Saturday, 31 December 2016
*आज है 2016 का आखिरी दिन* ☀धन्यवाद उन लोगों का जो मुझसे प्यार करते हैं क्योंकि उन्होंने मेरा दिल बड़ा कर दिया.. ☀धन्यवाद उन लोगों का जो मेरे लिए परेशान हुए..... और मुझे बताया कि दरअसल वो मेरा बहुत ख्याल रखते हैं.. ☀धन्यवाद उन लोगों का जिन्होंने मुझे अपना बना के छोड़ दिया और मुझे एहसास दिलाया कि दुनिया में हर चीज़ अंतिम नही होती.. ☀धन्यवाद् उन लोगों का जो मेरी ज़िन्दगी में शामिल हुए और बना दिया ऐसा जैसा मैंने सोचा भी नही था.. ☀धन्यवाद मेरे उन सभी दोस्तों का जो कल आज और कल सदा मेरे साथ थे, साथ हैं और हमेशा रहेंगे भी.. ☀धन्यवाद् Allah का जिन्होंने मुझे इन सभी हालातों का सामना करने की हिम्मत दी.. *अलविदा 2016* *स्वागत 2017*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment