सुझाव में कमी हो तो जरूर बताएं। लोकशाही को बचाना हम सभी का फर्ज है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment