Tuesday, 24 January 2017
Sunday, 22 January 2017
Friday, 20 January 2017
A man married a beautiful girl. He loved her very much. One day she developed skin disease. Slowly she started to lose her beauty. So happened that day her husband left her on a tour. While returning he met with an accident and Lost his sight. However their married life continued as usual. But as days passed she lost her beauty step by step. Blind husband did not know this and there was no any difference in their married life. He continued to love her and she also loved him. One day she died. Her death brought him great sarrow. He finished all her last rights and wanted to leave that town. A man from behind called and said, now how will you be able to walk all alone? All these days your wife used to help you. He replied, I am not blind. I was acting, because if she came to know that I knew that she had skin disease, it would have pained her more than her disease. So only I acted as blind. she was very good wife. I only wanted to keep her happy. Moral:- Some time it is good for us to act blind or ignore someone's short comings, just to keep them happy.
Thursday, 19 January 2017
Wednesday, 18 January 2017
Robin Scott Scott shared this on her Facebook page: do share to promote religious understanding and Peace in the WORLD. Christianity and Islam are more alike than different. Please read that which I have discovered - Robin 1. Jesus taught that there is only One God and Only God should be worshipped as taught in Deut 6:4, Mark 12:29. Muslims also believe this as taught in the Qur’an verse 4:171. 2. Jesus didn’t eat pork as taught in Leviticus 11:7 , and neither do Muslims as taught in the Qur’an verse 6:145. 3. Jesus greeted with the words “as salaamualaikum” (Peace be with you) in John 20:21. Muslims also greet each other this way. 4. Jesus always said “God Willing” (inshallah), Muslims say this too before doing anything as taught in the Qur’an verses 18:23-24. 5. Jesus washed his face, hands, and feet before praying. The Muslims do the same. 6. Jesus and other prophets of the Bible prayed with their head to the ground (see Matthew 26:39). Muslims do too as taught in the Qur’an verse 3:43. 7. Jesus had a beard and wore a throbe. It is Sunnah for Muslim men to do the same. 8. Jesus followed the law and believed in all the prophets, (see Matthew 5:17). Muslims do too as taught in the Qur’an verses 3:84, and 2:285. 9. Jesus’ mother Maryam dressed modestly by fully covering her body and wearing a headscarf (hijab) as found in 1 Timothy 2:9, Genesis 24:64-65, and Corinthians 11:6. Muslim women modestly dress the same as taught in the Qur’an verse 33:59. 10. Jesus and other prophets of the Bible fasted up to 40 days (see Exodus 34:28, Daniel 10:2-6. 1Kings 19:8, and Matthew 4:1-Muslims do so also during the month of Ramadan. Muslims are required to fast the full obligatory 30 days (see Qur’an 2:183), and others take it a step further by fasting an additional 6 days to increase their rewards. 11. Jesus taught to say “Peace to this house” when entering it (see Luke 10:5), and to also greet the people in the house with “peace be unto you”. Muslims do exactly what Jesus did and taught. When we enter our homes and the homes of others we say “Bismillah” and also greet with “as salaamu alaikum” (peace be upon you) as taught in the Qur’an verse 24:61. 12. Jesus was circumcised. Circumcision is 1 of the 5 fitrah in Islam, so Muslim men are required to be circumcised. According to the Bible in Luke 2:21, Jesus was eight days old when he was circumcised. In the Torah, Allah/God stated to the Prophet Abraham that it is an “Everlasting covenant” (see Genesis 17:13). In the Qur’an verse 16:123 Muslims are required to follow the religion of Abraham. The Prophet Muhammad said, “The Prophet Abraham circumcised himself when he was eighty years old.” 13. Jesus spoke aramaic and called God”Elah”, which is pronounced the same as “Allah”. Aramaic is an ancient, Biblical language. It is one of the Semitic languages that also include Hebrew, Arabic, Ethiopic and the ancient Assyrian and Babylonian language of Akkadian. The Aramaic”Elah” and the Arabic “Allah” are the same. The Aramaic “Elah” is derived from the Arabic “Allah”, and it means “GOD”. “Allah” in Arabic also means”GOD”, the Supreme GOD Almighty. You can easily see the similarity in their pronunciation so this concludes that the God of Jesus is also the God of the Muslims, of all mankind, and all that exist. (Do share to promote religious understanding & peace in the world)
Monday, 16 January 2017
एक जज का सुंदर फैसला इस कहानी को पढें-- कहते हैं कि एक अमरीकी रियासत में एक बूढ़े शख्स को रोटी चोरी के इलज़ाम में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया ! उस बूढ़े ने यह स्वीकार किया कि वो बहुत भूखा था और उसने रोटी चोरी की है, न करता तो मर जाता ! जज ने कहा कि तुम स्वीकार कर रहे हो कि तुम चोर हो, मैं तुम्हे 10 $ डॉलर जुर्माने की सज़ा सुनाता हूँ, और मैं यह जानता हूँ कि तुम्हारे पास जुर्माने के यह 10 $ डॉलर नहीं हैं, इसी लिए तुमने चोरी की है, लिहाज़ा तुम्हारी तरफ से मैं यह जुर्माना अपनी जेब से अदा करता हूँ ! कोर्ट हाल में सन्नाटा छा गया, लोगों ने देखा कि जज ने अपनी जेब से 10 $ डॉलर निकाले और राजकोष में जमा करने का आदेश दिया ! उसके बाद जज खड़े होते हैं और कोर्ट रूम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर कहते हैं "मैं सभी उपस्थित लोगों को 10 - 10 $ डॉलर की सज़ा सुनाता हूँ, वो इसलिए कि तुम ऐसे मुल्क में रहते हो जहाँ एक गरीब को पेट भरने के लिए रोटी चोरी करना पड़ी. और अपने आस पास ऐसे भूख से तड़पते किसी गरीब से बे-खबर भी रहते हो ! उस समय वहां 480 $ डॉलर इकठ्ठे हुए और वो रकम जज ने बूढ़े मुजरिम को दे दी ! कहते हैं कि यह किस्सा वास्तविक घटना पर आधारित है, किसी भी देश के लिए यह शर्मनाक है कि उसका नागरिक भूख की वजह से रोटी चोरी करने पर मजबूर हो जाए ! कभी मैं सोचता हूँ कि हमारे दस रूपये हमारे लिए इतनी अहमियत नहीं रखते जितना कि ऐसे किसी लाचार के लिए रखते हैं जो कि भूख से बेहाल है ! कहीं भी किसी ज़रुरत मंद या भूख से बेहाल की मदद करने से हाथ न रोकिये...!! . पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरुर कीजियेगा |
Sunday, 15 January 2017
Friday, 13 January 2017
Canadian pension funds, armed with $3 billion, may soon invest in the development of Maharashtra. The Canadian government is in talks with officials in Maharashtra to deploy its pension funds for creating a water grid, financing the housingfor-all schemes, helping the upcoming International Finance Centre at BKC, setting up smart cities, and even in boosting the IT sector. Amarjeet Sohi, Canadian minister for infrastructure and communities, who will visit Maharashtra this week, is supposed to meet Chief Minister Devendra Fadnavis on Thursday to tie the loose ends, said top state government officials. After Sohi’s visit, Fadnavis will be leaving for Canada sometime in February to close the deal. According to state officials, at least $3 billion will be pumped into different sectors in the initial plan. Canadian companies are looking at a 2% risk premium over Canada’s treasury yield on their investments. State government officials said that Ontario Teachers’ Pension Plan, Sunlife Insurance Company, and Fairfax are keen on investing in Maharashtra. “This is just the start, the $3 billion that we are talking about is just the initial thing. Once things start moving, there will be more investments lined up,” said an official.
Tuesday, 10 January 2017
#ભરૂચ ની #જનતા આભાર માને છે #અહમદપટેલ સાહેબ નો... અહમદ પટેલ સાહેબ ના સંનિષ્ઠ પ્રયાસો થી ભરૃચની #નર્મદા નદી ઉપર બ્રિજ તૈયાર થઈ ગયો છે નર્મદા નદી પર ૧૩૪૪ મીટરના ભારતના સૌથી લાંબા એકસ્ટ્રા ડોઝ બ્રિજની કામગીરી એલ એન્ડ ટી દ્વારા પરીપૂર્ણ કરી દેવાઇ છે. નવા વર્ષમાં #દેશની પ્રજાને ને.હા. ૮ ઉપર કતારોથી છૂટકારો મળશે તેવા એંધાણ વર્તાય રહ્યા છે. ભરૃચ નર્મદા નદી ઉપર સરદાર બ્રીજની કફોડી હાલત થી ત્રસ્ત #વાહન ચાલકોને ટૂંક સમયમાં રાહત મળશે તેવા એંધાણ વર્તાઇ રહ્યા છે. નર્મદા નદી ઉપર #રાજ્ય ના પ્રથમ અને #ભારત ના સૌથી લાંબા ૧૩૪૪ મીટરનો એકસ્ટ્રા ડોઝ બ્રીજ રૃા. ૩૭૯ કરોડના ખર્ચે બનાવાનો હતો. જેની કામગીરી સરકાર દ્વારા એલ એન્ડ ટી કંપનીને માર્ચ – ૨૦૧૪ માં સોંપવામાં આવી હતી. જે કામગીરી એલ એન્ડ ટી દ્વારા નિયત સમય મર્યાદામા પરીપૂર્ણ કરતા વર્ષોથી ભરૃચ નદીના બન્ને છેડે જામતી ૨૦ થી ૨૫ કીમી લાંબી કતારો ઇતિહાસ બની રહેશે. અત્રે ઉલ્લેખનીય છે કે, વાય ટોપમાં ૧૦ ટાવર (પાઇલોન) પર ઉભા કરાયેલા આ હાઇટેક કેબલ બ્રિજ ભરૃચ નહીં પણ સમગ્ર રાજ્ય માટે એક નજરાણા રૃપ હશે. હાઇકેટ કેબલ બ્રિજના નિર્માણમાં ૮ હેક્ટર જમીન સંપાદીત કરાઇ હતી. જેમાં ઝાડેશ્વરથી મુદલ ચોકડી વચ્ચે ૬.૫ કિ.મી.ના વિસ્તારમાં બે કુલાય ઓવર ર્સિવસ રોડ અને ૧ ટોલપ્લાઝા ઉભું કરવામાં આવનાર છે. ફોર લેન નવા બ્રીજ ઉપર ૨૪ કલાકમાં ૨૫૦૦૦ વાહનો પસાર થશે. નોંધનિય છે કે ૧૩૪૪ મીટર ૧.૪ કિ.મી.ના કેબલ સ્ટેઇડ (એકસ્ટ્રા ડોઝ) બ્રીજના હાલ મુંબઇથી અમદાવાદ જતા વાહન ચાલકોને વપરાશ કરવા દેવામાં આવશે જ્યારે અમદાવાદ વડોદરાથી મુંબઇ જતા વાહન ચાલકોને નવા જૂના સરદરા બ્રિજને ઉપયોગ કરવાનો રહેશે. નવા બ્રિજના શણગાર માટે આંતરરાષ્ટ્રિય કક્ષાની લાઇટિંગ કરાશેભરૃચના નર્મદા નદી ઉપર નિર્માણ પામેલ ભારતના સૌથી મોટા કેબલ સ્ટેઇડ (એકસ્ટ્રા ડોઝ) બ્રીજની સુંદરતામાં વધારો કરવા માટે ઇન્ટરનેશનલ સ્ટાન્ડર્ડ અન્વયે લાઇટિંગ વ્યવસ્થા કરવામાં આવી છે. જેના પગલે બ્રીજ હાઇટેક અને આકર્ષણનું કેન્દ્ર બનશે. અંદાજ મુજબ ૪૦૦ ઉપરાંત એલઇડી લાઇટ્સ બ્રીજ ઉપર રાત્રીના આકર્ષણમાં વધારો કરશે. હાઇટેક એકસ્ટ્રા ડોઝ બ્રીઝનની વિશેષતાઓ ૧૩૨૨ મીટરની લંબાઇ ૨૦.૮ મીટર પહોંળાઇ ૧૭.૫ મીટર ફોરલેન રોડ ૩ મીટર ફૂટપાથ (રિવર વ્યુ) ૧૪૪ મીટરની લંબાઇના ૮ સ્પામ ૧૦ વાય શેવના પાઇલોન ૧૮ મીટર ટાવરની ઊંચાઇ અને ઊંડાઇ ૨૪ પીળા કેબલ ૧ સ્પામ પર ૨૧૬ પીળા કેબલ ૯ સ્પામ પર ૨૫ થી ૪૦ મીટર ૧ કેબલની લંબાઇ ૧ પીળા કેબલમાં ૩૧ થી ૫૫ કેબલ (૧૫.૨ એમ.એમ.) ૧૧૦૦ ટન -૧ કેબલની ભાર વહન કરવાની ક્ષમતા ૧૦૦ વર્ષ બ્રિજની ડિઝાઇનનું આયુષ્ય ૩૭૯ કરોડ બ્રીજનો કુલ ખર્ચ ૫ વર્ષ સુધી એલ એન્ડ ટી દ્વારા મેઇન્ટેનન્નસ ૨૦૧૪ એલ એન્ડ ટીને કોન્ટ્રાક્ટ ૨૦૧૪ માં કામગીરી પ્રારંભ ૬.૫ કિલોમીટરનો ૮ લેન રસ્તો ૨ ફ્લાય ઓવર ૮ લેન (ઝાડેશ્વર – મુલદ) ૪.૨૨૫ કિ.મી. લાંબો ૧ મીટર પહોળો ર્સિવસ રોડ હાઇટેક એકસ્ટ્રા ડોઝ બ્રીજના નિર્માણમાં પ્રિકાસ્ટ પ્રિસ્ટેસ્ડ ટેકનોલોજી કાસ્ટિંગ કોંક્રેડ ગ્રેડ ૫૫ સ્ટીલ કેપીએસ ૧૦૦ હાઇગ્રેડ કેપેસીટી ૧૫૫ ક્ષારને ટાળવા સ્ટીલ કેસિંગ કરાયું.
Monday, 9 January 2017
Today Dr.Amjad Pathan of Jaslok Hospital Mumbai met M.I.Patel regarding discussion on Cancer research Project of Hazrat Gaus-e-Azam Dastagir Baba Bahuddeshiya Sansthan Trust. Jalna Maharashtra. Recently free Cancer check up programme organised by this trust details is as under: Free Cancer & Kidney disease detection &Awareness Camp has been done successful. Sindkhedraja Hazrat Gaus-E-Azam Dastagir baba Bahuddeshiya Sanstha Sindkhedraja organised Cancer & kidney disease Screening & awareness camp at Sindkhedraja on 29th Dec.on occasion of National Integrity & Communal Harmony Programme under guidance of Alhaj Asadbaba . 3-4 specialists from Jaslok Hospital Mumbai &15 doctors from Jalna-Aurangabad attended camp. Total 2500 needy & poor patients were diagnosed & advised. Free Medicines,Blankets & biscuits were distributed by Alhaj Asadbaba. Lots of dignitaries from entire India attended the Shahi Chader organised by Dr.Amjadkhan Pathan
Tour programme of M.I.Patel during January and February as under : 11th Jan and 12th Jan....Kolkata. WB 13th Jan...Bharuch.Gujarat 14th and 15th.....Surat.Gujarat 16th to 19th... Mumbai.Maharashtra 20th and 21st...Jaipur. Rajasthan 22nd to 24th Mumbai. Maharashtra 25th to 2nd feb...Makka Saudi Arabia. 3rd Feb to 9th Feb...Madina Saudi Arabia 10th Feb....Mumbai.Maharashtra 15th Feb.. Banglore Karnataka.
Sunday, 8 January 2017
Saturday, 7 January 2017
गुजारी उम्र ये शामो सहर समेटे हुए , कि मौत आयेंगी बरहक़ ये डर समेटे हुए ! कभी किसी को न रहना हमेशा दुनिया में , परिन्दा जाता नशेमन में , पर समेंटे हुए ! बताओ उनको ज़रा, कोई दीन दुनिया की , जो लोग बैठे हैं औरों का, ज़र समेटे हुए ! नज़र ठहरती नहीं है, जमाल ये उसका , कोई बदन में है शम्शो ,कमर समेटे हुए ! भला मैं कैसे मना करता दिल नहीं दूंगा , वो आये सामने मीठी, नज़र समेटे हुए ! मंसूबे जाहिर नहीं होने देते हैं हर्गिज कभी , नकाब कुछ इस तरह लगाते हैं खुदगर्ज सभी !!
छत नहीं दिवार नहीं ना कोई मकान है, बिछाने को धरा औढने को आसमान है। फटे हुए कपडो से अंग-अंग झांकते, आबरू वो अपनी हथेलियों से ढांकते। मरते हुए मजबुर गरीबों को छोड़ कर, चले जाते कार के सवार मुख मोड कर। आदमी को दया नही आदमी की जात पर, भुख से तड़प रहे बच्चे फुटपाथ पर। यातायात भिड भाड सडकों को लांघते, हाथ में कटोरा लिए बच्चे भीख मांगते। बिमारी में उनको इलाज नहीं मिलता, मुट्ठी भर खाने को अनाज नहीं मिलता। कैसी सत्ता कैसा संविधान मेरे देश का, गोदामों में सड गया धान मेरे देश का।
Friday, 6 January 2017
Meeting with Formar Law Minister of India Mr.Ramakant Khalap. परिचय भारतीय संविधान हर नागरिक को कुछ मूल अधिकार देता है जो उसे सरकार के मनमाने और अन्यायपूर्ण कार्यों के खिलाफ संरक्षण देते हैं और उसके लिए गरिमापूर्ण जीवन की परिस्थितियां बनाते हैं । अपने मूल अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए , आप सीधे उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायलय में जा सकते हैं , जबकि दूसरे मामलों में आप पहले निचली अदालतों में मामला दायर करते हैं और वहां के फैसलों के खिलाफ अपील करते हुए ही बड़ी अदालतों तक पहुंचते हैं । भारतीय संविधान में मूल अधिकारों की संरक्षा का कार्य उच्चतम न्यायालय को सौंपा गया है । मूल अधिकार अत्यंतिक अधिकार नहीं है। इन अधिकारों पर, आवश्यकता पड़ने पर सार्वजनिक हित में, निर्बंधन लगाए जा सकते हैं। किसी भी सामाजिक व्यवस्था में व्यक्ति और समाज , दोनों में सामंजस्य स्थापित करने के लिए यह आवश्यक है कि नागरिक अधिकारों पर निर्बंध लगाए जाएं। मूल अधिकारों के प्रकार 1.मूल अधिकारों के प्रकार समता का अधिकार (14, 15, 16, 17,18) 2.स्वतंत्रता का अधिकार (19) 3.अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण (20) 4.प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण (21) 5.बंदीकरण एवं निरोध के विरुद्ध संवैधानिक संरक्षण (22) 6.शोषण के विरुद्ध अधिकार (23, 24) 7.धर्म- स्वतंत्रता का अधिकार (25, 26, 27, 28) 8. संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार (29, 30) 9.संवैधानिक उपचारों का अधिकार (32, 33, 34, 35) समता का अधिकार समता का अधिकार राज्य, भारत के राज्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा। (1) राज्य, किसी नागरिक के विरुद्ध केवल धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी के आधार पर- (क) दुकानों, सार्वजनिक भोजनालयों, होटलों और सार्वजनिक मनोरंजन के स्थानों में प्रवेश या (ख) पूर्णत: या भगत: राज्य निधि से पोषित या साधारण जनता के प्रयोग के लिए समर्पित कुओं, तालाबों, स्नानघाटों, सड़कों और सार्वजनिक समागम के स्थानों के उपयोग, के संबंध में किसी निर्योग्यता, दायित्व, निर्बंधन या शर्त के अधीन नहीं होगा। (3) अनुच्छेद 15 की कोई बात राज्य को स्त्रियों और बालकों के लिए कोई विशेष उपबंध करने से निवारित नहीं करेगी । (4) अनुच्छेद 15 की या अनुच्छेद 29 के खंड (2) की कोई बात राज्य को सामाजिक और शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े हुए नागरिकों के किन्हीं वर्गों की उन्नति के लिए या अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए कोई विशेष उपबंध करने से निवारित नहीं करेगी । स्वतंत्रता का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार (क) वाक्-स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति- स्वातंत्र्य का अधिकार, (ख) शांतिपूर्वक और निरायुध सम्मेलन का अधिकार, (ग) संगम या संघ बनाने का अधिकार, (घ) भारत के राज्यक्षेत्र में सर्वत्र अबाध संचरण का अधिकार, (ड़) भारत के राज्यक्षेत्र के किसी भाग में निवास करने और बस जाने का अधिकार, (छ) कोई वृत्ति, उपजीविका, व्यापार या कारोबार करने का अधिकार। 20-अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण- (1) कोई व्यक्ति किसी अपराध के लिए तब तक सिद्धदोष नहीं ठहराया जायेगा जब तक कि उसने ऐसा कोई कार्य करने के समय, जो अपराध के रुप में आरोपित है, किसी प्रवृत्त विधि का अतिक्रमण नहीं किया है या उससे अधिक शास्ति का भागी नहीं होगा जो उस अपराध के लिए किए जाने के समय प्रवृत्त विधि के अधीन अधिरोपित की जा सकती थी । (2) किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित और दंडित नहीं किया जायेगा। (3 ) किसी अपराध के लिए अभियुक्त किसी व्यक्ति को स्वयं अपने विरुद्ध साक्षी होने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा। 21- प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण- किसी व्यक्ति को उसके प्राण या दैहिक स्वतंत्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही वंचित किया जायेगा, अन्यथा नहीं। अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण (1) कोई व्यक्ति किसी अपराध के लिए तब तक सिद्धदोष नहीं ठहराया जायेगा जब तक कि उसने ऐसा कोई कार्य करने के समय, जो अपराध के रुप में आरोपित है, किसी प्रवृत्त विधि का अतिक्रमण नहीं किया है या उससे अधिक शास्ति का भागी नहीं होगा जो उस अपराध के लिए किए जाने के समय प्रवृत्त विधि के अधीन अधिरोपित की जा सकती थी । (2) किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित और दंडित नहीं किया जायेगा। (3 ) किसी अपराध के लिए अभियुक्त किसी व्यक्ति को स्वयं अपने विरुद्ध साक्षी होने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा। प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण किसी व्यक्ति को उसके प्राण या दैहिक स्वतंत्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही वंचित किया जायेगा, अन्यथा नहीं। 21क- शिक्षा का अधिकार- राज्य, छह वर्ष से चौदह वर्ष तक की आयु वाले सभी बालकों के लिए नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा देने का ऐसी रीति में, जो राज्य विधि द्वारा, अवधारित करे, उपबंध करेगा । (3) खंड (1) और खंड (2) की कोई बात किसी ऐसे व्यक्ति को लागू नहीं होगी जो- (क) तत्समय शत्रु अन्यदेशीय है, या (ख) निवारक निरोध का उपबंध करने वाली किसी विधि के अधीन गिरफ्तार या निरुद्ध किया गया है । (4) निवारक निरोध का उपबंध करने वाली कोई विधि किसी व्यक्ति का तीन मास से अधिक अवधि केलिए तब तक निरुद्ध किया जाना प्राधिकृत नहीं करेगी जब तक कि- (क) ऐसे व्यक्तियों से, जो उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं या न्यायाधीश रहे हैं या न्यायाधीश नियुक्त होने की योग्यता रखते हैं , मिलकर बने सलाहकार बोर्ड ने तीन मास की उक्त अवधि की समाप्ति से पहले यह प्रतिवेदन नहीं दिया है कि उसकी राय में ऐसे निरोध के लिए पर्याप्त कारण हैं: परंतु इस उपखंड की कोई बात किसी व्यक्ति का उस अधिकतम अवधि से अधिक अवधि के लिए निरुद्ध किया जाना प्राधिकृत नहीं करेगी जो खंड (7) के उपखंड (ख) के अधीन संसद द्वारा बनायी गयी विधि द्वारा विहित की गयी है, या (ख) ऐसे व्यक्ति को खंड (7) के उपखंड (क) और उपखंड (ख) के अधीन संसद द्वारा बनाई गयी विधि के उपबंधों के अनुसार निरुद्ध नहीं किया जाता है । (5) निवारक निरोध का उपबंध करने वाली किसी विधि के अधीन किए गये आदेश के अनुसरण में जब किसी व्यक्ति को निरुद्ध किया जाता है तब आदेश करने वाला प्राधिकारी यथाशीघ्र उस व्यक्ति को यह संसूचित करेगा कि वह आदेश किन आधारों पर दिया गया है और उस आदेश के विरुद्ध अभ्यावेदन करने के लिए उसे यथाशीघ्र अवसर देगा । (6) खंड (5) की किसी बात से ऐसा आदेश, जो उस खंड में निर्दिष्ट है, करने वाले प्राधिकारी के लिए ऐसे तथ्यों को प्रकट करना आवश्यक नहीं होगा जिन्हें प्रकट करना ऐसा प्राधिकारी लोकहित के विरुद्ध समझता है । (7) संसद विधि द्वारा विहित कर सकेगी कि- (क) किन परिस्थितियों के अधीन और किस वर्ग या वर्गों के मामलों में किसी व्यक्ति को निवारक निरोध का उपबंध करने वाली किसी विधि के अधीन तीन मास से अधिक अवधि के लिए खंड (4) के उपखंड (क) के उपबंधों के अनुसार सलाहकार बोर्ड की राय प्राप्त किए बिना निरुद्ध किया जा सकेगा। (ख) किसी वर्ग या वर्गों के मामलों में किसी व्यक्ति को निवारक निरोध का उपबंध करने वाली किसी विधि के अधीन निरुद्ध किया जा सकेगा, और (ग) खंड (4) के उपखंड (क) के अधीन की जाने वाली जांच में सलाहकार बोर्ड द्वारा अनुसरण की जाने वाली प्रक्रिया क्या होगी ।
*“कल्कि अवतार” यानी पूरे ब्रह्मांड के मार्गदर्शक’ पैग़म्बर मुहम्मद साहब’ हैं : *पण्डित वेद प्रकाश* विशेष।कल्की अवतार और इस्लाम” भारत में छपने वाली किताब *”MUHAMMAD* IN THE *HINDU* SCRIPTURES जिसका हिन्दी अनुवाद “कल्की अवतार” के नाम से छापा गया इस किताब ने दुनिया भर में हल चल मचा दी है। इस किताब में बताया गया है कि हिन्दुओं की धार्मिक किताबों में जिस “कल्कि अवतार” यानी आखिरी अवतार का वर्णन है वह आखिरी पैगम्बर मुहम्मद S% अब्दुल्लाह हैं। इस किताब के लेखक “पण्डित वेद प्रकाश” ब्राह्मण हैं और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से संबंधित हैं। वह संस्कृत के प्रसिद्ध विद्वान हैं। इन्होंने अपनी इस शोtjथपत्र को मुल्क के आठ प्रसिद्ध विद्वान पन्डितों के सामने प्रस्तुत किया, जो अपने विषय के विद्वान हैं। इन पन्डितों ने किताब के गहन अध्ययन और छानबीन के बाद ये स्वीकार किया है कि किताब में वर्णन किये गये सारे सुबूत उचित और मान्य हैं। इन्होंने अपनी शोध का नाम “कल्कि अवतार” यानी पूरे ब्रह्मांड का मार्गदर्शक रखा है। हिन्दुओं की प्रमुख धार्मिक किताब में एक विशेष मार्गदर्शक का उल्लेख है जिसे “कल्कि अवतार” का नाम दिया गया है। अपनी इस बात को प्रमाणित करने के लिए पण्डित वेद प्रकाश ने हिन्दुओं की पवित्र धार्मिक किताब “वेद” मैं से कुछ बातें सबूतों के साथ पेश की हैं 1—-“वेद” किताब में लिखा है कि “कल्कि अवतार” भगवान का आखिरी अवतार होगा जो पूरी दुनिया को रास्ता दिखाएगा। 2—वेद में उपलब्ध तथ्यों के अनुसार “कल्कि अवतार” एक रेगिस्तानी इलाके में पैदा होंगे और ये अरब का इलाका है जिसे सउदी अरब कहा जाता है। 3—पवित्र किताब में लिखा है कि “कल्कि अवतार” के पिता का नाम “विष्णु भगत” और माता का नाम “सोमानब” होगा। संस्कृत भाषा में “विष्णु” इश्वर के अर्थ में इस्तेमाल होता है और “भगत” का अर्थ भक्त हैं। इसी तरह अरबी भाषा में “विष्णु भगत” का मतलब अल्लाह का बन्दा यानी “अब्दुल्लाह” है और “सोमानब” का मतलब अमन है जो कि अरबी भाषा में “आमना” होगा और मुहम्मद के पिता का नाम अब्दुल्लाह और माता का नाम आमना है। 4—वेद किताब में लिखा है कि कल्कि अवतार जैतून और खजूर का उपयोग करेगा। ये दोनों फल पैगम्बर मुहम्मद को बहुत पसंद थे। 5—-वो अपनी बात में सच्चा और करूणा से भरा हुआ होगा। मक्का में पैगम्बर मुहम्मद के लिए सच्चा और करूणामयी के शब्द इस्तेमाल किए जाते थे। 6—-वेद के मुताबिक “कल्कि अवतार” अपने सरजमीन के सुप्रसिद्ध खानदान में से होगा और यह भी पैगम्बर मुहम्मद के बारे में सच साबित होता है कि आप कुरैश के सुप्रसिद्ध कबीले में से थे जिसकी मक्का में बेहद इज्जत थी। 7—-हमारी किताब कहती है के भगवान “कल्कि अवतार” को अपने विशेष दूत के जरिए एक गुफा में पढ़ाएगा। इस मामले में ये भी सही है कि पैगम्बर मुहम्मद को एक विशेष दूत जिब्राईल के द्वारा हेरा नाम की गुफा मे पढाया। 8—-हमारी मान्यता के अनुसार भगवान “कल्कि अवतार” को एक तेज गति से चलने वाला घोड़ा देगा जिस पर सवार हो कर वह जमीन और सात आसमानों की सैर करेगा। पैगम्बर मुहम्मद ने “बुर्राक” नाम के घोडे पर आकाश का भ्रमण किया है। 9—-हमें विश्वास है कि भगवान “कल्कि अवतार” की बहुत मदद करेगा और उसे बहुत ताकत देगा— हम जानते हैं कि बदर की जंग मे अल्लाह ने पैगम्बर मुहम्मद की फरिश्ते भेजकर मदद फरमायीं। 10—-हमारी सारी धार्मिक खिताबों के मुताबिक “कल्कि अवतार” घुड़सवारी, तीरन्दाजी और तलवारबाजी में माहिर होगा। पण्डित वेद प्रकाश ने इस पर जो व्याख्यान किया है वो बहुत महत्वपूर्ण और ध्यान देने योग्य है वह लिखते हैं कि घोड़ों, तलवारों और नेजों का जमाना बहुत पहले गुजर चुका है। अब टैंक, तोप और मिजाइल जैसे हथियार इस्तेमाल में हैं लिहाज़ा अक्लमंदी नहीं है कि हम तलवारों, तीरों और बरछीयों से युक्त “कल्कि अवतार” का इन्तेजार करें। हकीकत ये है कि पवित्र किताबों में “कल्कि अवतार” के स्पष्ट संकेत पैगम्बर मुहम्मद के ही हैं। इससे तात्पर्य मुहम्मद हैं जो मक्का में पैदा हुए। ईश्वर सबको सही समझ दे।
Thursday, 5 January 2017
Monday, 2 January 2017
Sunday, 1 January 2017
Sweet memory: Tree plantation at Official Residence of Japan High commissioner. M.I.Patel Chairman Education Committee , Mayor of Mumbai Mr R.T.Kadam, Leader of the House Mr Pushpakant Mhatre and Municipal Commissioner Mr Janardhan Jadhav and other dignitaries seen in the picture. I NEVER KNEW THIS ABOUT JAPAN ... ?? Some very good and interesting points.. Read it till the end. 1 - Did you know that Japanese children clean their schools every day for a quarter of an hour with teachers which has led to the emergence of a Japanese generation who is modest and keen on cleanliness. 2 - Did you know that any Japanese citizen who has a dog must carry a special bags to pick up dog droppings. Hygiene and their eagerness to address cleanliness is part of Japanese ethics. 3 - Did you know that hygiene worker in Japan is called "health engineer" and can command salary of USD 5000 to 8000 per month, and a cleaner is subjected to written and oral tests!! 4 - Did you know that Japan does not have any natural resources, and they are exposed to hundreds of earthquakes a year, but it did not prevent her from becoming the fourth largest economy in the world. 5 - Did you know that Hiroshima returned to what it was, economically vibrant before the fall of the atomic bomb in just ten years. 6 - Did you know that Japan prevents the use of mobiles in trains and restaurants. 7 - Did you know that in Japan , students from the first to sixth primary years must learn ethics in dealing with people. 8 - Did you know that the Japanese, even though they are one of the richest people in the world, do not have servants and the parents are responsible for the house and children. 9 - Did you know that there is no examination from the first to the third primary level; because the goal of education is to instill concepts and character building, not just examination and indoctrination. - 10 - Did you know that if you go to a buffet restaurant in Japan you will notice people only eat as much as they need without any waste. No wasteful food. 11 - Did you know that the rate of delayed trains in Japan is about 7 seconds per year!! They appreciate the value of time, very punctual to minutes and seconds 12 -. Did you know that children brush their teeth after a meal at school; They maintain their health from an early age. 13 - Did you know that students take half an hour to finish their meals to ensure right digestion. When asked about this concern, they said: These students are the future of Japan
Subscribe to:
Posts (Atom)