Monday, 27 March 2017

100 साल पुरानी कार । तेरी बुराइयों को हर अख़बार कहता है, और तू मेरे गांव को गँवार कहता है। ऐ शहर मुझे तेरी औक़ात पता है,l तू बच्ची को भी हुस्न ए बहार कहता है। थक गया है हर शख़्स काम करते करते, तू इसे अमीरी का बाज़ार कहता है। गांव चलो वक्त ही वक्त है सबके पास, तेरी सारी फ़ुर्सत तेरा इतवार कहता है। मौन होकर फोन पर रिश्ते निभाए जा रहे हैं, तू इस मशीनी दौर को परिवार कहता है। जिनकी सेवा में खपा देते थे जीवन सारा, तू उन माँ बाप को अब भार कहता है। वो मिलने आते तो कलेजा साथ लाते थे, तू दस्तूर निभाने को रिश्तेदार कहता है। बड़े-बड़े मसले हल करती थी पंचायतें, अंधी भ्रष्ट दलीलों को दरबार कहता है। बैठ जाते थे अपने पराये सब बैलगाडी में। पूरा परिवार भी न बैठ पाये उसे तू कार कहता है। अब बच्चे भी बड़ों का अदब भूल बैठे हैं, तू इस नये दौर को संस्कार कहता है।

1 comment:

  1. आपको शर्म आनी चाहिए किसी की ग़ज़ल पर वाह वाही लूटते वक़्त, आप इसे सुने।

    https://youtu.be/XXnBrnWt6nU

    ReplyDelete